वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जौनपुर में भव्य आयोजन

जिलाधिकारी ने कहा — यह गीत स्वतंत्रता की ज्वाला प्रज्वलित करने वाला राष्ट्रीय प्रतीक
जौनपुर। बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को जनपद में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार पूरे देश में यह महोत्सव 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में मनाया जाएगा।

मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ, जहाँ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। सभी ने लोक भवन लखनऊ से मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा और सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” का गायन किया।

कार्यक्रम में जनक कुमारी इंटर कॉलेज, किड्स वर्ल्ड स्कूल, टीडी कॉलेज, राज कॉलेज तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत के साथ आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है, जिसने देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना जागृत की। उन्होंने कहा कि इस गीत ने देश को औपनिवेशिक बेड़ियों से मुक्त होने का सामूहिक संकल्प दिया।

डीएम ने बताया कि जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों में वंदे मातरम् का नियमित गायन, वाद-विवाद, निबंध और गीत प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और अधिवक्ताओं द्वारा देशभक्ति रैली निकाली गई, जिसमें “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे गूंजते रहे।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा राजन, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा