एसपी जौनपुर ने किया सुजानगंज थाने का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई और जनसहज व्यवहार पर दिए सख्त निर्देश
जौनपुर -पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने आज थाना सुजानगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के कार्यालय अभिलेख, मालखाना, हवालात, आगन्तुक रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, बीट सूचना रजिस्टर, कम्प्यूटर कक्ष, मेस और बैरक की विस्तृत जांच की।
एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्य व्यवहार, अनुशासन और जनता से विनम्र व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानजनक और सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने लंबित विवेचनाओं एवं शिकायतों के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, थाने की साफ-सफाई और अभिलेखों के रखरखाव पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए।
एसपी ने पुलिसकर्मियों को अपने आचरण और कार्यशैली से पुलिस की सकारात्मक छवि जनता के बीच स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
Comments
Post a Comment