मतदाता सूची का प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S I R)शुरू , घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ: डॉ .दिनेश चंद्र
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेस वार्ता, बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे गणना प्रपत्र का वितरण और संग्रह
उन्होंने बताया कि बीएलओ अपने मतदेय स्थल के प्रत्येक मतदाता से संपर्क करेंगे और उन्हें गणना प्रपत्र (दो प्रतियों में) उपलब्ध कराएंगे। यह प्रपत्र आंशिक रूप से पहले से भरा होगा, जिसमें मतदाता का नाम, ईपीआईसी संख्या, भाग संख्या, फोटो एवं विधानसभा का विवरण दर्ज रहेगा। मतदाता से अद्यतन जानकारी लेकर उसका नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो भी चस्पा कराया जाएगा।
डा. दिनेश चंद्र ने बताया कि यदि किसी घर पर ताला या अनुपस्थिति पाई जाती है, तो बीएलओ गणना प्रपत्र को घर में स्लिप कर देंगे और तीन बार पुनः भ्रमण करेंगे।
उन्होंने कहा कि गृह भ्रमण के दौरान नए मतदाताओं के लिए प्रपत्र-6, नाम सुधार या स्थानांतरण हेतु प्रपत्र-8 और मृत, स्थानांतरित अथवा डुप्लीकेट मतदाताओं का भी चिन्हीकरण किया जाएगा।
मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए बीएलओ द्वारा भरे गए प्रपत्र BLO/ECI Net Mobile Application के माध्यम से अपलोड किए जाएंगे। साथ ही Book a Call with BLO सुविधा के माध्यम से मतदाता सीधे अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी पात्र नागरिक अपने नाम की स्थिति की जांच या नया नाम जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयबर चौहान और नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण की यह कार्यवाही 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर की जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार —
- 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2025 तक तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण,
- 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरने का कार्य,
- 09 दिसम्बर 2025 को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन,
- 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियों की अवधि,
- 07 फरवरी 2026 को अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment