सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह” का भव्य आयोजन 07 दिसंबर को, दिनेश टंडन ने की जनसहभागिता की अपील
जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से होगा आयोजन
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर एवं पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद जौनपुर श्री दिनेश टंडन ने जनपद के समस्त व्यापारिक संगठनों, समाजसेवियों, नागरिकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और सामाजिक सौहार्द, एकता एवं मानवता के इस महाअभियान को सफल बनाएं।
श्री टंडन ने कहा “यह आयोजन केवल विवाह नहीं, बल्कि समानता, सहयोग और स्वाभिमान का पर्व है। आइए, हाथ मिलाएं — ताकि कोई बेटी बिना बारात के न रहे।” समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में जोड़ना, जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना और सर्वधर्म समभाव की भावना को सशक्त बनाना है।
संपर्क हेतु:
विवाह योग्य युवक-युवतियों के अभिभावक या सहयोगी व्यक्ति नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं —
9839876192, 9335362019, 9415141094, 8887981482, 9838971714, 9918189888
निवेदक:
दिनेश टंडन
जिलाध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल, जौनपुर
(पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, जौनपुर)
Comments
Post a Comment