जौनपुर में कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुंची 3 हजार के पार 40 मरे
जौनपुर। कोरोना संक्रमण रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है इसके पीछे कारण क्या है यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। आज तक जिले में 3084 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। आज 17 अगस्त को भी 62 मरीज कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिले हैं। सरकारी आंकड़े बताते है कि अब तक 2587 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। जबकि 497 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पताल में चल रहा है। सबसे खतरनाक स्थिति यह है कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 40 लोगों की मौत हो चुकी है । हलांकि कि सरकारी तंत्र अब घर घर कोरोना परीक्षण शुरू कराया है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। लगातार अपील की जा रही है कि जिसे खांसी जुकाम बुखार की शिकायत है वह कोरोना की जांच जरूर कराये ताकि संक्रमण को रोका जा सके।