अब जिले के सभी गांवों में बनेगा पंचायत भवन




कोई गांव पंचायत बिना पंचायत भवन के नहीं रहेगा, जिन गांव पंचायतों में पंचायत भवन नहीं है सब में बनेगा पंचायत भवन 23 अगस्त  को होगा शुभारंभ
जौनपुर। जनपद में 1749 गांव पंचायत है।  950 में पहले से ही पंचायत भवन बने हैं। शासन के आदेश अनुसार 45 की स्वीकृति पहले से ही आ चुकी है। 754 गांव पंचायतों में जहां पंचायत भवन नहीं है वहां की भी स्वीकृति दे दी गई है ।इनमें 624 गांव पंचायतों में भूमि का चयन कर लिया गया इन सभी 624 गांव पंचायतों में एकसाथ 23august को पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जहां जगह कम है वहां 125 वर्ग मीटर का पंचायत भवन बनेगा इसकी लागत लगभग 17 लाख है जहां जगह ज्यादा मिल जा रही है वहां 145 वर्ग मीटर का बनेगा इसकी लागत ₹2100000  हैं। इसमें श्रम का अश मनरेगा से बहन किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया