Posts

Showing posts from May 18, 2022

तहसील थाना नगर पालिका का निरीक्षणःडीएम ने महिला अपराध पर त्वरित कार्रवाई का पुलिस को दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा लगातार तहसील थाना और नगर पालिका पंचायत के निरीक्षण अभियान के तहत आज तहसील केराकत के तहसील थाना और नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिनस्थ कर्मचारियो के कारगुजारियों एवं जन समस्याओ तथा महिला अपराध से जुड़े तमाम मामलो को देखा गया साथ ही अभिलेखो के रखरखाव से हर व्यवस्थाओ को बारीकी के साथ देखा गया। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, सब रजिस्टार कक्ष के विभिन्न पटलों का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने 05 साल से लंबित फाइलों को देखा और स्थलीय निरीक्षण कर मुकदमों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यालय में सभी फाइलें रजिस्टर्ड रहे, उन्होंने धारा 145 के फाइलों को देखा और निर्देश दिया कि इससे संबंधित रिपोर्ट लगाएं और जल्द से जल्द निस्तारित करे। चकबन्दी कार्यालय निरीक्षण के दौरान स्टांप रजिस्टर, डिमांड रजिस्टर और बड़े बकायेदारों की फाइलों को भी देखा और तहसीलदार को निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारो

28 मई को जुटेंगे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एलुमनाई

Image
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति कैम्प कार्यालय में पूर्वांचल एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें 28 मई को पूर्वांचल के पुरातन छात्रों का एक सम्मेलन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के पुरातन छात्र जो वर्तमान में देश विदेश में कार्यरत है उनके अनुभव और उनकी अपेक्षाओं को नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत कराने का निर्णय लिया गया।  इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि पुरातन छात्रों से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को सीखने को तो मिलेगा ही जब कभी किसी  साक्षात्कार में उनकी भेंट होगी तो अपने संस्था के प्रति उनका भाव जागृत होगा। इससे विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट की भी संभावना लगातार बढ़ेगी । एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो राजेश शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा कुलपति  के समक्ष रखा , महासचिव डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम को विस्तारपूर्वक चर्चा की। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ रसिकेश ने कुलसचिव महेंद्र कुमार से इस निमित्त सहयोग राशि  लेकर इसकी औपचारिक शुरुआत भी कर दी। कुलपति ने इस निमित्त निदेशकों/ सं

आज नहीं तो कल निकलेगा, हर मुश्किल का हल निकलेगा - प्रो आर एन सिंह

Image
जौनपुर। रामेश्वर सिंह शिशु विहार के परिसर में आयोजित कोशिश की मासिक काव्य गोष्ठी डा. पी सी विश्वकर्मा ने किया।जनार्दन अष्ठाना की वाणी वंदना के पश्चात प्रख्यात शायर अहमद निसार ने जब पढ़ा मैं फरिश्ता तो नहीं हो सकता/मेरे हिस्से में खता आई है/तो  श्रोताओं को संवेदित कर दिया। गिरीश  का मुक्तक अपनी कोशिश है कि बुझते चराग जल जाए/आशावाद का संदेश दे गया। प्रखर जी की कविता/गजलों में हो रवानी तो हर वक्त ईद है/ एकता का संदेश दे गई। प्रो आर. एन. सिंह ने /आज नही तो कल निकलेगा हर मुश्किल का हल निकलेगा/सुनाकर  मानवीय मूल्यों का आभास कराया। मुंबई से पधारे विनय शर्मा दीप ने अपने सवैया से मातृ भूमि की वंदना की। गोष्ठी में रामजीत मिश्र, आसिफ़ फरुखावावादी, संजय सागर, अमृत प्रकाश, सुशील दुबे, ओम् प्रकाश खरे, राजेश पांडे, फूल चंद भारती, रवींद्र शर्मा, कमल जी, आशुतोष पाल, आशिक जौनपुरी, समीर, उमेश मिश्र, शारदा दुबे, सी बी यादव , सोमेंद्र त्रिपाठी,शिव कुमार, रूपेश साथी ने काव्य पाठ से श्रोताओं को आह्लादित किया। मुख्य अतिथि दीप का कोशिश ने अंग वस्त्रम से सम्मान किया।संचालन अशोक मिश्र ने और आभार ज्ञा

राजस्थान औषधालय मुम्बई के आयुर्वेदिक डॉक्टर्स सम्मान समारोह में जिले के 70 चिकित्सक हुए

Image
  जौनपुर। राजस्थान औषधालय (आरएपीएल ग्रूप)मुम्बई द्वारा पूरे भारत भर में चलाये जा रहे डॉक्टर्स सम्मान समारोह के तहत जौनपुर जिला मुख्यालय के टीडी रोड़ स्थित औलेंडगंज के निजी होटल में देर रात डॉक्टर्स सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमे जौनपुर जिले के 70  आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सम्मानित किया  गया।  डॉक्टर्स सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. कमर अब्बास ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लाखों कोविड -19 के मरीजों की जिंदगी बचाई, कोरोना योद्धा आयुर्वेद के चिकित्सक हैं, अगर भारत में आयुर्वेदिक औषधियों तथा प्रणाली का प्रयोग नहीं किया जाता तो कोरोना को नियंत्रित करना मुश्किल  साबित होता है उन्होंने सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कोरोना से जंग जितवाने में मुख्य निभाई साथ ही उस समय हर घर में आयुर्वेदिक प्रणाली का उपयोग किया  गयाउसी को देखते हुए आरएपीएल गु्रप मुम्बई ने पूरे भारत भर के आयुर्वेदिक चिकित्सकों को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करने का निर्णय लेकर चिकित्सकों का मनोबल बढ़ान

सड़क सुरक्षा जागरूकता की बैठक में डीएम ने DIOS और BSA को दिये यह कड़े निर्देश

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने    जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 राजकुमार पण्डित एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल को निर्देश दिया कि 19 मई 2022 को होने वाले विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाए। विद्यालयों में प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी एवं उनका अनुपालन किये जाने की शपथ दिलाई जाए। 20 मई 2022 को विद्यालयों के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया जाए एवं अंतिम कार्य दिवस में विद्यालयों में अध्यापकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के मध्य सड़क सुरक्षा के संबंध में गोष्ठी का आयोजन तथा परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैण्डबिल का वितरण कराया जाए और विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाए। 21 मई 2022 को परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैण्डबिल एवं पोस्टर के माध्यम से प्रमुख चौराहों पर पैदल यात्रियों को एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट गाइड के विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूकता किया जाए। 23 मई को ऑनलाइन के माध्यम से विद्यालय में गठित रोड स

गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पालीटेक्निक चौराहे पर शराब के नशे में गोलियों की बौछार करने वाले दबंग युवक अब सलाखों के पीछे पहुंच गये है। खबर है कि बीते सोमवार की रात शराब के नशे में एक शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैलाई। दूसरे दिन ही पुलिस ने गोलीबारी करने वाले युवक सहित उसके  दो साथियों को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चलाई थीं, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मिली खबर के अनुसार पालीटेक्निक चौराहे पर अंग्रेजी शराब की लाइसेंसी दुकान है। सोमवार को करीब 9.30 बजे नशे की हालत में मौजूद तीन युवकों में से एक ने रिवाल्वर निकालकर  सड़क पर एक के बाद एक तीन गोलियां चला दीं। इससे कुछ देर के लिए दहशत और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसके बाद युवक साथियों के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। इसकी जानकारी होने पर सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी रोहित कुमार मिश्र ने मौके पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। चौकी प्रभारी व उनके हमराहियों ने ऐसा करने वालों को चिह्नित किया, फिर, शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कोपा गांव निवा

लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है विधान परिषद में कांग्रेस हो जायेगी शून्य

Image
उत्तर प्रदेश के संसदीय इतिहास में 6 जुलाई को कांग्रेस अपने सबसे खराब दौर में प्रवेश करेगी। 113 साल में पहली बार ऐसा होगा जब विधान परिषद में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व ही नहीं होगा। उसके एकमात्र सदस्य दीपक सिंह का उस दिन कार्यकाल समाप्त होगा। इस तरह से कांग्रेस के प्रमुख नेता रहे मोतीलाल नेहरू से प्रारंभ हुआ यह सिलसिला उनकी पांचवीं पीढ़ी के समय में खत्म हो रहा है। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थापना 5 जनवरी 1887 को हुई थी। तब इसके 9 सदस्य हुआ करते थे। 1909 में बनाए गए प्रावधानों के तहत सदस्य संख्या बढ़ाकर 46 कर दी गई, जिनमें गैर सरकारी सदस्यों की संख्या 26 रखी गई। इन सदस्यों में से 20 निर्वाचित और 6 मनोनीत होते थे। मोती लाल नेहरू ने 7 फरवरी 1909 को विधान परिषद की सदस्यता ली। उन्हें विधान परिषद में कांग्रेस का पहला सदस्य माना जाता है। हालांकि, 1920 में कांग्रेस की सरकार के साथ असहयोग की नीति के तहत उन्होंने सदस्यता त्याग दी थी। तब यूपी को संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था। आजादी के बाद 1989 तक विधान परिषद में नेता सदन कांग्रेस का ही रहा। इस अवधि में सिर्फ 19

17 हजार शिक्षको के लिए यूपी में सुपर टेट की होगी परीक्षा,देखे कैसे होगा आवेदन

Image
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल में छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाती है जिसके लिए प्रतिवर्ष है छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है जिसमें राज्य भर के सभी व्यक्ति आवेदन करते हैं यह परीक्षा राज्य स्तरीय होती है जिसमें केवल उत्तर प्रदेश राज्य के ही छात्र आवेदन कर सकते हैं। हर बार की तरह इस बार सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल में छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की 17000 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है जिसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उत्तर प्रदेश सुपर टीईटी के नाम से आयोजित की जा रही है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी जानकारी हम आपको इस पेज में देने वाले हैं | UP Super TET Notification 2022 – Overview कंडक्टिंग बॉडीउत्तर प्रदेश सरकारपरीक्षा का नामयूपी सुपर टीईटी 2022अधिसूचना दिनांकअप्रैल 2022सत्र 2022-23परीक्षा तिथिघोषित नहींकुल रिक्ति17000 पदपद का नाम: Fitterयूपी प्राथमिक शिक्षकआवेद