तहसील थाना नगर पालिका का निरीक्षणःडीएम ने महिला अपराध पर त्वरित कार्रवाई का पुलिस को दिया निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा लगातार तहसील थाना और नगर पालिका पंचायत के निरीक्षण अभियान के तहत आज तहसील केराकत के तहसील थाना और नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिनस्थ कर्मचारियो के कारगुजारियों एवं जन समस्याओ तथा महिला अपराध से जुड़े तमाम मामलो को देखा गया साथ ही अभिलेखो के रखरखाव से हर व्यवस्थाओ को बारीकी के साथ देखा गया। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, सब रजिस्टार कक्ष के विभिन्न पटलों का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने 05 साल से लंबित फाइलों को देखा और स्थलीय निरीक्षण कर मुकदमों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यालय में सभी फाइलें रजिस्टर्ड रहे, उन्होंने धारा 145 के फाइलों को देखा और निर्देश दिया कि इससे संबंधित रिपोर्ट लगाएं और जल्द से जल्द निस्तारित करे। चकबन्दी कार्यालय निरीक्षण के दौरान स्टांप रजिस्टर, डिमांड रजिस्टर और बड़े बकायेदारों की फाइलों को भी देखा और तहसीलदार को निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारो