Posts

Showing posts from March 22, 2023

देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की आधार शिला रखेगे पीएम मोदी, जानें क्या है तैयारियाँ

Image
24 मार्च 23 को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। तय हुआ है कि प्रधानमंत्री अब 28 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इससे पहले 29 विकास परियोजनाओं की सौगात दिलाने की तैयारी थी। जाल्हूपुर में बने पशु शवदाह को लोकार्पण की सूची से बाहर कर दिया गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री अब 1779.66 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 1592.49 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास व 187.17 करोड़ का लोकार्पण शामिल है। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि बारिश का पानी लोकार्पण व शिलान्यास स्थल तक न जाए, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। कार्यक्रम स्थल के पास मेड़बंदी कराई जा रही है। रोप-वे की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में देश की पहली पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया के बीच रोपवे का काम शुरू हो जाएगा। यह परियोजना 644.49 करोड़

सदर तहसील का निरीक्षण करते समय डीएम की भृकुटी तनी,फाइलो के रखरखाव को लेकर हुए नाराज

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा बुधवार को अचानक तहसील सदर पहुंच कर विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। अभिलेखागार भूलेख के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि बस्तों के रख-रखाव ठीक से करें। खतौनी कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा जानकारी ली गई कि प्रतिदिन कितनी खतौनी यहाँ से निकाली जा रही है और प्रतिदिन जमा की जाने वाली धनराशि के संबंध में जानकारी ली साथ ही निर्देश दिया कि जो भी पैसा जमा किया जाता है उसका रजिस्टर प्रतिदिन मेंटेन किया जाए। जिलाधिकारी ने इसके संबंध में निर्देश दिया कि नायब तहसीलदार मॉनिटरिंग करें। कार्यालय नजारत तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान रजिस्टर नंबर 04 का अवलोकन किया, पाया कि रजिस्टर अपडेट नहीं किया गया है इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। नायब नाजिर सदर सदानंद प्रजापति को सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। न्यायालय तहसीलदार के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियो का रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं पाया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला सपा का साथ देने वालो को प्रताड़ित कर रही है

Image
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी की भाजपा सरकार सपा का साथ देने वालों को प्रताड़ित कर रही है। आजम खां का परिवार इसलिए तकलीफ में है क्योंकि वो समाजवादी हैं। मुख्यमंत्री योगी बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था पर वो पूरा नहीं हुआ। नौजवानों को नौकरी नहीं दी। झूठ बोलने वालों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। सरकार पर्यावरण और वृक्षारोपण को लेकर झूठ बोल रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।  अमेठी के आरिफ ने सारस से मित्रता की। उसकी सेवा की। जब वह चोटिल था। सारस अब छीन लिया गया है क्योंकि मैं बधाई देने चला गया। क्या यही लोकतंत्र है? सरकार सारस छीन रही है तो मोर को दाना खिलाने वाले से मोर भी छीन लिया जाए।

एसडीएम और खण्ड विकास अधिकारी जल्द फैमली आई कार्ड जारी करायें- एडीएम वित्त

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराया है कि विशेष सचिव नियोजन विभाग, उ०प्र० शासन के द्वारा ’’फैमिली आई०डी० एक परिवार एक पहचान’’ योजना के क्रियान्वयन जनपद में किया जाना है, जिसमें फैमिली आई०डी० पोर्टल  https://familyid.up.gov.in के माध्यम से राशनकार्ड धारक व गैर राशनकार्ड धारक लाभार्थियों को 12 अंको को विशिष्ट पहचान फैमिली आई०डी० उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है, जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है, उन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आई०डी० है जो परिवार राशनकार्ड धारक नही है वो फैमिली आई०डी० पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर फैमिली आई०डी० प्राप्त कर सकते है, जिससे भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी। पत्र में योजना से सम्बन्धित जारीकर्ता/जाँचकर्ता अधिकारियों को प्रशिक्षित करने एवं ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उनकी यूजर आई०डी० व पासवर्ड सृजित किये जाने का भी उल्लेख किया गया है। तत्कम में 06 मार्च 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में आंनलाईन प्रशिक्षण ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प

यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के पदाधिकारीओ ने मूल्यांकन केंद्र की व्यवस्थाओ का देखा सच

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने जनपद इकाई के पदाधिकारियों के साथ मूल्यांकन के लिए बनाए गए मूल्यांकन केंद्र जनक कुमारी इंटर कॉलेज हुसैनाबाद, तिलकधारी इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज, राजा डीएमसीए इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा एवं सुविधाओं की जानकारी ली। कुछ मूल्यांकन केंद्रों (नगर पालिका इंटर कॉलेज) पर परीक्षकों की संख्या  अधिक और कमरे छोटे छोटे होने के कारण बैठने में असुविधा,स्वच्छ हवा तथा वाहनों के लिए पार्किंग की समस्या रही। प्रान्तीय अध्यक्ष से अधिकतर परीक्षकों ने पूर्व में किये गए मूल्यांकन का पारिश्रमिक नहीं मिलने की शिकायत की।परीक्षकों को आश्वस्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पारिश्रमिक डीआईओएस कार्यालय से भेजा जा चुका है। कुछ शेष परीक्षकों का भेजने की सूची तैयार कर ली गई है, 2022 की कुछ ग्रांट कम है मंगाकर शीघ्र उनके खाते में भेज दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष राजकेशर यादव ने कहा कि बी आर पी इंटर काल

नवरात्री के प्रथम दिन भोर से पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला धाम दर्शनार्थियों का मेला धाम के पास मंहगाई सातवें आसमान पर

Image
जौनपुर। वासंतिक नवरात्र के पावन तिथि के प्रथम दिवस पूर्वांचल की शक्ति पीठ स्थल चौकियां धाम में माता शीतला के दर्शन पूजन के लिए बुधवार की प्रातःकाल से दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी जो पूरे दिन चलती रही। हलांकि कि व्यवस्थाओ के संचालन हेतु पुलिस और स्थानीय पंडा पुजारी लगे हुए है लेकिन फिर भी भीड़ में दर्शनार्थियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी है। प्रातःकाल लगभग चार बजे भोर से मां का पट खुलने के साथ ही भक्त जन माता का जयकारा लगाते हुए दर्शन को आतुर नजर आये। मां शीतला धाम के दरबार में नवरात्री के प्रथम दिन लाखो श्रद्वालुओं ने मत्था टेका, यहां बता दे कि माता का यह दरबार पूर्वाचंल की आवाम के लिए प्रमुख आस्था का केन्द्र हैं। माता रानी के इस धाम से लोगो में अटूट आस्था हैं  लोग अपने बच्चो का मुण्डन संस्कार, शादी विवाह और अन्य शुभ कार्य की शुरूआत मां शीतला के दर्शन पूंजन के बाद ही करते हैं। जौनपुर मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां शीतला चैकियां के धाम में नवरात्री के पहले दिन मां के जयकारे के बीच लाखो दर्शनार्थियो ने दर्शन पूंजन किया। माता रानी की आराधना के लिए भोर में चार

आंधी और पानी ने जानें कैसे प्रभावित किया रेल यात्रा को, रोकवा दी ट्रेन

Image
जौनपुर। मंगलवार की रात करीब आठ बजे आंधी व बारिश के बीच कई स्थानों पर पेड़ गिरने का मामला सामने आया। इससे आवागमन प्रभावित हुआ। वाराणसी लखनऊ रेल मार्ग पर त्रिलोचन महादेव स्टेशन क्षेत्र में गेट संख्या एसी 26 के समीप ओएचई तार पर एक पेड़ गिर गया। जिससे तार टूट गया। ऐसी स्थिति में वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही मरुधर एक्सप्रेस को जलालपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इसी तरह पाटलिपुत्र एक्स्प्रेस को भी डाउन लाइन पर रोका गया। जलालपुर के स्टेशन अधीक्षक त्रिलोचन शिवशंकर यादव ने बताया कि तार टूटने की सूचना पर ट्रेनों को रोका गया।