Posts

Showing posts from August 24, 2024

ट्रेन की चपेट में आने से तीन व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

Image
जौनपुर। जनपद के थाना कोतवाली मड़ियाहूं  क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर गांव के पास बीती देर रात जफराबाद जंघई रेल प्रखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन अज्ञात व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि रात लगभग 12 बजे प्रयागराज से जौनपुर आ रही ट्रेन संख्या 04245 जब इब्राहिमपुर गांव के पास पहुंची थी उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक मडियाहू अनिल कुमार ने जानकारी दी है कि घटनास्थल से शराब की बोतल भी बरामद हुई हैं । रात 12 बजे के लगभग जीआरपी की सूचना पर मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीनों शवों का पहचान कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। हलांकि सीओ मड़ियाहूँ ने जारी अपने बयान में कहा है कि पूरे दिन आसपास के इलाको में शिनाख्त का प्रयास पुलिस ने किया लेकिन उनकी पहचान न होने पर लावारिस घोषित कर अग्रिम कार्यवाई की गई है।

राम रतन विश्वकर्मा बने आप के जिलाध्यक्ष

Image
  जौनपुर। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश अपने संगठन के विस्तार पर कार्य कर रही है इसी क्रम में राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने जौनपुर के जिलाध्यक्ष समेत जिला कार्यकारिणी को भंग कर रामरतन विश्वकर्मा ग्राम तियरी जौनपुर को नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके पूर्व रामरतन विश्वकर्मा काशी प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रयागराज के जिला प्रभारी के तौर पर पार्टी में कार्य कर रहे थे। पार्टी के इस निर्णय से जौनपुर के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सिंह व पवन तिवारी का आभार व्यक्त किया है कि जौनपुर में पिछड़े वर्ग के हाथ में नेतृत्व प्रदान किया है।

पुलिस भर्ती परीक्षा: जिले में 7431 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

Image
जौनपुर। जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा में जिले के सभी परीक्षा केन्द्रो पर  दोनो पालियों 7431 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है जबकि दोनो पालियों 20935 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक पहली पाली में 10402 और दूसरी पाली में 10533 परिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया है। यहां बता दे कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं पुलिस जन पूरे दिन भ्रमण रत रहते हुए व्यवस्था का संचालन करते नजर आये है। जिला प्रशासन की कमान खुद डीएम जौनपुर संभाल रहे थे तो पुलिस की कमान पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा संभाल रहे थे। कन्ट्रोल रूम के जरिए नकल विहीन परीक्षा कराया गया। कही भी जनपद में नकल की खबर नही मिली है। परीक्षा केन्द्रो पर सीसी टीवी कैमरे लगे हुए है। परीक्षा छूटने पर परिक्षार्थियों सहित आवाम को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबन्द नजर आयी है।हलांकि इसके बावजूद परीक्षा छूटने पर शहर में हर सड़क पर जाम की स्थित बन गयी थी।

एनएचआई घोटाला: जांच में पहले दिन लगभग दो करोड़ रूपये का घोटाला मिला, बैंक के ट्रांजेक्शन पर लगी रोक,जांच के बाद होगी विधिक कार्रवाई

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित एनएचआई कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और घोटाले की जांच में शुरुआती दौर की जांच के दौरान लगभग दो करोड़ रूपये का घोटाला होना पाया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए मुख्य विकास अधिकारी/ जांच अधिकारी  साई सीलम तेजा ने मीडिया को बताया कि घोटाला जांच प्रक्रिया के पहले दिन जनपद की तीन तहसील बदलापुर मड़ियाहूँ और मछलीशहर के एसडीएम और लेखपालो को बुलाकर जांच कराया गया जिसमें दो करोड़ तक के घोटाले की पुष्टि हुई है। सीडीओ ने बताया कि अभी तीन से चार दिन में जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी तरह की स्थिति स्पष्ट और साफ हो सकेंगी। बीते दिवस डीएम से हुई शिकायत पर जांच में  एनएचआई कार्यालय के बाबुओ और कर्मचारियों द्वारा जौनपुर- मिर्जापुर बाईपास और जौनपुर- बदलापुर बाईपास के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे में घोटाल और भ्रष्टाचार विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत से किया गया है। अभी शुरुआती जांच में 15 काश्तकारों के खाते में भेजे गए है। यहां बता दे कि इस मामले में विगत 22 अगस्त 24 को डीएम ने छापा मारकर एनएचआई का आफिस में छापेमारी कर उसे सीज कर दिया था अब जांच शुरू हो गई है।

महिला को अकेला पाकर छींटाकसी करने वाले आरोपी को हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार,अर्जी हुई खारिज

Image
हाईकोर्ट ने कहा कि घर जा रही युवती को दो युवकों ने छींटाकसी करते हुए, जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करना भयमुक्त समाज व गुड गवर्नेंस के सिद्धांत के खिलाफ है। युवती की चीख सुनकर उसके भाई व अन्य नहीं पहुंचे होते तो मानवता व समाज के लिए शर्मनाक घटना होती। न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने यह टिप्पणी करते हुए सफी उर्फ साबी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता 19 जुलाई 2024 को सुबह नौ बजे अपने घर आ रही थी। इस दौरान दो युवक साबी, ताबिश बाइक से आए और अभद्र टिप्पणियां करते हुए पीड़िता को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान उसका भाई मौके पर आ गया और शोर मचाया तो अन्य लोग इकट्ठा हो गए। किसी तरह पीड़िता को बचाया लिया और ताबिश को मौके पर ही पकड़ लिया गया। वहीं, याची साबी बाइक लेकर भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद 20 जुलाई को याची को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। याची ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए याची को जमानत देने से इन्कार कर दिया।

इन्दिरा गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में विमान हाईजैक करने वाले इस पूर्व विधायक का हुआ निधन

Image
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और द्वाबा विधानसभा क्षेत्र (अब बैरिया) से दो बार विधायक रहे डॉ. भोला पांडेय का लखनऊ स्थित आवास पर निधन हो गया। डॉ. भोला पांडेय ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में प्लेन हाईजैक कर लिया था। मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। इस घटना ने भोला को देश दुनिया में चर्चित कर दिया था। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवध विहारी चौबे ने बताया कि जनता पार्टी की सरकार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में 1978 में भोला पांडेय सहित एक अन्य व्यक्ति ने पालम हवाई अड्डे से इंडियन एयरलाइंस का विमान हाईजैक कर लिया था। इससे सरकार परेशान हो गई थी। दरअसल, डा. भोला पांडेय ने अपने हाथ में क्रिकेट की गेंद ली थी। इंडियन एयरलाइंस के विमान में सवार होने के बाद उन्होंने कहा था कि यह बम है। खिलौने को पिस्टल बताया और विमान को बम से उड़ाने की धमकी देकर पायलट को बंधक बना लिया था। सुरक्षा एजेंसियों ने पिस्टल और गेंद की जांच की, तब पता चला कि बम की अफवाह फैलाई गई। तत्कालीन मुख्यमंत्री रामनरेश यादव ने वाराणसी हवाई अड्डे पर डा. भोला पांड

साबरमती ट्रेन हादसा: ड्राइवर और गार्ड के बयान से फिर आया नया मोड़

Image
साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की जांच के लिए पुलिस की ओर से इंस्पेक्टर पनकी की अगुवाई में गठित एसआईटी ने शुक्रवार लोको पायलट एपी बुंदेला, असिस्टेंट लोको पायलट चेतराम मीना, गार्ड सुबोध तिवारी और पीडब्ल्यू आई मुकेश कुमार के बयान दर्ज किए। ड्राइवर एपी बुंदेला ने एसआईटी को बताया कि 30 मीटर दूर से ही पटरी पर कुछ बाधा (ऑब्सटेकल) दिखी थी। ट्रेन 90 की स्पीड में थी। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की तो पहिया और पटरी के बीच रगड़ होने की वजह से पटरी उखड़ गई और ट्रेन बेपटरी हो गई। गार्ड सुबोध तिवारी ने अपने बयान में कहा कि कानपुर सेंट्रल आने वाला था। यहां से स्टाफ बदलना था। अचानक एक तेज आवाज के साथ झटका लगा और कई कोच पटरी से उतर गए। जब बाहर झांका तो धूल ही धूल दिखाई दे रही थी।  रात होने की वजह से कुछ समझ नहीं आ रहा था। हैंड सेट से ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। वहीं पीडब्ल्यूआई मुकेश कुमार ने ट्रेन के पहिए और रेल के बीच के इंप्रेशन को लेकर बयान दिए। एनआईए ने जांच कर रिपोर्ट की ली गुरुवार से इस पूरे मामले की जांच में जुटी