चौपाल के जरिए राज्यमंत्री ने जाना सरकारी योजनाओं के प्रगति की हकीकत

जौनपुर। राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव द्वारा विकासखंड शाहगंज की ग्राम सभा हड़ही, तरसावां एवं आर्यनगर कला में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं की सुनवाई की गई तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानी। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले। प्रत्येक गरीब को आवास, शौचालय, रोजगार मिले तथा किसानों को किसान सम्मान निधि मिले।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीबों के जीवन मे बदलाव आये। राज्यमंत्री ने चौपाल में पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के कैंप लगाकर राशन कार्ड बनवाए जाएं, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं उनका वितरण कराया जाए, गांव में सर्वे कराकर आयुष्मान योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों की सूची एक हफ्ते के अंदर बनाकर उपलब्ध करायी जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आवास एवं शौचालय के नाम पर कोई भी पैसे की मांग करे तो उसकी सूचना तत्काल उन्हें उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देश द...