Posts

Showing posts from March 7, 2021

चौपाल के जरिए राज्यमंत्री ने जाना सरकारी योजनाओं के प्रगति की हकीकत

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव द्वारा विकासखंड शाहगंज की ग्राम सभा हड़ही, तरसावां एवं आर्यनगर कला में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं की सुनवाई की गई तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानी। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले। प्रत्येक गरीब को आवास, शौचालय, रोजगार मिले तथा किसानों को किसान सम्मान निधि मिले।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीबों के जीवन मे बदलाव आये। राज्यमंत्री ने चौपाल में पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के कैंप लगाकर राशन कार्ड बनवाए जाएं, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं उनका वितरण कराया जाए, गांव में सर्वे कराकर आयुष्मान योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों की सूची एक हफ्ते के अंदर बनाकर उपलब्ध करायी जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आवास एवं शौचालय के नाम पर कोई भी पैसे की मांग करे तो उसकी सूचना तत्काल उन्हें उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देश द

महिला सशक्तिकरण के तहत साक्षात्कार शिविर आयोजित

Image
संविधान में सबको समान अधिकार दिया गया है  महिलाओं की सुरक्षा के लिये प्रभावी प्रयास हो - जिला जज जौनपुर     जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला दिवस 08 मार्च को महिला पखवारा मनाये जाने के निर्देशानुसार 07 मार्च 2021 को महिला सशक्तीकरण व महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता तथा महिलाओं के हितार्थ कल्याणकारी कार्य को समर्पित किये जाने हेतु ’’बाबू बैजनाथ शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान छितौना जलालपुर जौनपुर’’ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर एम0 पी0 सिंह, द्वारा बताया गया कि भारतीय संविधान में उल्लिखित मानव अधिकारों से मनुष्य को नस्ल जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि किसी भी दूसरे कारक के आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता, सभी व्यक्तियों की गरिमा और अधिकारों के मामले में जन्मजात स्वतऩ्त्रता और समानता का अधिकर है, महिलाओं एवं बालिकाओं को लैंगिक शोषण और लैंगिक दुरूपयोग जैसे जघन्य अपराधों से सुरक्षा दिये जाने हेेतु प्रभावी रूप से कार्यवाही करने की आवश्यकता है तथा मध्यस्थता पर चर्चा करते हु

समाचार संकलन में गये पत्रकार पर दबंगो का हमला पत्रकार गम्भीर रूप से जख्मी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र में समाचार संकलन  करने गये पत्रकार पर दबंगो ने धारदार हथियार हमला कर जान लेने का प्रयास किया। इस वारदात में पत्रकार को गम्भीर चोटे आयी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर उन्हे खुटहन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी जहां उनकी हालत को गम्भीर देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  मिली जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के राउतपुर गांव में दो पक्षो के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। आज राजस्व कर्मचारियों द्वारा विवादित जमीन की पैमाईश की जा रही थी, इसी बीच खबर के सिलसिले में  पहुंचे पत्रकार संजीव सिंह पर एक पक्ष के लोगो ने हमला बोल दिया। पहले दबंगो ने पत्रकार की कैमरा छिना विरोध करने पर उनके ऊपर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। इस वारदात में पत्रकार बुरी तरह से जख्मी हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन ले गयी। हालत नाजुक देखते हुए संजीव सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पत्रकार के लिखित तहरीर पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास में जुट गयी है। 

स्त्री और पुरुष का आपसी सहयोग उत्कृष्ट संस्कृति के निर्माण का आधार - प्रो० निर्मला एस मौर्य कुलपति

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज के हिन्दी विभाग द्वारा "स्त्री-विमर्श और निराला साहित्य" विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में प्रो० निर्मला एस मौर्य ने कहा कि स्त्री-विमर्श में संस्कार, सौन्दर्य, संघर्ष तथा वेदना सभी समाहित होता है। निराला युगद्रष्टा कवि थे। उन्होंने अपने साहित्य में इसे प्रमुखता से स्थान ही नहीं दिया, अपितु स्त्रियों को समान अधिकार दिये जाने की जोरदार वकालत भी किया। बीज वक्तव्य में रीवा विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो० दिनेश कुशवाह ने निराला की पंक्तियों- देखते देखा मुझे तो एक बार, उस भवन की ओर देखा, छिन्न तार; देखकर कोई नहीं, देखा मुझे उस दृष्टि से जो मार खा रोई नहीं का उद्धरण देते हुए कहा कि स्त्री के बिना पुरुष के जीवन का कोई अर्थ नहीं रह जाता। हमारे जीवन की शुरुआत ही उनसे होती है। किन्तु सदियों से स्त्री की स्थिति क्या रही? इसका निराला की वह पंक्ति कि "मार खा रोई नहीं", स्पष्ट कर देती है।  मुख्य वक्ता हिन्दी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रो० लालसा यादव ने कहा कि निराला ने स्त्री की पराधीनता का मुख्य कारण आर्

मोदी जी के विचारधारा को सीधे जनता तक पहुंचाएं: रवि चाणक्य

Image
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक बने आई टी सेल के अध्यक्ष  जौनपुर नरेंद्र मोदी विचार मंच की  एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव  के अध्यक्षता में सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य व विशिष्ट अतिथि , राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सिंह उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य जी ने मिशन न्यू इण्डिया एवं भारत माता को परम वैभव पर ले जाने के संदर्भ में  विस्तार से चर्चा किया साथ ही उन्होंने सीमा पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था में लगे जांबाज जवानों का भी उत्साह वर्धन किया। पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी उन्होंने कहा कि मोदी विचार मंच का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने गांव में बूथ लेवल पर जानकारी एकत्रित करें और लोगों को मोदी जी के विचार से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनकी विचारधारा को जनता तक पहुंचाएं ।साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करें। तभी मोदी जी का सपना साकार हो सकता है। इसी कड़ी में सभा को प्रदेश अध्यक्ष काशी प्रांन्त प्रिय रंजन तिवारी , प्रदेश महामं

पंचायत चुनाव की तैयारी में भाजपा: पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव - सुब्रत पाठक

Image
जौनपुर। पंचायत चुनाव की रणनीति को आखिरी रूप देने के लिए भाजपा ने डाक बंगले पर आज जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में बैठक किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक उपस्थित रहे।बैठक में जिला पंचायत के चुनाव को लेकर जीत का रोडमैप तैयार किया गया पंचायत चुनाव की रणनीति को आखिरी रूप देते हुए जिला संचालन समिति की बैठक ली गयी।  बैठक में सुब्रत पाठक ने कहा कि पार्टी का मूल मंत्र पंचायत चुनाव की जीत है, कार्यकर्ताओं के बल पर जिले में जीत का इतिहास रचा जायेगा आगे अपने सम्बोधन में कहा कि जनसंपर्क अभियान चलाकर घर-घर दस्तक देते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का पत्रक पहुंचाया जायेगा। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव में असहयोग करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कठोर कार्रवाई होगी। ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर पार्टी और अधिकृत प्रत्याशी चुनाव में उतारेगी। पंचायत चुनाव संयोजक सुनील तिवारी ने बैठक का संचालन किये। इसके पहले रामदयागंज और टीडी पीजी कालेज के गेट पर प्रदेश महामंत्री औ

पीयू में महिला मुद्दों पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मनमोहा

Image
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर के आर्यभट्ट सभागार में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें  परिसर एवं महाविद्यालयों की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।  डॉ अख्तर हसन रिजवी की सिमरन चौधरी, अंजली सिंह व अन्य छात्राओं ने नाटक के माध्यम से प्रेरणादायक प्रस्तुति दी। मोहम्मद हसन की छात्राओं ने रेप की घटनाओं पर आधारित प्रेरणादायक समाज को झंकृत करने वाली प्रस्तुतिकरण दी।ओम प्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय आज़मगढ़ की छात्राओं के तांडव नृत्य ने भाव विभोर कर दिया। राज कालेज की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बलात्कार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अत्यंत मार्मिक प्रस्तुति दी। तिलकधारी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने फाग पर आधारित से मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। राजकीय पीजी कालेज मेहरवा की छात्राओं ने सामाजिक मुद्दों पर अपनी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी। हंडिया पी जी कॉलेज के शिवम पांडेय ने कविता पाठ किया। इसके अलावा अन्य प्रस्तुतियां भी हुई।सांस्कृतिक कार

नशेबाज पति ने अपने पत्नी को गोली क्योँ मारा, जाने पूरा मामला क्या है

Image
नशेबाज अपने नशा के लिए अपने जीवन साथी तक पर हमला कर देते हैं जी हां ऐसी ही एक घटना जनपद मऊ के थाना मधुबन क्षेत्र स्थित ग्राम हसनपुर में हुईं हैं। शनिवार की देर रात नशे में धुत पति ने पत्नी को गोली मार दी। सिर में गोली लगने से पत्नी लहूलुहान हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है।  पुलिस के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी विजय शंकर तिवारी दो दोस्तों के साथ अपने घर पर शराब पी रहा था। पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। पत्नी की बातों से नाराज होकर पति विजयशंकर ने घर मे रखे तमंचे से पत्नी आशा तिवारी पर फायर कर दिया। गोली पत्नी के सिर में लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। घटना के बाद पति और उसके दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए। गोली चलने कि आवाज सुनकर आस पास के सैकड़ों लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई। घायल मां को देख उसके बेटा और बेटी दहाड़े मारकर रोने

दीप चन्द राम को सपा में आने से पूर्वांचल में पार्टी हुईं मजबूत- लाल बहादुर यादव

Image
विश्वास है बहुजन मिशन को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरा करेंगे- दीप चन्द राम  जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण वाले दीपचंद्र राम का आज रविवार को नगर पालिका परिषद के मैदान में एक समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि दीपचंद्र राम को समाजवादी पार्टी में आने से समाजवादी पार्टी जौनपुर सहित पूर्वांचल में मजबूत होगी। आज जहां इन्होंने विभिन्न जिलों के काशीराम बहुजन दल के सभी पदाधिकारियों का समाजवादी पार्टी में विलय करने पर बहुत बधाई, वहीं समाजवादी पार्टी इन सभी का सम्मान हमेशा करने के लिए संकल्पित है। विश्वास है कि आने वाले चुनाव में यह सब मिलकर समाजवादी सरकार बनायेंगे। मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि दीपचन्द राम को समाजवादी पार्टी आने से बहुत मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि दीपचन्द राम का दल भले ही दूसरा रहा हो लेकिन उनकी सोच सदा समाजवादी विचारधारा की रही और वे सदा पिछड़े व दलित की आवाज उठाते रहते हैं। आपके विचार हमेशा दलित व पिछड़े वर्ग के आवाज उठाने क

आज 21वीं सदी के हर क्षेत्र में महिलायें लहरा रही है अपना परचम - प्रो निर्मला एस मौर्य कुलपति

Image
मिशन शक्ति द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह में कुलपति ने महिलाओं को किया सम्मानित  जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को  विविध क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य द्वारा सम्मानित किया गया. महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह मिशन शक्ति द्वारा आयोजित किया गया.समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो० निर्मला एस मौर्य ने कहा कि 21 वीं सदी के हर क्षेत्र में महिलाएं अपना परचम लहरा रही है. प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पुरुष की सफलता के पीछे महिला का हाथ होता है उसी तरह  महिला की सफलता के पीछे भी पुरुष का हाथ और साथ दोनों  होता है.  कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम महिलाओं को प्रोत्साहित और उत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है. सम्मान समारोह में आँगनबाड़ी, आशा, एएनएम, महिला पुलिस, गायत्री परिवार की महिलाओं समेत प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में ब

फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए जाने कैसे बन गया लेखाकार,अब चल रही है जांच

Image
जौनपुर। शिक्षा विभाग में लगातार भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़े का खेल सुनने और देखने को मिल रहा है। फिर भी न तो विभाग सतर्क है न ही फर्जीवाड़ा रूकने का नाम ही ले रहा है। ताजा मामला जनपद जौनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का सामने आया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत लेखाकार बने सुमित दूबे ने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए यह पद हांसिल कर जनपद जौनपुर में सेवा रत है।  यहाँ बतादे कि फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए सुमित दूबे ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में फर्जी ओ लेवल प्रमाण पत्र लगाकर लेखाकार की नौकरी झटक लिया और पहली पोस्टिंग जौनपुर में मिली। इसके बाद आयोग ने सुमित दूबे के प्रमाण पत्रों की जांच कराया तो फर्जीवाड़े की पोल खुल गयी। इसके बाद अब जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से सुमित दूबे को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सही जबाब न मिलने पर लेखाकार के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उनकी सेवा समाप्त की जा सकती है। ऐसा जिला विद्यालय निरीक्षक कहते हैं।  शिक्षा विभाग के फर्जीवाड़े के कई मामले न्यायालय में विचाराधीन है ।इसके बाद भी फर्जी वाड़ा रूकने का नाम नह

बीएचयू में सौ करोड़ से बनने जा रहा है जे पी स्टडीज सेंटर, छात्रों को मिलेगी ये सुविधायें

Image
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में निर्मित होने वाले जय प्रकाश नारायण सेंटर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। सौ करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे जेपी सेंटर के शिलान्यास की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान संकाय के पालिसी एंड प्लानिंग कमेटी की बैठक में सेंटर का प्रस्ताव पारित किया गया। सौ करोड़ रुपये में सेंटर की इमारत पर 19 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। अत्याधुनिक उपकरणों व सुविधाओं से लैस पांच क्लास रूम तैयार किए जाएंगे। इस पर करीब चार करोड़ 80 लाख खर्च होगा। तीन करोड़ रुपये से एक आडिटोरियम, एक करोड़ 19 लाख में कांफ्रेंस हाल, तीन करोड़ 84 लाख से सौ सीटों की  लाइब्रेरी, दो करोड़ 88 लाख से  शिक्षकों के 40 चैंबर और दस लाख का कंप्यूटर लैब बनाया जाएगा। भवन के उद्घाटन व भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है। जल्द ही शिलान्यास कराकर छह माह के भीतर भवन तैयार कर लिया जाएगा। जल्द ही संकाय द्वारा जेपी सेंटर के लिए निर्मित पाठ्यक्रम और इसके उद्देश्यों की घोषणा प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जाएगी। जयप्रकाश