बीएचयू में सौ करोड़ से बनने जा रहा है जे पी स्टडीज सेंटर, छात्रों को मिलेगी ये सुविधायें




काशी हिंदू विश्वविद्यालय में निर्मित होने वाले जय प्रकाश नारायण सेंटर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। सौ करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे जेपी सेंटर के शिलान्यास की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान संकाय के पालिसी एंड प्लानिंग कमेटी की बैठक में सेंटर का प्रस्ताव पारित किया गया। सौ करोड़ रुपये में सेंटर की इमारत पर 19 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। अत्याधुनिक उपकरणों व सुविधाओं से लैस पांच क्लास रूम तैयार किए जाएंगे। इस पर करीब चार करोड़ 80 लाख खर्च होगा। तीन करोड़ रुपये से एक आडिटोरियम, एक करोड़ 19 लाख में कांफ्रेंस हाल, तीन करोड़ 84 लाख से सौ सीटों की  लाइब्रेरी, दो करोड़ 88 लाख से  शिक्षकों के 40 चैंबर और दस लाख का कंप्यूटर लैब बनाया जाएगा।
भवन के उद्घाटन व भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है। जल्द ही शिलान्यास कराकर छह माह के भीतर भवन तैयार कर लिया जाएगा। जल्द ही संकाय द्वारा जेपी सेंटर के लिए निर्मित पाठ्यक्रम और इसके उद्देश्यों की घोषणा प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जाएगी।
जयप्रकाश नारायण फार स्टडीज आफ एक्सीलेंस एंड ह्यूमिनिटी की स्थापना पर केंद्र सरकार का रुख सकारात्मक है। प्रो. कौशल किशोर मिश्र के अनुसार सेंटर के लिए परिसर में जमीन खोजी जा रही है। जमीन का निर्धारण करने के बाद पीएमओ को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल