Posts

Showing posts from November 28, 2023

कोहरा और मौसम को लेकर मौसम विज्ञानियों ने जारी किया यह अलर्ट

Image
यूपी का मौसम तेजी से बदल रहा है। मंगलवार के दिन की शुरूआत जहां कोहरे से हुई तो दिन चढ़ने के साथ धूप भी निकली। कोहरे का यह असर कमोवेश पूरे यूपी में देखने को मिला। सर्दियों के मौसमी उतार-चढ़ाव तेजी से शुरू हो चुके हैं। मंगलवार को सीजन का पहला घना कोहरा प्रदेश में छाया रहा। पूर्वांचल सहित यूपी के मध्य भाग में तो दृश्यता 20 मीटर तक ही आंकी गयी। वहीं प्रदेश के कुछ जनपदो में 50 मीटर तक रही दृश्यता। मौसम विभाग ऐसे ही हाल एक दो दिन तक बने रहने के आसार जता रहा है। साथ ही दो दिसंबर से प्रदेश में बारिश के भी आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक,29 नवंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बारिश के अनुकूल सिस्टम बनाएगी। इसके चलते अरब सागर से आ रही नमी का प्रभाव दो दिसंबर तक बना रहेगा।  इसके साथ ही पुरवा हवा चलने के कारण दो दिसंबर तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। प्रदेश के पश्चिमी भाग में 30 नवंबर तक और दक्षिण उत्तर प्रदेश में दो दिसंबर तक बूंदाबांदी के साथ ही छिटपुट बारिश हो सकती है। आगामी एक दो दिन तक प्रदेश के कई

संविधान दिवस महोत्सव में संवैधानिक मूल्यों पर चलने तथा पालन करने और उसे बचाने का संकल्प

Image
महाराजगंज (जौनपुर)। संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम लमहन, विकास खंड महाराजगंज, जनपद जौनपुर में एक दिवसीय संविधान महोत्सव / संविधान जागरूकता का आयोजन सौहार्द मंच जौनपुर व सागर सोसायटी तथा बुद्धिस्ट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संविधान के उद्देशिका और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित किया गया , तत्पश्चात दलित चेतना मंच के साथियों द्वारा "दे दिया है भीम जी ने प्यारा संविधान" जैसे संवैधानिक गीतों से समा बाधा फिर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापगढ़ से आए तरुण चेतना संस्थान के निदेशक नसीम अंसारी जी ने बताया की भारत का संविधान एक ऐसा अच्छा और सुंदर संविधान है जो हमे समता स्वतंत्रता न्याय और बंधुता की बात करता है , हमारा संविधान , देश और राष्ट्र की एकता और अखंडता की बात करता है , हमारा संविधान एक ऐसा आक्सीजन है जिसके बिना एक सेकेंड भी नहीं जिया जा सकता , यदि यह आक्सीजन रूपी अनमोल संविधान किन्ही कारणों से बंद हुआ तो समझो उसी दिन हमारे जीवन का अंतिम क्षण हो जाएगा , बिना इसे अंगीकृत व आत्मार्प

चिकित्सक ने परिजनो को मृत बच्चा पैदा होने की सूचना देकर,बच्चे को बेच दिया, शिकायत पर खुली पोल,डॉक्टर गया जेल

Image
पुलिस ने अस्पताल से बच्चा बेचने का बड़ा खुलासा करते हुए प्राइवेट अस्पताल संचालको की व्यवस्था को सवालो के कटघरे खड़ा कर दिया है। जी हाँ पुलिस खुलासे के मुताबिक मिशन हॉस्पिटल में प्रसूता के बच्चे को सिद्वार्थनगर के बढ़नी में बेचने का खुलासा हुआ है। प्रसूता की शिकायत पर पुलिस ने हॉस्पिटल के संचालक व आपरेशन करने वाले चिकित्सक को गिरफ्तार कर बढ़नी में एक सभासद के घर से बच्चे को भी बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के अनुसार मामले में आगे भी जांच कराई जा रही है। खबर है कि मिशन अस्पताल एवं जच्चा बच्चा सर्जिकल केंद्र जूड़ी कुइया पचपेड़वा में गौरा चौराहा थाने के झाउवआ गांव की पुष्पा देवी का इलाज एक माह पहले से हो रहा था। प्रसूता को दर्द होने के कारण चिकित्सक डॉ. अकरम जमाल ने आपरेशन करने की बात कही। 29 अक्तूबर को आपरेशन के बाद चिकित्सकों ने उसके घर वालों से कहा कि बच्चा मर चुका है। प्रसूता को जब इसकी जानकारी हुई तो वह सदमें में चली गई लेकिन बाद में उसका मन नहीं माना। पुष्पा देवी कहती हैं कि उन्होंने घर वालों से भी कई बार कहा कि उसका बच्चा जिंदा है। बीते 26 नवंबर को उसने थाने मे

पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी हड़ताल हेतु सहमति पत्र जनमत संग्रह का आयोजन

Image
चरणबद्ध आन्दोलन के अन्तिम चरण की सफलता के लिए कर्मचारी शिक्षक संगठनो द्वारा बनाई गयी रणनीति जौनपुर। केंद्र,राज्य कर्मचारी, शिक्षक एवं रेलवे कर्मचारी संगठनो द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच का राष्ट्रीय स्तर पर गठन कर विगत कई माह से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमे जिला स्तर पर मशाल जुलूस,धरना प्रदर्शन,गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत रख कर माo प्रधानमंत्री एवं माo मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषण,लखनऊ एवं दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन सहित अनेकों आंदोलन किए गए किन्तु सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से क्षुब्ध हो कर "पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच" के बैनर तले माह जनवरी में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी शुरू कर दिया है।जिसके तहत रेल कर्मचारी संगठनों एवम राज्य कर्मचारी शिक्षक संगठनो ने हड़ताल शुरू करने से पूर्व कर्मचारियों शिक्षको से लिखित सहमति पत्र जनमत संग्रह प्रारंभ करने का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर  प्रारंभ कर उक्त सहमति पत्र को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय कार्यालय लखनऊ में 01 दिसंबर 2023 को मीडिया के सामने प्रस्

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियानः 14 विकास खण्डों के 28 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम

Image
जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड सिकरारा के ग्राम पंचायत गोनापुर, चांदपुर, धर्मापुर की ग्राम पंचायत सोनारी, विशुनपुर बशवत, सिरकोनी के सुल्तानपुर प्रथम, जगदीशपुर केराकत के सोहनी और अकबरपुर, डोभी के ग्राम पंचायत धनरखा और महापुर, मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत विजयीपुर और बेलाव, शाहगंज के मानीकला और बंरगी, सुईथाकला की ग्राम पंचायत जुनेदपुर और देनुआ, बदलापुर की ग्राम पंचायत शाहपुर शानी और घनश्यामपुर, महाराजगंज के डोमपुर और कठार, मछलीशहर के भरहूपुर, सराययुसफ, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत देवीहिम्मतपुर, मड़वा दोदक, रामनगर की ग्राम पंचायत सरौना और जोगपुर, बरसठी के ग्राम पंचायत चकनारायनपुर, भवरास में दो-दो ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   विकास खंडो के उपरोक्त ग्राम पंचायतो में भूमि रिकार्ड का शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओ0डी0एफ0 प्लस स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति पर बल दिया गया। स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, एनीमिया) में लगभग 4925 लोगो का जांच की गयी जिसमें 3574 टी.बी. की जांच और 360 सिकल सेल एनीमिया की जांच की गयी, पीएम उज्ज्वला 174 व्यक्त

परिषदीय विद्यालयो का निरीक्षण बीएसए ने की कार्रवाई:एक शिक्षक निलम्बित,कई प्रधानाचार्यो से मांगा स्पष्टीकरण,वेतन भी अवरुद्ध

Image
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखण्ड मुफ्तीगंज व केराकत के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी।  कम्पोजिट विद्यालय भदेवरा वि0क्षे0 मुफ्तीगंज  निरीक्षण के दौरान  बी0एस0ए0 डा0 गोरखनाथ पटेल विद्यालय की प्रातः कालीन सभा मे सम्मिलित हुए तथा सभा मे उपस्थित छात्रों से सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत भारत देश के विभिन्न राज्यों एवं राजधानियों का नाम पूछा गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक जाफर अब्बास, दुर्गेश मौर्य पूर्वान्ह 09ः10 व सहायक अध्यापक अभिजीत कुण्डू, अनुदेशक सचिन राजभर व रामनारायण यादव  निरीक्षण के दौरान पूर्वान्ह 09ः20 पर विद्यालय मे उपस्थित हुए। उक्त अध्यापकों द्वारा शासन द्वारा निर्गत टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का अनुपालन न किये जाने के कारण बी0एस0ए0 डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय प

प्राचार्य की निगरानी में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाऐं मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में शुरू

Image
मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में प्रथम पाली में शिक्षाशास्त्र विषय की सेमेस्टर परीक्षा करायी गई जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार परीक्षा से पूर्व मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में परीक्षा समिति की बैठक हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान की अध्यक्षता में समिति ने तय किया कि सेमेस्टर परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होगी। सेमेस्टर परीक्षा का समय घटाकर दो-दो घंटे किया गया। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में बीए शिक्षाशास्त्र विषय की परीक्षा प्रथम पाली में सम्पन्न हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने कहा कि बीए/बीएससी और बीकॉम की अर्धवार्षिक परीक्षा की शुरूआत कर दी गई है।परीक्षा में उड़ाका दल सक्रिय रहा एवं प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने भी परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि आज हमारे कॉलेज में बीए शिक्षाशास्त्र की परीक्षा प्रथम पाली में समस्त प्राध्यापकों की देख-रेख में सुचारू रूप से संम्पन्न कराई गई। परीक्षा में डॉ शहनवाज खान,डॉ के के सिंह, डॉ नीलेश सिंह, डॉ ज्योत्स्ना सिंह, डॉ शाहिदा परवीन,डॉ राशिद,डॉ यूपी सिंह आदि समस्त प्राध्यापकों की

विधानमंडल का सत्र शुरू: सपाईयों ने नयी नियमावली का किया विरोध, काले वस्त्र पहन कर पहुंचे सदन के अन्दर

Image
यूपी विधानमंडल का चार दिवसीय सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के दिवंगत नेता आशुतोष टंडन को श्रद्घांजलि दी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनके निधन से हम सभी दुखी हैं। हम उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित करते हैं।  सत्र में सत्ता पक्ष ने विपक्ष को हर मुद्दे पर जवाब देने की रणनीति बनाई है तो विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। सत्र प्रारंभ होने से पहले लोकभवन में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और सकारात्मक चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों का तथ्यात्मक जवाब दें। बैठक में भाजपा के सहयोगी दलों के विधायक भी मौजूद रहे। निर्देश दिया गया है कि विधानसभा सत्र में मोबाइल बाहर रख दिया गया है अतः टीवी से ही अपडेट लेने का कष्ट करें। विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के साथ शुरू हो रहा है। सपा विधायकों ने इसका विरोध किया है और सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे। इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष