ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन
स्थान : जगन्नाथ मंदिर हॉल, रसमंडल, जौनपुर आयोजक : ISD इंस्टिट्यूट फॉर सोशल डेमोक्रेसी दिल्ली सहायक संस्था: आज़ाद शिक्षा केंद्र, जौनपुर उपस्थित लोग : 130 लोग जौनपुर में आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम ने एकता, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन ISD इंस्टिट्यूट फॉर सोशल डेमोक्रेसी दिल्ली दिल्ली द्वारा किया गया था, जिसमें आज़ाद शिक्षा केंद्र, जौनपुर ने सहायक संस्था के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का स्थान जगन्नाथ मंदिर हॉल, रसमंडल, जौनपुर था, और इसमें लगभग 130 लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनजू शास्त्री ने की,...