मानवता हुई शर्मसार!!..अस्पताल में हुई महिला की मौत,तो वार्ड ब्वॉय ने चोरी से महिला के पहने हुए सोने का निकाला कुंडल सीसीटीवी में कैद हुई घटना।



यूपी के शामली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, हादसे का शिकार हुई विवाहिता की मौत के बाद उसके शव से वार्ड ब्वॉय ने सोने के कुंडल निकाल लिए !!

शव से कुंडल गायब देख परिजनों ने सीएमएस से शिकायत की। इस पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गई तो वार्ड ब्वॉय चोरी करता नजर आया। घटना के बाद आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। सीएमएस ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है !!

बाबरी क्षेत्र के गांव हीरनवाड़ा निवासी 26 वर्षीय श्वेता पत्नी सचिन कुमार की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। विवाहिता के शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले जाया गया। सूचना पर पहुंची बाबरी थाने की महिला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले चोट और गहनों की जांच कर रही थी। शव से कुंडल नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस पर ही कुंडल गायब करने का आरोप लग गया !!

इसके बाद इमरजेंसी कमरे की जांच कराते हुए साफ सफाई कराई गई। तभी वार्ड ब्वॉय विजय ने एक कान का कुंडल जमीन पर पड़े होने की बात करते हुए पुलिस को कुंडल सौंप दिया। पुलिस और परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने सीएमएस डॉ. किशोर आहुजा से सीसीटीवी कैमरों की जांच कराने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*