यूपी बोर्ड ने 2025 की परिक्षा के लिए शुरू कर दिया केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया, जानिए कब तक देना होगा आवेदन
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानाचार्यों से परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए 25 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। उसके बाद इसकी अन्य प्रक्रिया होगी। केंद्र निर्धारण का काम 28 नवंबर तक पूरा करना होगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी 2025 में कराई जा सकती है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुचितापूर्ण और नकल विहीन कराना यूपी बोर्ड के लिए चुनाैती है। पिछले वर्ष केंद्र निर्धारण में हर स्तर पर सतर्कता बरती गई थी। इसलिए परीक्षा के दाैरान नकल के मामले कम आए। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयों में केंद्र बनाए जाने हैं, उनके प्रधानाचार्यों से 25 सितंबर तक वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर आवेदन मांगा गया है। वह विद्यालय के भाैतिक संसाधन का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। केंद्र निर्धारण की जांच के लिए जिलाधिकारी की ओर से तहसील स्तरीय समिति बनाई गई है। वह समिति 30 सितंबर विद्यालय का जियो लोकेशन अपलोड करेगी। उसके बाद 15 अक्तूबर तक विद्यालयों का भाैतिक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन की रिपोर्ट वेबसाइट पर 20 अक्तूबर तक अपल