Posts

Showing posts from July 27, 2022

हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब बताये जाति स्कूटनिंग कमेटियां क्या काम कर रही है

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश के प्रमुख सचिव समाज कल्याण को निर्देश दिया है कि वह प्रदेश के सभी जिलों में गठित जिला स्तरीय जाति स्क्रूटनी कमेटियों द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दें। बताएं कि कमेटियों ने कितने मामलों का निस्तारण किया।  गाजीपुर की नागरिक सेवा समिति दिलदारनगर की प्रबंध समिति व अन्य की तरफ  से दाखिल जनहित याचिका पर मामले की सुनवाई मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ कर रही थी। मामले की अगली सुनवाई छह सितंबर को होगी। कोर्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार कोर्ट को यह अवगत कराए कि प्रत्येक जिलों में गठित जिला स्तरीय जाति स्क्रूटनी कमेटियां क्या काम कर रही हैं और कितने जाति से संबंधित गलत प्रमाणपत्रों का उनके द्वारा निस्तारण किया गया है। कोर्ट ने सभी जिलों से जाति संबंधी शिकायतों व उसके निस्तारण की सूची कोर्ट को मुहैया कराने का निर्देश दिया है। याचिका में कहा गया था कि समाज कल्याण विभाग के उप सचिव राकेश कुमार सचान द्वारा 27 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी गाजीपुर को भेजे गए पत्र के बावजूद डीएम

वर्षात ने सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खोली पोल,जमीन में धंस रहा जज कालोनी का मार्ग

Image
  जौनपुर। जनपद में सीवर लाइन के बाद बनायी गयी सड़को के गुणवत्ता की पोल अब पहली वर्षात के साथ खुलने लगी है। सड़क जमीन में धंसने के साथ ही जर्जरावस्था को प्राप्त हो रही है। इसका जीता जागता उदाहरण जनपद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास यानी जज कालोनी को जाने वाला मार्ग है जो निर्माण के महज छ माह के अन्दर गढ्ढे में तब्दील होते हुए जर्जर नजर आने लगा है। बतादे कि शहर के अन्दर सीवर लाइन बनाने के लिए सड़क के मध्य गहरे नाले खोद कर मात्र डेढ़ दो फिट ब्यास की पाईपे डाल दी गयी है जो वर्षात के जल निकासी के लिए पर्याप्त नहीं है। सड़क खोदने के बाद सम्बन्धित कारदायी संस्था ने सड़क को बनाने का काम किया है।इसी क्रम जज कालोनी की सड़क जिस पर जिले की पूरी न्याया पालिका चलती है को बनाया गया।वर्षात के समय पहली तेज वर्षात में कारदायी संस्था के कार्य के गुणवत्ता की पोल खुल गयी है।  पांच सौ मीटर लम्बी इस सड़क पर इस समय सैकड़ो गड्ढे बन गये है सड़क जगह जगह पर धंसने लगी है। जर्जर होते इस मार्ग से अब जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित सभी बड़े वाहनो से चलने वालो का आवगमन बन्द हो गया ह

बेरोजगारो के लिए अच्छी खबर 28 जुलाई को वृहद रोजगार मेला‘ सेवायोजन परिसर में

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश के क्रम में मिशन रोजगार के अन्तर्गत 28 जुलाई 2022 को प्रातः 10ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के द्वारा ‘वृहद रोजगार मेला‘ का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर (निकट नारायण नर्सिंग होम रासमण्डल होटल रिवर ब्यू के सामने) जौनपुर में किया गया है, जिसमें 10 से अधिक कम्पनियों प्रतिभाग करेंगी जिनके द्वारा 300 से अधिक पदों पर भर्ती की जायेंगी। निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियॉं मल्टी ब्राण्ड सल्युशन प्रा0लि0, ब्राइटफ्यूचर आग्रेनिक हर्बल प्रा0लि0, एक्स जेंट एक्वा प्रा0लि0, डिजिटल इण्डिया प्रा0लि0 आदि के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड,कम्प्यूटर आपरेटर, एज्यूकेटिव, ब्लाक आफिसर पदों पर अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण को साक्षात्कार के माध्यम से योग्यतानुसार विभिन्न पदों पर चयन करेंगी।  जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी पूफ्र लाना होगा उन्होंने बताया कि उत्तर

मिसाइल मैन कलाम देश के लिए जीवन पर्यन्त रहे समर्पित - प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान

Image
जौनपुर- मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रांगण में मिसाइल मैन,पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा कि आप सब  जिंदगी में कलाम को प्रेरणा स्रोत बनाएं उनके कार्यों को हमेशा याद रखें क्योंकि उनका जीवन संघर्षों का जीवन रहा है और वह हमेशा देश के लिए समर्पित रहे इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ शाहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ के के सिंह डॉ जीवन यादव डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ अजय विक्रम,डॉ नीलेश सिंह ,डॉ ममता सिंह,डॉ ज्योत्सना सिंह ,प्रवीण यादव ,अहमद अब्बास खान मौजूद रहे एवं अनेकों छात्र-छात्राएं ने स्मृति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी  बीटीसी के छात्र छात्राओं ने पौधा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

ईडी का दुरुपयोग बन्द करे सरकार- फैसल हसन तबरेज

Image
जौनपुर। सरकार द्वारा ईडी के दुरूपयोग के विरोध में सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी समेत सभी सांसदों और कार्यकर्ताओ को हिरासत में लिए जाने के विरोध में जौनपुर जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन दिया । इस अवसर पर फैसल ने कहा कि सरकार षड़यंत्र के तहत विपक्ष के सांसदों का निलंबन कर रही है ताकि आगामी संसद के सत्र में महगाई बेरोजगारी समेत जनहित के मुद्दों पर बहस न हो सके। भाजपा सरकार अमानवीय तरीके से हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी को ई डी के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है । यहाँ तक कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को सड़को पर प्रदर्शन करने और विरोध दर्ज करने पर पुलिस द्वारा मारा पीटा जाता है और जेलों में बिना किसी अपराध के ठूस दिया जाता है! इस अवसर पर धर्मेन्द्र निषाद प्रदेश महासचिव, सुरेन्द्र सिंह बाबा, राकेश उपाध्याय,  महमूद अन्सारी, राज कुमार निषाद, अनिल सोनकर, अबुज

इंटरनेशनल रिसर्च अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजे गए डॉ. दीपक,कुलपति सहित शिक्षको ने दी बधाई

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान के गणित विभाग में नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० दीपक कुमार मौर्य को उनके द्वारा किये गए शोध कार्यों का ‘व्यावसायिक उन्नति सतत शिक्षा केंद्र’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर अवलोकन करने के परिणामस्वरूप  “इंटरनेशनल रिसर्च अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड” प्रदान किया गया। डॉ. मौर्य को यह अवार्ड 'विश्व युवा कौशल दिवस' के उपलक्ष्य में "भविष्य के लिए युवा कौशल को बदलना" विषयक पर आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदान किया गया। पूरब के ऑक्सफोर्ड के नाम से जाने वाले विश्वविख्यात ‘इलाहाबाद विश्वविद्यालय’ में कार्यरत गणित के प्रोफेसर डॉ. सत्य देव के मार्गदर्शन में दीपक ने डॉ. की उपाधि अर्जित की थी। बता दें कि डॉ० दीपक मौर्य को पूर्व में इंटरनेशनल मल्टीडिससीप्लीनरी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा "नेशनल अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड'  से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके बाद दीपक ने अमेरिकी वैज्ञानिक प्रो. आश्विन वैद्य एवं प्रो. दिगंत भूषण दास, रूस के वैज्ञानिको प्रो. अनातोली फिलिप्पॉव और प्रो

भुगतान को लेकर पीडब्लूडी के ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन,जानें क्यों जहर खाने की दी धमकी

Image
जौनपुर। लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारो का भुगतान न होने पर आर्थिक संकट की मार झेल रहे पीडब्लूडी के ठेकेदार ने वेल्फेयर एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के बैनर तले जम कर प्रदर्शन किया और अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन भेजा कि अगर एक सप्ताह में ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया तो मजबूर होकर प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड सहित अधीक्षण अभियन्ता कार्यालयो में ताला बन्द कर दिया जायेगा। ज्ञापन पत्र में आरोप है कि मार्च से अब तक ठेकेदारो को भुगतान न मिलने के कारण ठेकेदारो के घरेलू आर्थिक स्थिति जर्जर हो गयी है।अब ठेकेदार जहर तक खाने को मजबूर हो गये है।यह भी कहा गया कि मार्च 22 से अभी तक सीसीएल नहीं आया है यह सरकार और विभाग की घोर लापरवाही का द्योतक माना जायेगा। प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने किया तथा मुख्य रूप से नगीना यादव, ओमकार,घनश्याम सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह,राम कृष्ण यादव, श्याम बहादुर यादव, कमलेश राय आदि ठेकेदार गण प्रदर्शन में भाग लिये। 

पीडब्लूडी में स्थानान्तरित 59 अभियंताओ का ट्रांसफर होगा रद्द कईयों पर गिरेगी गाज

Image
पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरण नीति के खिलाफ जाकर किए गए 59 अभियंताओं के ट्रांसफर रद्द होंगे। वहीं, अभियंताओं के ट्रांसफर में एक के बाद एक मनमानी सामने आ रही है। 10 वर्षों से अधिक समय से जमे इंजीनियरों को छोड़ दिया गया, जबकि कुछ महीने पहले ही तैनाती पाए इंजीनियरों को फिर दूसरी जगह भेज दिया गया। मुख्यालय से संबद्धता में भी खेल सामने आ रहा है। इसलिए कई और अधिकारियों पर गाज गिरना भी तय माना जा रहा है। पहले शासन की उच्चस्तरीय कमेटी की जांच और अब समीक्षा के दौरान भी बड़ी खामियां सामने आ रही हैं। समूह क और ख के अफसरों के 59 ऐसे स्थानांतरण कर दिए गए, जिसमें नियमानुसार मुख्यमंत्री और मंत्री का अनुमोदन लिया जाना आवश्यक था। इन सभी तबादलों को निरस्त किया जाएगा। पिछले एक वर्ष में मुख्यालय से संबद्ध किए गए इंजीनियरों के प्रकरणों की गंभीर जांच होगी। संबद्धीकरण के जो आदेश गलत पाए जाएंगे उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जांच में सामने आया है कि अधिशासी अभियंता या उससे ऊपर के स्तर के 26 अधिकारी ऐसे हैं जो 3 वर्ष की अवधि से अधिक समय से एक ही