बेरोजगारो के लिए अच्छी खबर 28 जुलाई को वृहद रोजगार मेला‘ सेवायोजन परिसर में


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश के क्रम में मिशन रोजगार के अन्तर्गत 28 जुलाई 2022 को प्रातः 10ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के द्वारा ‘वृहद रोजगार मेला‘ का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर (निकट नारायण नर्सिंग होम रासमण्डल होटल रिवर ब्यू के सामने) जौनपुर में किया गया है, जिसमें 10 से अधिक कम्पनियों प्रतिभाग करेंगी जिनके द्वारा 300 से अधिक पदों पर भर्ती की जायेंगी। निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियॉं मल्टी ब्राण्ड सल्युशन प्रा0लि0, ब्राइटफ्यूचर आग्रेनिक हर्बल प्रा0लि0, एक्स जेंट एक्वा प्रा0लि0, डिजिटल इण्डिया प्रा0लि0 आदि के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड,कम्प्यूटर आपरेटर, एज्यूकेटिव, ब्लाक आफिसर पदों पर अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण को साक्षात्कार के माध्यम से योग्यतानुसार विभिन्न पदों पर चयन करेंगी। 
जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी पूफ्र लाना होगा उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार और सरकारी क्षेत्र में आउटसोसिंग के द्वारा नौकरी पाने के लिए सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल- www.sewayojan.up.nic.in  पर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड