Posts

Showing posts from September 26, 2022

जौनपुर से नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर हुए स्थानान्तरित, देवेन्द्र सिंह बने नये सिटी मजिस्ट्रेट देंखे सूची

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा आज किये गये 06 पीसीएस अधिकारियों के तबादले में जौनपुर जनपद भी प्रभावित रहा है। जौनपुर के नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी अभी चन्द माह पूर्व कार्यभार ग्रहण किये थे कि अब एडीएम बना कर एटा भेज दिया गया है। जबकि अभी हाल ही में एसडीएम सदर बनी ज्योति सिंह को नगर मजिस्ट्रेट बनाकर मुरादाबाद भेज दिया गया। अब जौनपुर में बतौर नगर मजिस्ट्रेट बनाकर देवेन्द्र सिंह एसडीएम बिजनौर को भेजा गया है।  स्थानांतरण की सूची निम्न है। 

पुलिस ने फिर मुठभेड़ में एक गो-तस्कर के पैर में गोली मार गिरफ्तारी का किया दावा

Image
जौनपुर। जनपद की थाना खेतासराय और एसओजी तथा शाहगंज थाने के पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ में एक गो तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के जरिए बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए पुलिस गस्त कर रही थी कि अरन्द पुलिया के पास बदमाशो को होने की खबर पर वहां पहुंच कर बदमाशो को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दिये। पुलिस ने जबाबी कार्यवाई करते हुए गोली चलायी जो गो तस्कर हारून उर्फ पप्पी के वायें पैर में घुटने के नीचे लगी वह गिरा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपने बयान में यह भी बताया है कि गो-तस्कर द्वारा चलायी गली गोली स्वाट टीम प्रभारी के बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी, इसके बाद प्रभारी निरीक्षक शाहगंज द्वारा आत्मसुरक्षार्थ चलायी गयी गोली गो-तस्कर हारून उर्फ पप्पी पुत्र तौव्वाब उर्फ तुआब कंकाली निवासी ग्राम अढ़नपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर को लगी। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर अन्य दो गो-तस्कर भागनें में सफल रहे।  गिरफ्तार अभियुक्त घायल गो-तस्कर हारून की निशान देही पर एक पिकप बिना नम्बर, चार

अधिकारियों को निरीक्षण में जेल मिलती है आल इज ओके जबकि मोबाइल से बाहर बातें होती है सूत्र

Image
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गयी, जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। ऐसा सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है।जबकि जेल से प्रतिदिन जरिए मोबाइल बाहर बातें होती है और मीनू को लेकर अक्सर जेल में विवाद की स्थित रहती है। जैसा कि जेल के सूत्र ही बताते है। खबर है कि अधिकारियों के द्वारा महिला बैरक में जाकर महिला बंदियों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि नियमित रूप से उनकी जांच कराई जाए। पाकशाला में जाकर खाने के गुणवत्ता की जांच की गई जिसमें पाया कि खाना मीनू के अनुसार अच्छी गुणवत्ता का दिया जा रहा है। जेल चिकित्सालय में जाकर बीमार कैदियों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। जेल अधीक्षक एसके पांडेय को निर्देशित किया कि जिला कारागार में साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार, जेलर कुलदीप सहित अन्य अधिक

सबको जोड़ती है भाषा की मिठासः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
सांस्कृतिक कार्यकर्मों ने सबका मनमोहा नृत्य और नाटक में दिखी विविधता में एकता पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुआ विविधता में एकता कार्यक्रम     जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को विविधता में एकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सरकार के सेवा पखवारा के तहत किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा कि हमारी भाषा में जो मिठास है वह कहीं नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ने विविधता का सम्मान किया तभी देश में एकता कायम है। उनका मानना है कि भाषा माला के मोती की तरह होती है और बीच में लाकेट उसकी संस्कृति का काम करती है। अगर सभी मोती एक ही धागे में है तो लाकेट का भी सम्मान है। कहने का अभिप्राय यह है कि विविध भाषाओं की एकता ही संस्कृति को मजबूत बनाती है। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति का व्यवहार हमें विविधता में एकता का संदेश देती है। यह सबको जोड़ना सिखाती है। इसमें सबको आत्मसात करने की क्षमता है। यहीं हमें विश्वगुरू बनने का मार्ग दिखाती है। वित्त अधिकारी संजय कुम

...जहां मौत का फरिश्ता इजाजत ले, वो है मोहम्मद का घर

Image
28 सफर पर निकला जुलूस, अंजुमनों ने किया नौहा मातम जौनपुर। जिले में हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. की वफात व उनके बड़े नवासे इमाम हसन अ.स. की शहादत के मौके पर शहर व ग्रामीण इलाकों में 28 सफर का जुलूस निकाला गया जो अपने क़दीम रास्तो से होता हुआ सदर इमामबाड़ा में जा कर समाप्त हुआ सोमवार को जाफरी के नेतृत्व में नगर के मखदूमशाह अढ़न मोहल्ला स्थित इमाम बारगाह हसनैन खां मरहूम से निकाला गया। इस दौरान ताजिया, शबीहे ताबूत व अलम मुबारक के साथ नगर की सभी अंजुमनों ने नौहा-मातम किया। जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ कोतवाली चौराहे पहुंचा जहां मातमी दस्तों ने जंजीर और कमा का मातम किया। इसके बाद जुलूस बड़ी मस्जिद, पुरानी बाजार होता हुआ बेगमगंज स्थित सदर इमाम बारगाह पहुंचा, जहां शबीहे ताबूत, आलम ठंडा किया गया और ताजिये को सुपुर्दे खाक किया गया।इसके पूर्व मजलिस की शुरुआत सोजख्वानी शबाब हैदर व उनके हमनवां ने किया,पेशखानी एहतेशाम जौनपुरी, मजलिस को डा. सैय्यद कमर अब्बास ने खिताब करते हुए कहाकि इस कायनात के रसूल हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ.व उनके नवासे इमाम हसन व हुसैन ने अपनी पूरी जिंदगी इस्लाम को फैल

विविधता में एकता का अनुपम उदाहरण है भारत : प्रो.बी. के.निर्मल

Image
सुइथाकला ( जौनपुर )गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ' विविधता में एकता' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।अपने अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. निर्मल ने कहा कि विविधता में एकता का अनुपम उदाहरण है भारत।भारतीय संस्कृति में विविधता प्रत्येक क्षेत्र में है।साथ ही साथ समाज में इंसानियत, मानवता, सदाचार, प्रेम व्यवहार जैसे मूल्य विविधता में एकता है को स्थापित करने के में सहायक हैं।मुख्य वक्ता डॉ अवधेश कुमार मिश्र ने भारत की साझा संस्कृति का वर्णन विस्तार से किया। डॉ लालमणि प्रजापति ने संस्कृत भाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है और यह  विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। इस भाषा का वर्तमान समय में बहुत उपयोग है। श्री जितेंद्र सिंह ने हिंदी भाषा और उसकी विविधता को विस्तार से बताया।  श्री विष्णुकांत त्रिपाठी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा को क्यों मनाया जा रहा है एवं इसका महत्व क्या है । इस अवसर पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा भाषा की विविधता के अंतर्गत मरा

उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन लूट हत्या बलात्कार की हो रही है घटनायें,सरकार कर है जुमलेबाजी - लकी यादव विधायक

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश चलायें जा रहे देश बचाओं देश बनाओं समाजवादी पदयात्रा का 49 वां दिन जगह जगह स्वागत होते हुए खेमपुर से मल्हनी विधानसभा पहुंचा विधायक लकी यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की दूसरी बार बनी सरकार के छह माह भी वैसे ही बिना कोई काम किए बीत गए जैसे पिछले पांच साल बीते थे। यह बात तो अभी सदन में स्वीकार की गई है कि किसानों को मुफ्त बिजली देने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। अब उसे जुमला मान लिया गया है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब लूट, हत्या, अपहरण की घटनाएं न होती हो। महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में उत्तर प्रदेश की देश भर में बदनामी हो रही है। हालत इतने बिगड़े हुए है कि अब थाना परिसर में भी कोई महिला सुरक्षित नहीं।  सत्ता के नशे में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता खुद को ही सरकार समझ बैठे हैं। कहीं अधिकारियों को धमकाते नज़र आते है अवैध कार्यवाहियों में भी भाजपा नेताओं के नाम आ रहे हैं। सरकार उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है।ऐसी अराजकता और ध्वस्त कानून व्यव

वसुधैव कुटुंबकम की हमारी संस्कृति है,हमारे राष्ट्र ने हमेशा एक विश्व गुरु की भूमिका निभाई है: विद्यासागर सोनकर

Image
हमारी भाषा, संस्कृति, साहित्य और परंपराएं हमारे अस्तित्व की आत्मा हैं: सीमा द्विवेदी जौनपुर। हमारे राष्ट्र की ज्वलंत संस्कृतियां और परंपराएं हमारी सामूहिक विरासत हैं। वसुधैव कुटुंबकम की हमारी संस्कृति है। सारा संसार एक परिवार है, हमारे राष्ट्र ने हमेशा एक विश्व गुरु की भूमिका निभाई है। हमारे राष्ट्र की ताकत हमारी विविधता में एकता में निहित है। उक्त बातें मुख्य अतिथि एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने सोमवार को जीजीआईसी इण्टर कॉलेज में आयोजित "विविधता में एकता" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि मुझे इस तथ्य पर गर्व है कि जौनपुर जातीय और सास्कृतिक रूप से भारत के सबसे विविध क्षेत्रों में से एक हैं। यहां हिंदी भाषी सहित देश के कोने-कोने से लोग आकर बसे है और लोग सामंजस्य में रहकर एक अद्वितीय समग्र संस्कृति का निर्माण किया है। यहा एक तरफ ठेठ भाषा की आवाजें हम सभी को रोमाचित करती हैं, तो दूसरी तरफ भोजपुरी नृत्य और गीत की मधुर मधुर आवाजे हमें और हमारे जिला वासियों को ताजगी से भर देती हैं। मुझे इस तथ्य पर गर्व है कि, हमारा क्षेत्र अनेकता में एकता का बहुत ही बड़ा आ

ग्राम सभा उत्तरगांवा के पंचायत भवन का हुआ शिलान्यास, डीपीआरओ ने बताया विकास की राह

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड धर्मापुर क्षेत्र स्थित ग्राम सभा उत्तरगांवा में पंचायत भवन की आधार शिला आज नवरात्र के प्रथम दिन जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार एवं ग्राम प्रधान श्रीमती कमला यादव ने संयुक्त रूप से रखते हुए 2022 में नवम्बर माह के अन्त तक पंचायत भवन पूर्ण रूप से तैयार करने का संकल्प लिया और ग्राम्य विकास अधिकारी को निर्देशित भी किया है। इस अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए ग्रामीण जनों से अपील किया कि सभी लोग एक जुट होकर गांव के विकास में अपना योगदान दें तभी ग्राम सबसे विकसित गांव बन सकेगा। उन्होने कहा कि पंचायत भवन बन जाने के पश्चात गांव के ग्रामीण को एक स्थान पर ग्राम सभा के अन्दर सभी सुविधायें मिलने लगेगी। खतौनी से लेकर धरौनी तक एवं सभी तरह के सरकारी स्तर पर मिलने वाले प्रमाण पत्र जैसे आय, जाति, निवास आदि तरह की सुशिधायें मिलेगी। गांव के लोग बिना भाग दौड़ किये ही अपनी तमाम जरूरतो को पूरा कर सकेंगे और अनावश्यक शोषण से बच सकेंगे।इसलिए सभी लोग मिलकर पंचायत भवन के तत्काल निर्माण में अपना सहय

शहर की सड़क और सफाई को लेकर डीएम ने लगाई फटकार, कहा सफाई की हो चाक चौबंद व्यवस्था

Image
जौनपुर। नगर की सड़को एवं साफ सफाई का निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रुहट्टा-कालीकुत्ती संपर्क मार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टूटी सड़क व खराब सफाई व्यवस्था पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की क्लास लगाते हुए शख्त नाराजगी जाहिर की और कहा कि जल्द से जल्द डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने व खराब स्ट्रीट लाइट ठीक करने का निर्देश दिया गया। नवरात्रि खत्म होते ही जल निगम को सीवर पाइप लाइन डालने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी अनुसूचित जाति बस्ती पहुंचे, यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में लोगों के घर बनाने के बाद नाम न लिखवाने पर नगर पालिका ईओ को निर्देश दिया कि डूडा से समन्वय बैठाकर नाम लिखवाने का कार्य करें साथ ही बस्ती में सफाई न होने पर नाराजगी जताई, कहा कि प्रतिदिन झाडू लगाने के साथ ही डोर-टू-डोर कूड़ा उठना चाहिए। सड़क पर कूड़ा फेंकने व घरों का मलबा सड़क फेंकते हुए मिला तो उस पर जुर्माना लगाने का नगर पालिका ईओ को निर्देश दिया। नालियों पर चबूतरा बनाने से नालियों की सफाई में आ रही बाधा पर अतिक्रमण करने वालो को नोटिस देते हुए अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़ने का निर्देश दिया

समीक्षा बैठक में बैंको की प्रगति धीमी होने पर तनी डीएम की भृकुटि दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में जनपद के वार्षिक ऋण योजना में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं केनरा बैंक की प्रगति कम मिलने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाए जाने के निर्देश दिया। उन्होंने सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का सहयोग करें। सरकार के द्वारा लाभार्थियों की सही सूचनाएं समय से उपलब्ध कराया जाए। बैंठक में एलडीएम उमाशंकर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नाबार्ड द्वारा जिले में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अन्तर्गत ऋण की संभाब्यता के आधार पर वर्ष 2022-23 हेतु जनपद के लिए ऋण योजना हेतु कुल 2588.88 करोड़ की संभाब्यता का अंकलन किया गया है जो वर्ष 2021-22 से 11.5 प्रतिशत अधिक है और भारत सरकार/रिजर्व बैंक आफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुरुप वित्तीय सहायक एवं ऋण परामर्श केन्द्र, यूनियन बैंक आफ इंडिया, तथा काशी गोमती संयुक्त बैंक के द्वारा लगातार वित्तीय साक्षरता दी जा रही है। जून 2022 तक कुल 58041 व्यक्तियों को परामर्श की सुविधा

शारदीय नवरात्र पर दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर सीएम ने दिया शख्त आदेश, सड़क पर नहीं सज सकेगा मां का दरबार

Image
शारदीय नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस और प्रशासन की तैयारियों को परखा। सभी मंडल, जोन, रेंज, पुलिस कमिश्नरेट और जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आगामी पर्व-त्योहारों में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क पर पंडाल लगाकर दुर्गा प्रतिमा कतई स्थापित न की जाए बल्कि इसे सार्वजनिक पार्क में स्थापित कराया जाए। ताकि सड़क पर सामान्य यातायात प्रभावित न हो। जन आस्था का पूरा ख्याल रखा जाए और त्योहारों में खलल डालने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि आगे दशहरा और फिर दीपावली इत्यादि को देखते हुए त्योहारों का आगामी एक महीने का समय संवेदनशील है। ऐसे में पुलिस 24 घंटे अलर्ट रहे। अपने सरकारी आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि रामलीला के मंचन के दौरान पुलिस बेहतर सुरक्षा व्यवस्था रखे। प्र