Posts

Showing posts from February 1, 2023

आइए जानते है गोदान एक्सप्रेस कैसे बर्निंग ट्रेन होते होते बची, किसकी थी लापरवाही

Image
जौनपुर।षउत्तर रेलवे के जंघई-वाराणसी रेल खंड पर गोदान एक्सप्रेस गेटमैन की सक्रियता के कारण बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। ट्रेन को पहले गेट संख्या 43सी और उसके बाद सुरियावां स्टेशन पर रोककर प्रेशर ब्रेक को ठंडा किया गया। इसके बाद ही लगभग ट्रेन एक घंटे विलंब से गोरखपुर के लिए रवाना की जा सकी। ट्रेन से धुआं निकलने की जानकारी होने पर यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बनी रही।  गोदान एक्सप्रेस शाहगंज-वाराणसी रेल खंड की ट्रेन है। रेल खंड पर आधुनिकीकरण कार्य जारी रहने से इन दिनों ट्रेन को डायवर्ट रेल खंड जंघई-वाराणसी से परिचालन कराया जा रहा है। डाउन ट्रेन नंबर 11055 लोकमान्य तिलक वाया गोरखपुर जैसे ही सुरियावां स्टेशन के गेट संख्या 43सी पर पहुंची। तभी गेटमैन शुभम कन्नौजिया की नजर इंजन से चौथे डिब्बा एस-2 के पीछे पड़ी तो तेज गति से धुआं निकल रहा था। चालक दल को संकेत मिलने पर ट्रेन को रोक दिया गया और यात्री जल्दी-जल्दी नीचे उतरने लगे। कुछ देर बाद चालक दल ने किसी तरह ट्रेन को सुरियावां स्टेशन पर खड़ी किया। स्टेशन अधीक्षक वीसी पंकज ने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड दल ने पहले धुआं को बंद किय

अब सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में न्यायिक कार्य करेंगे ये हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

Image
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल तथा गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में नियुक्ति के लिए सरकार को सिफारिश भेजी है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों के पद हैं, जिसमें 27 जज कार्यरत हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पूर्व 13 दिसंबर 2022 को 5 जजों को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की संस्तुति सरकार को भेजी है। इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल एवं सीनियर जज मनोज मिश्रा के नाम शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भेजी गई इन सिफारिशों पर सरकार द्वारा नियुक्ति की अधिसूचना जारी किया जाना अभी बाकी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने दो अन्य नामों जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल एवं गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार के नामों की सिफारिश करते हुए इनको सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने के लिए सरकार को अधिसूचना जारी करने की संस्तुति की है।

दो फरवरी को औड़िहार जौनपुर रेल मार्ग का होगा निरीक्षण, विभाग दी सावधानी बरतने का निर्देश

Image
जौनपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-जौनपुर रेल खंड पर मुफ्तीगंज  से जौनपुर 14.6 किमी रेल खण्ड के दोहरीकरण पूर्ण होने के उपरांत मो लतीफ खान  रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल , लखनऊ द्वारा संरक्षा निरीक्षण कल 02 फरवरी को किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण)श्री एस सी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय समेत मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के बाद रेल संरक्षा आयुक्त अपनी सी आर एस निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से जौनपुर से मुफ्तीगंज रेल खण्ड का पूरी गति से स्पीड ट्रायल भी करेंगे। रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि उक्त निरीक्षण एवं जौनपुर-मुफ्तीगंज खण्ड के स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत सह विद्युतीकृत रेल पथ पर न स्वंय जाएं और न ही अपने बच्चों एवं पशुओं को इस रेल पथ पर जाने देवें। पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नवनिर्मित ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी आम जनता को चेतावनी दी जाती है कि वे रेलवे ट्रैक एवं ओवरहेड ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें। उक्त जानकारी ज

साइबर का प्रयोग सतर्कता के साथ करें -डॉ संजय कुमार

Image
जौनपुर । मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश के क्रम में साइबर जागरूकता अभियान के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार नगर पुलिस अधीक्षक रहे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा बैंकिंग एवं सोशल नेटवर्किंग के द्वारा अनेकों साइबर क्राइम हो रहे हैं जिससे हम सबको सतर्कता से कार्य करना चाहिए जिसका टोल फ्री नंबर 1930 है इसके इस्तेमाल से साइबर क्राइम से बच सकते हैं। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने स्वागत भाषण में कहा कि साइबरक्राइम वर्तमान समय में सबसे ज्यादा बढ़ता जा रहा है साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा हम सबकी मदद करने के लिए अग्रसर रहता है अनेकों तकनीकीयों के द्वारा हम साइबर क्राइम निजात पा सकते हैं जिले में साइबर क्राइम थाने की भी स्थापना की गई है जो सराहनीय है इस मौके पर साइबरक्राइम प्रभारी ओपी जयसवाल,डॉ कमरुद्दीन शेख, डॉ जीवन यादव,डॉ के के सिंह,डॉ नीलेश सिंह,डॉ ममता सिंह ड

शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट का अभियान शुरू

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर नगर क्षेत्र की सड़को पर व्याप्त अतिक्रमण और कब्जे के चलते यातायात समस्या जन मानस को निजात दिलाने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह ने अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बुधवार को शाही पुल से ओलन्दगंज, फल वाली गली, ओलन्दगंज से टीडी कालेज रोड तक दोनों तरफ की सड़कें तथा किनारे किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। सड़कों के किनारे खड़ी दो एवं चार पहिया वाहनों का भी चालान किया गया जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके। इस संबंध में पूछे जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर को जल्द ही अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का प्रयास किया जायेगा।  अतिक्रमण हटाओ अभियान के समय व्यापारियों और वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला के मुताबिक शहर में लग रहे जाम को देखते हुए अतिक्रमण हटवाओ अभियान चलाया गया जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। जिनके भी वाहन सड़कों पर अनाधिकृत तौर पर खड़े पाये जायेंगे, उनका चालान किया जायेगा। हलांकि नगर मजिस्ट्रेट कहते है कि आगे भी समय-समय पर इस तरह का अ

नगर विकास मंत्री ने कूड़ा कलेक्शन के लिए ‘डोर टू डोर’ अभियान की किया राज्यव्यापी शुरुआत

Image
 लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी ने समस्त नगरीय निकायों में सूखे और गीले कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन करने के लिए आज 01 फरवरी से 31मार्च, 2023 तक 03 चरणों में चलने वाले “10 तक’ डोर टू डोर“ अभियान का राज्यव्यापी शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से प्रातः 10 बजे तक गीला और सूखा कचरा पृथक कर अपने घरों, संस्थानों से बाहर निकाल कर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नगरीय जीवन को बेहतर बनाने के लिय यह अभियान प्रथम चरण में 01 से 15 फरवरी तक, द्वितीय चरण में 16 फरवरी से 03 मार्च तक और तृतीय चरण में 04 से 31 मार्च तक चलाया जाएगा।  नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने आज नगरी निकाय निदेशालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली 20 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। साथ ही होम कंपोस्टिंग को प्रोत्साहित करने के लिए लखनऊ की 10 महिलाओं को होम कम्पोस्टर भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस होम कंपोस्टर में 15 दिन तक किचन से निकला

प्रो.राकेश यादव कुलाधिपति निर्देशित कार्यक्रमों हेतु समन्वयक नियुक्त

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने राज्यपाल/कुलाधिपति निर्देशित समस्त कार्यक्रमों यथा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गाँव, क्षय रोगी, आंगनबाड़ी केंद्र कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रो. राकेश कुमार यादव, गाँधी स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज समोधपुर, जौनपुर को समन्वयक नियुक्त किया है।इस आशय का कार्यालय आदेश कुलसचिव महेंद्र कुमार द्वारा  जारी किया गया है। प्रो.राकेश कुमार यादव अपने महाविद्यालयीय उत्तरदायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ उक्त समस्त गतिविधियों का निष्पादन एनएसएस भवन से करते हुए उक्त कार्यों की नियमित रिपोर्टिंग कुलसचिव/कुलपति कार्यालय को करेंगे।

डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कार्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह को निर्देशित किया कि अविवादित मामलों में जल्द से जल्द काश्तकारों के खाते में पैसा भेज दिया जाए और विवादित मामलों में कोर्ट के आदेशानुसार कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया के पत्रावलियों का रखरखाव सही से किया जाए। पुराने अभिलेखों की अच्छे से बाइंडिंग की जाए ताकि अभिलेख सुरक्षित रहे। कार्यालय की रंगाई पोताई करा दी जाये और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।  

शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहे संगठन को मजबूती प्रदान करें - धर्मेंद्र यादव

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में संगठन की मजबूती और शैक्षिक संगोष्ठी (विषय- नई शिक्षा नीति 2020) का आयोजन किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी सदस्य विधान परिषद् धर्मेन्द्र यादव और अध्यक्षता जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीतेश यादव ने किया। शैक्षिक संगोष्ठी को मुख्य अतिथि संगठन के मुखिया प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि इसरो के पूर्व प्रमुख  के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में गठित 12सदस्यों की समिति द्वारा तैयार और सरकार द्वारा अनुमोदित  नई शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य 10+2 को बदलकर 5+3+3+4 के पैटर्न पर स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा प्रणालियों में परिवर्तनकारी सुधारों लागू करना तथा शिक्षा में गुणवत्ता के साथ साथ भारत को प्रशिक्षित गुरुओं की बदौलत वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करना,2030तक समग्र नामांकन अनुपात को100% करते हुए केंद्र- राज्य सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र पर सार्वजानिक व्यय जीडीपी का 6% करने,शिक्षकों को प्रशिक्षित करन

जौनपुर चांदपुर बालू मंडी गोलीकांड के दो अपराधी और पहुंचे सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित बालू मन्डी में गोलीकांड करते हुए शैलेश यादव उर्फ लालू को गम्भीर रूप से जख्मी करने वाले नामजद अभियुक्तो सचिन यादव उर्फ देवा पुत्र महेंद्र यादव और जनसन यादव पुत्र लालता यादव ग्राम बनपुरवा देवापार थाना मड़ियाहूँ को पुलिस ने जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर स्थित सिटी स्टेशन फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। दोंनो को दर्ज मुअसं 49 /23 धारा 307  भादवि एवं मुअसं 51/23 धारा 3/25 भादवि के तहत जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो के पास से दो पिस्टल एवं कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है।पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थाना प्रभारी लाइन बाजार को जरिए मुखबीर खबर मिली कि दोनो अपराधी बाहर भागने के लिए निकले है सिटी स्टेशन के फाटक के पास उनको पकड़ा जा सकता है।मुखबीर पर विश्वास कर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ फाटक के पास छिपे थे। अभियुक्तो को आने रूकने का इशारा किया वह भागना चाहे लेकिन गिर पड़े और पकड़ लिए गये। पूछ-ताछ में दोनो ने अपना नाम सचिन उर्फ देवा और जनसन यादव बताया। 

कानूनगो को घूस लेते रंगेहाथ भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Image
जौनपुर। एक माह के अन्दर भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा कई भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने के साथ यह संकेत साफ दे दिया है कि भ्रष्टाचार कितना गहरा जड़ जमा चुका है। बगैर धनोपार्जन के कोई काम संभव नहीं है। जी हाँ नया मामला तहसील बदलापुर का सामने आया है।भूमि के सीमांकन के नाम पर सात हजार रुपये की रिश्वत लेते बदलापुर तहसील के एक कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) को भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने मंगलवार की शाम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसे लोहिंदा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। बदलापुर तहसील के तेजीबाजार थाना क्षेत्र में स्थित सलामतपुर निवासी रविंद्र कुमार मौर्य की भूमिधरी जमीन से सटी परती जमीन का सीमांकन किया जाना था। उस सीमांकन के बदले उस क्षेत्र के कानूनगो रामसकल यादव रिश्वत मांग रहे थे। इसकी शिकायत रविंद्र ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की थी। इसी आधार पर मंगलवार की शाम को बदलापुर पहुंची वाराणसी इकाई की टीम ने लोहिंदा चौराहे के पास स्थित एक मिष्ठान भंडार से सात हजार रुपये लेते समय गिरफ्तार कर लिया। टीम में टीम प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव, अशोक कुमार सिंह, संध्य