साइबर का प्रयोग सतर्कता के साथ करें -डॉ संजय कुमार

जौनपुर । मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश के क्रम में साइबर जागरूकता अभियान के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार नगर पुलिस अधीक्षक रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा बैंकिंग एवं सोशल नेटवर्किंग के द्वारा अनेकों साइबर क्राइम हो रहे हैं जिससे हम सबको सतर्कता से कार्य करना चाहिए जिसका टोल फ्री नंबर 1930 है इसके इस्तेमाल से साइबर क्राइम से बच सकते हैं।
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने स्वागत भाषण में कहा कि साइबरक्राइम वर्तमान समय में सबसे ज्यादा बढ़ता जा रहा है साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा हम सबकी मदद करने के लिए अग्रसर रहता है अनेकों तकनीकीयों के द्वारा हम साइबर क्राइम निजात पा सकते हैं जिले में साइबर क्राइम थाने की भी स्थापना की गई है जो सराहनीय है
इस मौके पर साइबरक्राइम प्रभारी ओपी जयसवाल,डॉ कमरुद्दीन शेख, डॉ जीवन यादव,डॉ के के सिंह,डॉ नीलेश सिंह,डॉ ममता सिंह डॉ सतीश दुबे,डॉ प्रज्वलित यादव एवं महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय विक्रम सिंह ने किया। आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्रम, पुष्प एवं बुके देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षक परिवार हत्या काण्ड का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया आरोपी भी गिरफ्तार हो गया,जानिए घटना का असली कारण

जानिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष सहित 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश क्यों दिया

मारपीट में युवक घायल, गोली मारने का आरोप, जौनपुर में देर शाम हुई घटना