प्रो.राकेश यादव कुलाधिपति निर्देशित कार्यक्रमों हेतु समन्वयक नियुक्त


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने राज्यपाल/कुलाधिपति निर्देशित समस्त कार्यक्रमों यथा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गाँव, क्षय रोगी, आंगनबाड़ी केंद्र कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रो. राकेश कुमार यादव, गाँधी स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज समोधपुर, जौनपुर को समन्वयक नियुक्त किया है।इस आशय का कार्यालय आदेश कुलसचिव महेंद्र कुमार द्वारा  जारी किया गया है।
प्रो.राकेश कुमार यादव अपने महाविद्यालयीय उत्तरदायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ उक्त समस्त गतिविधियों का निष्पादन एनएसएस भवन से करते हुए उक्त कार्यों की नियमित रिपोर्टिंग कुलसचिव/कुलपति कार्यालय को करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम