दो फरवरी को औड़िहार जौनपुर रेल मार्ग का होगा निरीक्षण, विभाग दी सावधानी बरतने का निर्देश

जौनपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-जौनपुर रेल खंड पर मुफ्तीगंज  से जौनपुर 14.6 किमी रेल खण्ड के दोहरीकरण पूर्ण होने के उपरांत मो लतीफ खान  रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल , लखनऊ द्वारा संरक्षा निरीक्षण कल 02 फरवरी को किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण)श्री एस सी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय समेत मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
निरीक्षण के बाद रेल संरक्षा आयुक्त अपनी सी आर एस निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से जौनपुर से मुफ्तीगंज रेल खण्ड का पूरी गति से स्पीड ट्रायल भी करेंगे।
रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि उक्त निरीक्षण एवं जौनपुर-मुफ्तीगंज खण्ड के स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत सह विद्युतीकृत रेल पथ पर न स्वंय जाएं और न ही अपने बच्चों एवं पशुओं को इस रेल पथ पर जाने देवें।
पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नवनिर्मित ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी आम जनता को चेतावनी दी जाती है कि वे रेलवे ट्रैक एवं ओवरहेड ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी ने दी है। 

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत