Posts

Showing posts from April 29, 2023

अतीक अशरफ हत्याकांड: दो शूटरों का मिला मोबाइल नंबर, सीडीआर के सहारे साजिश कर्ता का जानें कैसे होगा भंडाफोड़

Image
अतीक-अशरफ हत्याकांड की विवेचना में जुटा विशेष जांच दल (एसआईटी) को शूटरों के चार मोबाइल नंबर का पता चल गया है। इनमें लवलेश तिवारी व अरुण मौर्य का मोबाइल नंबर शामिल है। इन नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट भी मिल गई है और अब अफसर इसके जरिए साजिश का भंडाफोड़ करने में जुटे हैं। पुलिस सीडीआर के जरिए पता लगाने में जुटी है कि वारदात से पहले शूटरों ने किससे कितनी बार बात की। कौन से ऐसे नंबर हैं, जिनसे शूटर लगातार संपर्क में रहे। यह भी देखा जा रहा है कि शूटरों ने किसे फोन किया और उनके पास किसकी कॉल आई। सीडीआर के विश्लेषण से ही इन सवालों का जवाब मिलेगा। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद ही पता चला कि हत्याकांड के पीछे कोई साजिश है या नहीं। दरअसल हत्याकांड को 13 दिन बीतने के बाद भी एसआईटी अब तक हत्या की मूल वजह का पता नहीं लगा पाई है। विवेचना के क्रम में उसके पास अब तक शूटरों का बयान ही है, जिसमें उन्होंने खुद से ही वारदात अंजाम देने की बात कही है। विवेचना के क्रम में एसआईटी अब तमाम उन लोगों के बयान दर्ज करने में जुटी है, जो केस से संबंधित हैं। इसके तहत ही 24 अन्य लोगों को नोटिस जा...

जेस्ट परीक्षा पास करने पर कुलपति ने दी बधाई

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के भौतिक विज्ञान विभाग के दो विद्यार्थी वैशाली सिंह तथा कायनात फातिमा ने भौतिक विज्ञान विषय में साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 80वीं तथा 121वी रैंक प्राप्त की है।  इस प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा में देश भर से लगभग भौतिकी विषय के 50, 000 छात्र समलित हुए थे। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थी देश के प्रतिष्ठित शोध संस्थान जैसे आईआईएससी बैंगलोर, टीआईएफआर मुंबई, एच आर आई प्रयागराज, समस्त आई आई एस ई आर, एन आई एस ई आर, आर आर आई बैंगलोर इत्यादि में पीएचडी हेतु प्रवेश ले सकेंगे । इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी।  यह उम्मीद जताई की इसी तरह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विश्वविद्यालय तथा अपने संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे।  इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह,  डॉ प्र...

मतदान स्थलो पर मिली कमियों को तत्काल दूर करे सेक्टर मजिस्ट्रेट - अनुज कुमार झा

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान स्थलों के ए.एम.एफ के सम्बंध में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक सम्प्पन हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन मतदान स्थलों में कमियां पाई गई है उन्हें अविलंब दूर करता ले। उन्होंने कहा कि सभी मतदान स्थलों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैंप की समुचित व्यवस्था रहे। आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल शौचालय एवं छाया के लिए टेंट की व्यवस्था कराए। हैंडपंप खराब हो तो जल्द से जल्द टीक करा लें। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटो को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  सभी का महत्वपूर्ण कार्य है, अपने-अपने मतदान स्थलों पर सभी प्रकार की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे ले। लोगों से बातचीत कर संवेदनशीलता का आकलन कर ले।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

कृत्रिम बुद्धिमता से संचालित हो रहे हैं उद्योग - प्रो नागवेनी

Image
जौनपुर।जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा शनिवार को कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के निर्देश पर पाइथन फ़ॉर इंजीनियर्स विषयक एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति ए० एम०सी० इंजीनियरिंग कॉलेज बेंगलुरु के प्रो नागवेनी ने कहा कि पाइथन प्रोग्रामिंग एवं डाटा कम्प्यूटर साइंस स्ट्रक्चर की अभियांत्रिकी हमारे जीवन में बहुत तरीके से प्रभाव डालती है। कहा कि अधिकांश उद्योग मशीन लर्निंग एवं कृत्रिम बुद्धिमता से संचालित हो रहे है । इसके डिजाइन एवं विकास में पाइथन प्रोग्रामिंग मे महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कृत्रिम बुद्धिमता से बहुत सारे क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिलेगा।विशिष्ट वक्ताअंबेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बंगलुरु के प्रो० नन्दनी ने सोशल मीडिया में इस तकनीकी के उपयोग की विस्तार से चर्चा की। विषय प्रवर्तन प्रो. बी.बी. तिवारी ने किया।कहा कि बैंगलोर के विशेषज्ञों द्वारा पठन-पाठन एवं शोध हेतु पाइथन एवं सम्बधिंत डाटा स्ट्रक्चर पर  चर्चा शिक्षक और विद्यार्थियों के...

बीआरपी इन्टर कालेज अधिकतम अंक से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ये छात्र हुए पुरस्कृत

Image
जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक जौनपुर (मुख्य शाखा) द्वारा बीआरपी इंटर कॉलेज के यूपी बोर्ड की परीक्षा 2023 मे अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल और इंटर के बच्चों आकाश यादव 92% विवेक मौर्य 91.2% साक्षी यादव 90% अनुज यादव 87.2% नितिन यादव 83%आदित्य मौर्य 82.6% सुधांशु श्रीवास्तव 81% अंकित यादव 80% (इंटर),उत्कर्ष प्रजापति 88.33%आनंद 85.5% अशोक गुप्ता 85.5% आरुषि84.5 जिज्ञासु गौतम84.16% प्रिया 83% ज्योति सोनकर80% (हाई स्कूल) को माल्यार्पण करते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बैंक मैनेजर रवि मेहरोत्रा और डिप्टी मैनेजर योगेश कुमार पाठक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बैंक द्वारा शिक्षक कर्मचारियों और विद्यार्थियों के लिए दी जा रही बेहतर सुविधाओं के विषय में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद्र सिंह ने पुरस्कृत बच्चों को बधाई देते हुए विद्यालय का रिजल्ट जनपद में बेहतर आने के लिए उत्कृष्ट एवं सरल सुबोध शिक्षण तकनीक से श्रेष्ठ परिणाम देने में सहायक सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी बच्चों को भविष्य म...

अफजाल अंसारी की सांसदी होगी खत्म,अंसारी बन्धुओं को मिली गयी कोर्ट से सजा

Image
गैंगस्टर केस में गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने मुख्तार को  दस साल की सजा और पांच लाख रुपये से जुर्माने से दंडित किया। जबकि अफजाल अंसारी को चार साल की सजा के साथ एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। चार साल की सजा होने के साथ ही अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता जानी तय है। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में दर्ज केस के आधार पर अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और नंदकिशोर गुप्ता रुंगटा की हत्या के मामले में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था। दोनों भाइयों के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में 2007 में क्राइम नंबर 1051 और 1052 दर्ज हुआ था।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से सरजू पांडेय सरीखे नेता के मार्गदर्शन में राजनीतिक कैरियर शुरू करने वाले अफजाल अंसारी छह बार विधायक और दो बार सांसद चुने गए। सांसद अफजाल अंसारी ने सियासत का आगाज अपने गृहगृक्षेत्र गाजीपुर के मुहम्मदाबाद से किया। वामपंथ राजनीति ...

शूटर गुड्डू मुस्लिम के लेकर पुलिस का नया खुलासा, एक बड़े राजनैतिक दल से जुड़ा रहा बमबाज

Image
उमेश पाल की हत्या के आरोपी और माफिया शूटर गुड्डू मुस्लिम अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। गुड्डू मुस्लिम को लेकर रोजाना नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आई है। दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें खाक छान रही हैं, लेकिन अभी तक पकड़ नहीं पाई है।  माफिया मृतक अतीक अहमद गिरोह के सबसे खतरनाक शूटर गुड्डू मुस्लिम के करीबी आसिफ उर्फ मल्ली की एसटीएफ सरगर्मी से तलाश कर रही है। गुड्डू के फरार होने के बाद मल्ली भी प्रयागराज से गायब हो चुका है। वहीं, गुड्डू के आर्थिक मददगार नैनी निवासी मुकेश श्रीवास्तव की भी तलाश की जा रही है।  आशंका जताई जा रही है कि मल्ली और मुकेश कई दिनों से फरार पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम की लगातार मदद कर रहे हैं। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता को संरक्षण देने वालों में भी मल्ली का नाम एसटीएफ के दस्तावेजों में दर्ज हो चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक प्रयागराज के धूमनगंज का रहने वाला आसिफ उर्फ मल्ली माफिया अतीक अहमद के साथ लंबे समय से जुड़ा है और उसके हर अपराध में भागीदार रहा है। तीन वर्ष पूर्व प्...

सिलेण्डर की कालाबजारी करने वाले के खिलाफ हुआ एफआईआर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर अशोक कुमार, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक, वि0ख0- जलालपुर, आशुतोष त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक करंजाकला, राकेश कुमार पूर्ति निरीक्षक मड़ियाहूँ, रत्नेश कुमार पूर्ति निरीक्षक सिरकोनी द्वारा हरिपुर डीह, वि0ख0 - जलालपुर निवासी अजय दूबे पुत्र सुधाकर प्रसाद दूबे, थाना- जलालपुर, तहसील- केराकत के हरिपुर ऊदपुर मार्ग पर सैय्यद बाबा मजार के पास स्थित पाही/ पर छापे मारी की गयी।  इस दौरान अजय दूबे की पाही उपरोक्त पर तीन कमरों में कुल 277 खाली एवं भरे घरेलू तथा कामर्शियल व 05 किग्रा0 के सिलेण्डर पाये गये। पाये गये उक्त सिलेण्डरों में से 28 घरेलू खाली सिलेण्डर (इण्डेन कम्पनी) गाड़ी संख्या- यू0पी062 बी0टी0 7930 पर लदे पाये गये। मौके पर पाये गये। समस्त सिलेण्डरों के विषय में संतोषजनक उत्तर तथा अभिलेख प्राप्त न होने से स्पष्ट है कि अजय दूबे द्वारा गैस सिलेण्डरों का उक्त स्थल पर अवैध भण्डारण, बिक्री का कार्य किया जाता है। अजय दूबे का उक्त कृत्य द्रवित पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 यथा संशोधित प्राविधानों...