Posts

Showing posts from September 15, 2024

हत्याकांड का हुआ खुलासा:पहले पिलाई शराब फिर दोस्तो ने कर दी हत्या, कारण प्रेम प्रसंग के चलते हुआ विवाद

Image
ज्ञानपुर के औराई कोतवाली के खेतलपुर गांव में हुए नाबालिग की हत्या उसके ही दोस्तों ने ही की थी। पुलिस ने हत्या के मामले में उसके छह नाबालिग दोस्तों को हिरासत में लिया है। प्रेम प्रसंग की बात हो लेकर कहासुनी के बाद मृतक की मां के उलाहना से नाराज होकर किशोरों ने 16 वर्षीय शिव प्रकाश की हत्या की थी। पुलिस ने सभी को नटवा क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया। कोतवाली क्षेत्र के खेतलपुर गांव में बीते 13 सितंबर को खमरिया के बगीचा मोहल्ला निवासी किशोर शिव प्रकाश प्रजापति (16) का ट्यूबेल के पास खेत में पड़ा शव मिला था। किशोर की गला दबाकर हत्या की गई थी। उसके गले में रस्सी बंधी मिली थी। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई।  मौके पर एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन समेत फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड टीम पहुंच गई। मामले की जांच के लिए एसपी ने तीन टीमों का गठन किया था। जांच के दौरान औराई कोतवाली पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल उसके छह दोस्तों दोस्तों को हिरासत में लिया है। सभी नाबालिग हैं। जिनकी उम्र 13 से 16 साल के बीच है। पुलिस लाइन में मीडिया से वार्ता करते हुए एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्या

पहली समीक्षा बैठक में डीएम दिनेश चंद्र के तेवर दिखे शख्त, वरासत और उत्तराधिकार के मामले में लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद रविवार को जनसुनवाई कक्ष में जनहित गारंटी अंतर्गत जनसामान्य को दी जाने वाली सेवाएँ तथा आय, जाति, निवास, उत्तराधिकार एवं वरासत की तहसीलवार स्थिति और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों के स्थिति विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि उत्तराधिकार / वरासत के आवेदन लेखपाल स्तर पर 164 मामले समय सीमा के उपरांत तथा 64 मामले राजस्व निरीक्षक स्तर पर समय सीमा के उपरांत निस्तारण हेतु लंबित है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को दिया । उन्होंने कहा कि उत्तराधिकार/वरासत रिपोर्ट अंतर्गत अपनी तहसील से सम्बंधित कालम न० 07 (लेखपाल स्तर) तथा कालम न० 15 (आर०आई०) में लंबित आवेदनों का अवलोकन करें तथा उनका निस्तारण शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में लापरवाही बरतने वाले उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के प्रति विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान को निर्देशित किया कि उपरोक्त संदर्भों की प्रतिदि

एसडीएम और लेखपालो की बैठक में राजस्व कार्यो में तेजी लाने का निर्देश,सरकारी योजनाओ के क्रियान्वयन में जनपद हो प्रथम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा लेखपालों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि सभी लेखपाल अपने क्षेत्र के मृतक के घर जाएं, खुली बैठक करें और उनका आवेदन कराते हुए वरासत दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी निर्देशित किया कि जितने भी वरासत के आवेदन लंबित है, तत्काल निस्तारित करते हुए पेंडेंसी शून्य कर ले। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लेखपाल सबसे अधिक वरासत दर्ज कराएगा, उन्हें पुरस्कृत करने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अंश निर्धारण की प्रगति बहुत कम है, जिसे शीघ्र बढ़ाया जाए।      जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि राजस्व के कार्यों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें, जिससे कि गरीब एवं पात्र व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एग्री स्टेक के कार्य को गंभीरता से किए जाएं। जिलाधिकारी के द्वारा स्वयं किसी भी गाँव मे निरीक्षण किया जाएगा।  जिलाधिकारी ने कहा वर्तमान में संचालि

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस

Image
  जनपद भदोही में किशोरी से उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही हो। हलांकि गिरफ्तारी के डर से दोनो पति पत्नी अंडरग्राउंड हो गए। विधायक व उनकी पत्नी ने शनिवार को ही आवास छोड़ दिया। रविवार को विधायक के आवास पर पहुंची पुलिस ने विधायक के बेटे जईम बेग को हिरासत में लेकर कोतवाली आई। कोतवाली में विधायक के बेटे से पूछताछ चल रही है। विधायक के आवास पर सुबह से ही सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। भदोही नगर के पचभैया वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर बीते आठ सितंबर की रात 17 वर्षीय किशोरी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। किशोरी बीते नौ सालों से विधायक आवास पर काम करती थी। घटना के अगले दिन श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी और पुलिस की टीम ने आवास से एक और नाबालिग किशोरी को बरामद किया। किशोरी के मां-बाप और परिजनों के साथ बरामद किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ बंधुआ मजदूरी, उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के

ज़ेब्रा बनवासी मेधा छात्रवृति परीक्षा सम्पन्न दस दस छात्रो को मिलेगी छात्रवृति

Image
जौनपुर। रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट ने तथागत ट्रस्ट -  भारत के संस्थापक नागेंद्र प्रसाद सिंह (सेवानिवृत आई.ए.एस.) के मार्गदर्शन में  बनवासी (मुसहर) समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन करके उन्हें उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षा स्थानीय सी.एम.एम. इंग्लिश स्कूल, रशीदाबाद - जौनपुर में आयोजित किया गया जिसमें जौनपुर सहित वाराणसी एवं आज़मगढ़ जिलों के बनवासी समाज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट स्तर के कुल 137 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया जिसमें 101 विद्यार्थी ( 56 छात्र एवं 45 छात्राओं ) ने प्रतिभाग किया।  मिशन बिरसा मुंडा सेवा समिति - आज़मगढ़ के कमलेश पासवान, मुसाफिर बनवासी, अभय कुमार बनवासी, जितेंद्र कुमार, गोविंद जी एवं चन्दन कुमार द्वारा शुचितापूर्ण परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य किया गया।     उक्त सन्दर्भ में ज़ेब्रा अध्यक्ष संजय कुमार सेठ बताया कि तीनों जिलों के चयनित 10 -10  मेधावियों को स्वतन्त्रता आंदोलन में बलिदान हुए आदिवासी नायकों के नाम से छात्रवृति प्रदान की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में संजय कुमार

पहले बहला फुसलाकर भागया फिर सामूहिक किया दुष्कर्म, फिर बेच दिया अब पहुंच गए जेल

Image
  प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से दरिन्दो ने एक युवती को पहले बहला-फुसलाकर भगाकर ले गए फिर उसका शारीरिक शोषण किया इसके बाद उसे दो बार बेचने का मामला सामने आया है। आरोपियों के चंगुल से वह किसी तरह भागकर घर पहुंची। उसकी आपबीती सुनने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर ठाकुरगंज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बतादे ठाकुरगंज में रहने वाली युवती को उसी मोहल्ले का प्रकाश 20 अक्तूबर 2023 को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोपी ने दो दिनों तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और फिर उसे सीतापुर के बिसवां निवासी कमल कपूर को बेच दिया। आरोप है कि कमल ने कई दिनों तक उसका शारीरिक शोषण किया। गर्भवती होने पर उसे सीतापुर के सोहलिया गांव निवासी सरवन यादव को बेच दिया। आरोप है कि सरवन और उसके साथी अवधेश ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और कमरे में बंद कर दिया। युवती का आरोप है कि सरवन व अवधेश उसे रस्सी से बांधकर रखते थे। विरोध करने पर मोबाइल की लीड व डंडे से पीटते थे। अवधेश की बहन रेखा और सरवन का बड़ा भा

राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव के चाचा का हृदय गति रूकने से निधन,इलाके में शोक की लहर

Image
जौनपुर।  उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जौनपुर सदर विधान सभा के विधायक गिरीश चन्द यादव के चाचा राज बहादुर यादव का आज हृदय गति रूकने से निधन हो गया है। राज बहादुर यादव के निधन की खबर वायरल होते ही राज्य मंत्री ने अपने दौरे के कार्यक्रम को स्थगित कर अपने गांव समसपुर पनियरियां पहुंच कर अपने चाचा को अन्तिम प्रणाम किए।  राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव के चाचा के निधन की खबर से शुभ चिन्तको और भाजपा के लोगो सहित पूरू क्षेत्र में शोक छा गया। बड़ी तादाद में लोग मंत्री के स्वर्गीय चाचा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए उनकै गांव समसपुर पनियरिया पहुंचे। मंत्री के चाचा स्वर्गीय राज बहादुर यादव परिवार के मार्ग दर्शक की भूमिका में रहे है। आज उनके निधन से समाज क्षेत्र और परिवार को एक बड़ी अपूरणीय क्षति हुई है।

यूपी में पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानिए किसे कहां भेजा गया

Image
यूपी में रविवार को कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए।अंजू कटियार को राजस्व परिषद में ओएसडी बनाया गया है। अंजू कटियार यूपीपीएससी द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले की आरोपी हैं। तब अंजू कटियार आयोग में परीक्षा नियंत्रक थीं। मामले में आरोप आने के बाद वह निलंबित और गिरफ्तार हो गईं थीं। आठ माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर हैं। अब उन्हें यह पद दिया गया है।  संजीव ओझा प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाए गए। महेंद्र कुमार श्रीवास्तव राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बनाए गए। इसी तरह अरुण कुमार को एडीएम बदायूं बनाया गया।देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया। शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल बनाया गया। सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया है।अजय कुमार तिवारी को सीआरओ प्रतापगढ़ बनाया गया है। भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है। रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया है।प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है। शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है । राकेश कुमार गुप

ट्रैक्टर चालक ने छाता को कुचला हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने की विधिक कार्यवाई, चालक फरार तलाश जारी

Image
  जौनपुर। थाना कोतवाली शाहगंज स्थित कोरवलिया भांदी स्थित सेंट थामस इंटर कॉलेज में आठवीं की छात्रा शनिवार दोपहर छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रही थी। रेलवे स्टेशन के समीप दादर पुल पर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। छात्रा की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर खड़ाकर फरार हो गया। आजमगढ़ के फूलपुर के बिलारमऊ के समीप खंजहापुर के बनतरिया पुरवा के खुशी (13) पुत्री विजय यादव रोज की भांति शनिवार को साइकिल से दोस्तों के साथ नगर के सेंट थामस इंटर कॉलेज में पढ़ने आई थी। विद्यालय के बाद वह दोस्तों के साथ साइकिल से दोपहर को घर जा रही थी। जैसे ही दादर पुल पर रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची, पीछे से आ रही मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने छात्रा को साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से छात्रा गिरकर टायर के नीचे आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों की भीड़ इकट्ठा होते देख ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत

हिन्दू विवाह को लेकर जानिए हाईकोर्ट ने क्या टिप्पणी की है

Image
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि एक हिंदू विवाह को अनुबंध की तरह भंग नहीं किया जा सकता। शास्त्र सम्मत विधि आधारित हिंदू विवाह को सीमित परिस्थितियों में ही भंग किया जा सकता है और वह भी संबंधित पक्षों द्वारा पेश साक्ष्यों के आधार है। न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति दोनाडी रमेश की पीठ ने विवाह को भंग किए जाने के खिलाफ एक महिला की अपील स्वीकार करते हुए कहा, “पारस्परिक सहमति के बल पर तलाक मंजूर करते समय भी निचली अदालत को तभी विवाह भंग करना चाहिए था जब आदेश पारित करने की तिथि को वह पारस्परिक सहमति बनी रही।” अदालत ने कहा, ‘‘यदि अपीलकर्ता का दावा है कि उसने अपनी सहमति वापस ले ली है और इस तथ्य को रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है तो निचली अदालत अपीलकर्ता को मूल सहमति पर कायम रहने के लिए बाध्य नहीं कर सकती।’’ पीठ ने कहा, ‘‘ऐसा करना न्याय का उपहास होगा।’’ महिला ने 2011 में बुलंदशहर के अपर जिला जज द्वारा पारित निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की थी। अपर जिला जज ने महिला के पति की ओर से दाखिल तलाक की अर्जी मंजूर कर ली थी।