ज़ेब्रा बनवासी मेधा छात्रवृति परीक्षा सम्पन्न दस दस छात्रो को मिलेगी छात्रवृति


जौनपुर। रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट ने तथागत ट्रस्ट -  भारत के संस्थापक नागेंद्र प्रसाद सिंह (सेवानिवृत आई.ए.एस.) के मार्गदर्शन में  बनवासी (मुसहर) समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन करके उन्हें उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षा स्थानीय सी.एम.एम. इंग्लिश स्कूल, रशीदाबाद - जौनपुर में आयोजित किया गया जिसमें जौनपुर सहित वाराणसी एवं आज़मगढ़ जिलों के बनवासी समाज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट स्तर के कुल 137 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया जिसमें 101 विद्यार्थी ( 56 छात्र एवं 45 छात्राओं ) ने प्रतिभाग किया।  मिशन बिरसा मुंडा सेवा समिति - आज़मगढ़ के कमलेश पासवान, मुसाफिर बनवासी, अभय कुमार बनवासी, जितेंद्र कुमार, गोविंद जी एवं चन्दन कुमार द्वारा शुचितापूर्ण परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य किया गया।   
 उक्त सन्दर्भ में ज़ेब्रा अध्यक्ष संजय कुमार सेठ बताया कि तीनों जिलों के चयनित 10 -10  मेधावियों को स्वतन्त्रता आंदोलन में बलिदान हुए आदिवासी नायकों के नाम से छात्रवृति प्रदान की जायेगी।
उक्त कार्यक्रम में संजय कुमार सेठ, मो. तौफीक, नीरज शाह, अमरनाथ सेठ, रवि विश्वकर्मा, आशीष यादव आदि की उपस्थिति एवं सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू