Posts

Showing posts from October 17, 2020

आज से सरकार का मिशन शक्ति शुरू बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों की अब खैर नहीं

Image
  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने "मिशन शक्ति" का शुभारंभ करते हुए कहा है कि जो लोग नारी गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, बेटियों पर बुरी नजर डालेंगे, उनके लिए उत्तर प्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है। यह लोग सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे अपराधियों से पूरी कठोरता से निपटेगी। इनकी दुर्गति तय है।  आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर से प्रदेशव्यापी ‘मिशन शक्ति’ का श्री गणेश किया । शारदीय नवरात्र से बासंतिक नवरात्र तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ करते हुए योगी ने कहा कि नारी ‘शक्ति’ की प्रतीक है। हमारी सनातन परंपरा में नारी पूजनीय है, वंदनीय है। नवरात्रि का अनुष्ठान इसी का द्योतक है। आवश्यकता है कि बदलते दौर में नई पीढ़ी को अपनी सनातन संस्कृति की परंपरा का वाहक बनाएं, उनमें, स्त्री के प्रति सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन की भावना का प्रसार करें। ‘मिशन शक्ति’ इसी दिशा में एक प्रयास है। मुख्यमंत्री ने महिलाओं एवं बेटियों सुरक्षा व सम्मान की शुरुआत घर से होने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं, को

अंगुली में चली गोली: जमीनी रंजिस में पोता ने दादा को उतारा मौत के घाट

Image
जौनपुर । जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित अंगुली गांव में फिर चली गोली जमीनी विवाद की रंजिस के चलते  पौत्र ने अपने दादा को ही दिन दहाड़े गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है । घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गये है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और मामले की छान बीन शुरू कर दिया है।  मिली जानकारी के अनुसार अंगुली गांव के निवासी 66 वर्षीय बरखूराम यादव नावल्द रहे तो अपने बहन की पौत्री को गोद लेकर उसको अपने वारिस के रूप में परवरिश कर रहे थे। इतना ही नहीं अपने हिस्से की जमीन में अपनी बहन को रहने के लिए दिया था यह बात बरखूराम के भाई म झपसू और बदरी के पुत्रों को नागवार लगी भतीजा रामा शंकर यादव के पुत्र राम सिंह जो अपराधी किस्म का है  उसने बरखू के हत्या का प्लान बना लिया और आज जब बरखूराम घर से एक किमी दूर मुबारकपुर बाजार से दिन में 11बजे वापस लौट रहे थे उसी समय रामसिंह ने अपने दादा बरखूराम पर गोलियां बरसना शुरू कर दिया गोली लगने के बाद उन पर चाकू से हमला किया तब तक चाकू से प्रहार करता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हुई थी। खबर यह

भाजपा का केन्द्रीय कार्यालय उद्घाटित, वक्ताओं ने भाजपा को जिताने की किया अपील

Image
  जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव के लिये आज नौपेडवा में भाजपा का भी केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हो गया।  इस अवसर पर उपस्थित भाजपा सरकार के मंत्रियों ने अपने कार्यकर्ताओं मे जोश का संचार करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की अपील किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  उपस्थित कैबिनेट मंत्री और मल्हनी चुनाव प्रभारी अनिल राजभर ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता अगर प्रत्येक बूथ पर लग जाएं तो हमें चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि पार्टी जिन कार्यकर्ता को जहां भी लगा दे जी जान से वह लग जाए और मेहनत करके भाजपा के प्रत्याशी को वोट दिलाने का काम करे। राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर लग जाये और वोट दिलाने का काम करें। इस अवसर पर विधायक केराकत दिनेश चौधरी, बदलापुर विधायक रमेश चन्द मिश्रा, सहित पूर्व विधायक  सीमा द्विवेदी,आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा को जिताने और एक निर्दल प्रत्याशी को वोट कटवा बता कर उसे मत न देने की अपील किया है।  प्रत्याशी मनोज सिंह ने

उप चुनाव मल्हनी: मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू, अनुपस्थिति कर्मियों को कड़ा आदेश

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण टी.डी इंटर कॉलेज में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण दो पालियों में प्रातः 09 से 12 तथा अपरान्ह 02 से 05.00 बजे तक दिया जा रहा है। आज प्रथम प्रशिक्षण में 694 पीठासीन तथा 694 प्रथम मतदान अधिकारियों सहित कुल 1388 कार्मिको को प्रशिक्षण दिया जाना था जिसमें से 1379 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा 09 कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिसमें से 07 पीठासीन अधिकारी तथा 02 प्रथम मतदान अधिकारी शामिल है। अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों में ज्येष्ठ लेखा परीक्षक (लेखा परीक्षा विभाग) के श्यामलाल, प्राविधिक सहायक श्रम विभाग के संजय प्रसाद शर्मा, निबंधक लिपिक सहकारिता अंकित श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी डॉ रामकृष्ण यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार, एडीओ पंचायत ज्योति प्रकाश, अवर अभियन्ता लघु सिचाई यादवेंद्र सिंह तथा प्रथम प्रथम मतदान अधिकारियों में कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक मेवालाल एवं सुरेन्द्र प्रताप सिंह अनुपस्थित रहे।   जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अनुपस्थित मतदान कार्मिको को सख्त

23 में चार प्रत्याशियों के नामांकन हुआ खारिज

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उप चुनाव हेतु दाखिल 23 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच करने के उपरांत चार प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दिया गया। इसमें वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी नवीन कुमार का नामांकन प्रारूप 26 में सूचना अपूर्ण पाए जाने के कारण, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी पलक धारी का नामांकन प्रारूप 26 में सूचना अपूर्ण पाए जाने के कारण, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम बहादुर का नामांकन नाम निर्देशन पत्र में दो प्रस्तावको के नाम निर्वाचक नामावली के भाग संख्या में उक्त क्रमांक पर अंकित नहीं पाए जाने के कारण, अभय समाज पार्टी के प्रत्याशी रामनरेश का नामांकन, नामांकन पत्र के भाग-2 में प्रस्तावको की विशिष्टता और उनके हस्ताक्षर का कालम खाली होने पर एवं प्रारूप 26 अधूरा होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया।

दलित विरोधी मानसिकता के साथ काम कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार

Image
जौनपुर।  प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति उत्तर प्रदेश कांग्रेस पंकज सोनकर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति  को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया है । ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश के अन्दर लगातार दलितों पर उत्पीड़न जारी है एंव दलितों की आवाज उठाने वाले लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डाला जा रहा है। उत्तर प्रदेश दलित कांग्रेस अध्यक्ष आलोक प्रसाद को लखनऊ पुलिस ने 13 अक्टूबर 2020 को बिना कारण बताए देर रात 2 बजे गिरफ्तार कर ली है और उन्हे झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल में डाल दी है।  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दलित विरोधी मानसिकता के तहत कार्य कर रही है। जब कोई दलितों की आवाज या उनके लिए संघर्ष करता दिखाई देता है तब उसे किसी ने किसी तरीके से दबाने का प्रयास किया जाता है। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद एक सरल सुलझे हुए व्यक्ति हैं,एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं एवं सदैव समाज के बीच मदद करते हुए उनके हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहते हैं।हमारी मांग है कि आलोक

महिलाएं बने आत्मनिर्भर सरकार सुरक्षा के प्रति है गम्भीर - प्रो निर्मला एस मौर्य कुलपति

Image
  मिशन शक्ति मेगा लांच के अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति मेगा लांच कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को ऑनलाइन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर है। देश में महिलाओं की आबादी लगभग 50 फ़ीसदी है, ऐसे में इस तरह की अभियान की आवश्यकता और बढ़ जाती है। उन्होंने आदिकाल और उत्तर मध्यकाल में नारी की स्थितियों पर विस्तृत चर्चा की। कहा कि 21वीं सदी में महिला अपनी अस्मिता की तलाश कर रही है उन्होंने आह्वान किया कि नारी आत्मनिर्भर बने, इसके लिए विश्वविद्यालय महिलाओं द्वारा बनाई गई हस्तकला, हस्तशिल्प की वस्तुओं के  विक्रय के लिए दुकान के रूप में प्लेटफार्म देगा।  कार्यक्रम में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट उषा वर्मा श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से ही आत्मनिर्भर न बने बल्कि अपनी सोच को भी आत्मनिर्भर बनाना होगा । उन्होंने लैंगिक भेदभाव और घरेलू हिंसा आदि विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी एसपी प्रेम प्रकाश ने कहा कि संविधान औ

सादीपुर के जंगल में बन रही सड़क का मामला पहुंचा हाई कोर्ट,सड़क निर्माण पर लगी रोक

Image
हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन सहित शासन को भेजा नोटिस  जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड सिरकोनी क्षेत्र स्थित ग्राम सादीपुर में नियमों के विरुद्ध क्षेत्रीय विधायक के दबाव में लोक निर्माण विभाग द्वारा जबरिया जंगल खाता की जमीन पर सड़क बनाये जाने का मामला अब उच्च न्यायालय हाई कोर्ट पहुंच गया है। जिसमें हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों सहित पीडब्लूडी के अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए इन्स्ट्रक्शन दिया है कि मुकदमें के निस्तारण तक सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया जाये। हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन का आदेश जिलाधिकारी द्वारा भी अपने मातहतों को जारी किया गया है।  यहाँ बतादे कि सिरकोनी ब्लाक के सादीपुर गांव में रसैना मार्ग से सादीपुर हरिजन बस्ती के लिए एक सड़क स्वीकृत हुईं। जिसे क्षेत्रीय विधायक के दबाव में आकर विधायक के स्वजातीय गांव के एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नानूराम एवं जेई मिथिलेश कुमार जबरिया जंगल खाता आराजी नंबर 1642 में लगभग 400 मीटर जंगल मे लगे हरे पेड़ो को काट कर सड़क बना रहे थे। जबकि जंगल खाते की जमीन के बगल लगभग दो सौ मीट

पत्रकार शम्भू नाथ सिंह का भतीजा दिव्यम सिंह बनेगा डाक्टर,नीट की परीक्षा पास1632वीं रैंक

Image
जौनपुर। मुहावरा है प्रतिभायें अपने विकास का रास्ता खुद ढूंढ लेती है ।जी हां कुछ इसी तर्ज पर  यह कारनामा जनपद के सदर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम सुल्तानपुर पोस्ट जफराबाद के निवासी होनहार युवक दिव्यम सिंह ने करके दिखा दिया और आल इन्डिया नीट की परीक्षा में 1632रैंक हांसिल कर एमबीबीएस के लिये चयनित हो गया है।  बतादे दिव्यम सिंह के पिता शेष नाथ सिंह दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता है तो इनके बड़े पिता शम्भू नाथ सिंह पत्रकारिता करते हैं और परिवार के बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिये प्रेरित करते रहते हैं जिसका परिणाम रहा कि दिव्यम सिंह अब डाक्टर बनने की ओर अग्रसर हो गया है।  दिव्यम सिंह द्वारा नीट की परीक्षा में पास होने पर इस परिवार के मित्र एवं शुभ चिन्तकों द्वारा छात्र को बधाई ज्ञापित करने के साथ इसके प्रेरको को बधाई दे रहे हैं। दिव्यम सिंह को नीट की परीक्षा में पास होने पर परिवार में खुशियों का माहौल कायम हो गया है। 

उप चुनाव वाले जिलों को छोड़कर,पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ 19 अक्टूबर को सपा का प्रदर्शन

Image
  कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गया मुख्य विपक्षी दल सपा लखनऊ। प्रदेश में बलात्कार की बढती घटनाओं और खुले आम हो रहे अपराधों को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने सत्ताधारी दल भाजपा को घेरना और तेज़  कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश  यादव ने पहले राज्य सरकार को एक ट्वीट के माध्यम से जबरदस्त ढंग से घेरा। उसके बाद उन्होंने बलिया और बाराबंकी में पार्टी नेताओं के एक एक प्रतिनिधिमंडल को 17 अक्टूबर को भेजने की घोषणा की । इन दोनो जिलों में सपा नेता जाकर वहां की एक रिपोर्ट तैयार कर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश  यादव को सौंपेगे। पर उम्मीद है कि स्थानीय प्रशासन उन्हे घटना स्थल पर जाने नहीं देगा। इसके साथ ही 19 अक्टूबर को जिलावार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बाराबंकी के लिए जाने वाली प्रतिनिधिमंडल में फरीद महफूद किदवई, पूर्व मंत्री, राकेश वर्मा पूर्व मंत्री, अरविन्द सिंह गोप पूर्व मंत्री, धर्मराज उर्फ सुरेश यादव विधायक, राजेश यादव सदस्य विधान परिषद, गौरव रावत विधायक, रामगोपाल रावत पूर्व विधायक, राममगन रावत पूर्व विधायक तथा हाफिज अयाज अहमद जिलाध्यक्ष बाराबंकी शामिल है