उप चुनाव मल्हनी: मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू, अनुपस्थिति कर्मियों को कड़ा आदेश



जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण टी.डी इंटर कॉलेज में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण दो पालियों में प्रातः 09 से 12 तथा अपरान्ह 02 से 05.00 बजे तक दिया जा रहा है। आज प्रथम प्रशिक्षण में 694 पीठासीन तथा 694 प्रथम मतदान अधिकारियों सहित कुल 1388 कार्मिको को प्रशिक्षण दिया जाना था जिसमें से 1379 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा 09 कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिसमें से 07 पीठासीन अधिकारी तथा 02 प्रथम मतदान अधिकारी शामिल है। अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों में ज्येष्ठ लेखा परीक्षक (लेखा परीक्षा विभाग) के श्यामलाल, प्राविधिक सहायक श्रम विभाग के संजय प्रसाद शर्मा, निबंधक लिपिक सहकारिता अंकित श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी डॉ रामकृष्ण यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार, एडीओ पंचायत ज्योति प्रकाश, अवर अभियन्ता लघु सिचाई यादवेंद्र सिंह तथा प्रथम प्रथम मतदान अधिकारियों में कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक मेवालाल एवं सुरेन्द्र प्रताप सिंह अनुपस्थित रहे।
  जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अनुपस्थित मतदान कार्मिको को सख्त हिदायत देते हुए 18 अक्टूबर को होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेने निर्देश दिये। प्रशिक्षण में सम्मिलित न होने पर उक्त कार्मिको के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने