Posts

Showing posts from May 22, 2020

जिले में अब कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुंची 91बे सभी प्रवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं

Image
जौनपुर। जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या में तेजी से बृद्धि हो रही है जो जिले की आवाम के लिए शुभ संकेत नहीं है। आज दिन में दो बार जांच म रिपोर्ट आयी है पहली बार की सूची में 28 कोरोना पाजिटिव मरीज जिले में मिले है। दूसरी सूची शाम को जारी हुईं जिसमें 15 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं । इस तरह एक दिन में 43 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।  इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने जारी एक विज्ञप्ति के जरिए किया है । अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 91 पहुंच गयी है इसमें 11 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं। लेकिन सबसे दुःखद स्थित यह है की जिले में कोरोना संक्रमितो की मौतें भी होने लगी है अब तक तो दो करोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। मरने वालों में पहला मरीज प्रदीप गौतम थाना क्षेत्र जफराबाद है  दूसरा राजेन्द्र कुमार मलसिल थाना क्षेत्र सिकरारा  दोनों मुम्बई से आये थे। दोनों सूची निम्नवत है 

आईपीआर के लिए विचार, अन्वेषण और उत्पाद नए होः प्रो. शर्मा

Image
 दो दिवसीय वेबिनार के दौरान विश्वविद्यालय में शोध का डंका वैश्विक स्तर पर बजाने के दिये  टिप्स  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,  जौनपुर के बौद्धिक संपदा अधिकार प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित दो‌ दिवसीय वेबिनार को  बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने विश्व व्यापार संगठन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय दवा कंपनियों में विश्व व्यापार संगठन के माध्यम से वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है आयुर्वेद के क्षेत्र में हमारे पास बेहतर विकल्प है इस पर हमारे युवा वैज्ञानिकों को विचार करने की जरूरत है। उन्होंने विश्वविद्यालय कैंपस में हो रहे महत्वपूर्ण शोध का डंका विश्व स्तर पर कैसे बजे इस बारे में टिप्स दिए।   बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त करने के लिए विचार अन्वेषण या उत्पाद एकदम नया होना चाहिए वह किसी भी पुराने का परिवर्तित या उन्नयन रूप ना हो । इसे प्रोफेसर शर्मा   ने दवा कम्पनी नोवर्टिस बनाम भारत सरकार केस के माध्यम से समझाया। अध्यक्षीय संबोधन पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) राजा र

प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर लहू से लिखा राज्यपाल को पत्र

Image
      जौनपुर।  कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश के महानगरों से वापस अपने घरों को पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की समस्या अब धीरे-धीरे राजनैतिक प्रतिस्पर्धा बनती जा रही है। इसके लिए जिम्मेदार चाहे जिसे ठहराया जायँ लेकिन विपक्ष की राजनीति करने वाला छोटा बड़ा हर नेता सरकार के उपर हमलावर हो गया है। सबके अपने अपने तरीके अलग है।  इसी क्रम में जनपद जौनपुर के निवासी  एवं समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव सैयद अबूजार जैदी ने गरीब प्रवासी मजदूरों की समस्या एवं प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर अपने खून से सरकार के खिलाफ शिकायती पत्र लिख कर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को भेजा है। अपने पत्र में अबूजार जैदी ने मांग किया है कि गरीब प्रवासी मजदूरों को साधन मुहैया कराके उनको उनके घरों तक पहुंचाने की सुविधा प्रदान करायी जाये। सरकार की लापरवाहीयो के कारण प्रवासी मजदूर भूखे प्यासे पैदल चलने को मजबूर हैं।  इसी के साथ जैदी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज नहीं रह गया है लाक डाऊन की अवधि में लगभग रो

प्रधानी की राजनीति के चलते गांवो में प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन करने में शक्ति नहीं, गांव में खुले घूम रहे हैं बाहर से आये लोग

Image
जौनपुर । एक तरफ तो शासन प्रशासन से लेकर  जिले की आवाम कोरोना संक्रमण से जूझ रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बृद्धि हो रही है। वहीं दूसरी ओर गांव के प्रधान गण चुनावी राजनीति करने मे जुट गये है । जिसके कारण बाहर महानगरों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को गांव के बाहर किसी सार्वजनिक स्थान पर क्वारंटाइन करने से परहेज कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके साथ कड़ाई से होम क्वारंटाइन का पालन भी नहीं करा रहे है। जो अत्यंत ही चिंता जनक स्थित है। यहाँ  बतादे कि बाहर प्रान्तो एवं महानगरों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के चलते जनपद के ग्रामीण इलाकों में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बृद्धि हो रही है आज 22 मई को कोरोना संक्रमितो की संख्या में इतना उछाल आया कि पूरा जनपद सहम गया। जिले में कोरोना पाजिटिवो की संख्या 78 पहुंच गयी है। गत 11 मई से अब तक जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं  सभी ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं तथा इसमें 90 प्रति.मुम्बई (महाराष्ट्र ) से आये हुए हैं।  इसके अलावा शेष  सूरत दिल्ली  हैदराबाद अहमदाबाद आदि स्थानों से आये

फूटा कोरोना का बम जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुंची 76, दो की मौत

Image
जौनपुर। जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या में तेजी से बृद्धि हो रही है जो जिले की आवाम के लिए शुभ संकेत नहीं है। आज पुनः कोरोना पाजिटिव 28 मरीज जिले में मिले है।  इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने जारी एक विज्ञप्ति के जरिए किया है । अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 76 पहुंच गयी है इसमें 11 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं। लेकिन सबसे दुःखद स्थित यह है की जिले में दो करोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। मरने वालों में पहला मरीज प्रदीप गौतम थाना क्षेत्र जफराबाद है  दूसरा राजेन्द्र कुमार मलसिल थाना क्षेत्र सिकरारा  दोनों मुम्बई से आये थे। आज 22 मई को कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की सूची निम्न है । सूूची को जिला प्रशासन ने जारी किया है