जिले में अब कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुंची 91बे सभी प्रवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं


जौनपुर। जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या में तेजी से बृद्धि हो रही है जो जिले की आवाम के लिए शुभ संकेत नहीं है। आज दिन में दो बार जांच म रिपोर्ट आयी है पहली बार की सूची में 28 कोरोना पाजिटिव मरीज जिले में मिले है। दूसरी सूची शाम को जारी हुईं जिसमें 15 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं । इस तरह एक दिन में 43 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।  इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने जारी एक विज्ञप्ति के जरिए किया है । अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 91 पहुंच गयी है इसमें 11 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं। लेकिन सबसे दुःखद स्थित यह है की जिले में कोरोना संक्रमितो की मौतें भी होने लगी है अब तक तो दो करोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। मरने वालों में पहला मरीज प्रदीप गौतम थाना क्षेत्र जफराबाद है  दूसरा राजेन्द्र कुमार मलसिल थाना क्षेत्र सिकरारा  दोनों मुम्बई से आये थे।
दोनों सूची निम्नवत है 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह