कानून की नजर में फरार बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मल्हनी में प्रचार करते फोटो वायरल कर सपा का सरकार पर सवाल

जौनपुर। जिले की चर्चित मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में कानून की नजर में फरार घोषित बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा खुले आम चुनाव प्रचार करने का फोटो समाजवादी पार्टी ने जारी कर यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। समाजवादी पार्टी की ओर से इंटरनेट मीडिया पर जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट पर धनंजय सिंह को माला पहनकर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने की तस्वीर शेयर करने के साथ ही सरकार के संरक्षण में माफिया के चुनाव प्रचार करने की बात कही है। प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करने के साथ ही यूपी पुलिस को भी समाजवादी पार्टी की ओर से कठघरे में खड़ा किया गया है। आरेाप लगाया गया है कि मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में धनंजय सिंह खुलेआम प्रचार कर रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। वहीं इंटरनेट मीडिया में सपा की ओर से जारी यह तस्वीर वायरल होने के बाद यह पोस्ट लोगों ने खूब शेयर कर पुलिस प्रशासन को भी कठघरे में खड़ा किया है। इस बाबत जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी का कहना है कि- ''धनंजय के खिलाफ जौनपुर जिले में कोई मामला नहीं है। उन पर जो भी मामला है वह लखनऊ में...