टोल प्लाजा पर गुण्डई कर गुण्डा टैक्स की मांग करने वाले के खिलाफ आखिर पुलिसिया कार्रवाई क्यों नहीं ?

जौनपुर। केन्द्र और प्रदेश की सरकारें एक तरफ टोल टैक्स के जरिये सरकारी खजाने की आय बढ़ाने में जुटी है। तो दूसरी ओर इलाकायी अपराधी तत्व राजनैतिक संरक्षण के चलते सरकार की मंशा पर पानी फेरने की पूरी कोशिश कर रहे है और पुलिस का सरकारी ठेकेदारो को सुरक्षित न किया जाना विचारणीय प्रश्न बन गया है।जी हां घटना सच है और जनपद जौनपुर स्थित थाना पंवारा क्षेत्र स्थित एनएचएआई मार्ग पर स्थित कुंवरपुर टोल प्लाजा की है। यहां पर कुंवरपुर गांव के दबंग एवं अपराधी किस्म के लोंग जिनको स्थानीय सांसद का संरक्षण प्राप्त होना बताया जा रहा है के द्वारा टोल प्लाजा पर लगभग 15 दिनो से गुण्डई करते हुए टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए गुण्डा टैक्स की मांग की जा रही है। घटना के बाबत थानाध्यक्ष पंवारा की दी गयी तहरीर में कुंवरपुर टोल प्लाजा के प्रबंधक कृष्णा शुक्ला ने कहा है कि कुंवरपुर गांव के सोनू सरोज नामक दबंग एवं अपराधी द्वारा 15 दिन से लगातार अपने साथियों के टोल प्लाजा पर पहुंच कर मारपीट किया जा रहा और 03 लाख रुपए प्रति माह गुण्डा टैक्स मांगा जा रहा है। सोनू सरोज के...