श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर भाजपा किसान मोर्चा ने किया वृक्षारोपण


जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डेय उपस्थित रहे। 
भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी ने कहा है कि आज 6 जुलाई को पार्टी की जिला इकाई के सभी 24 मंडलों में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगी और इसके तहत 1500 से अधिक पौधे लगाये गये, उन्होंने कहा कि प्रत्येक मण्डल में किसान मोर्चा द्वारा 75 पौधे लगाए जाएंगे इस प्रकार सभी 24 मंडलों को मिलाकर कुल 1500 पौधे लगेंगे।
प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कम प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र हैं। दूसरी ओर शहरी आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में खराब प्रदूषण और कम पेड़ों की संख्या के कारण ख़राब गुणवत्ता की वायु है।
जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय ने वृक्ष का महत्व बताते हुये बताए कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है।
उक्त अवसर पर मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, राम सिंह, राहुल दुबे, जिला महामंत्री इंद्रसेन सिंह, प्रदीप यादव, मंडल अध्यक्ष प्रेम शंकर दुबे, उदित मिश्रा, आकाश मिश्रा, संदीप सिंह, विजय शंकर दुबे, पवन शर्मा, कमलेश, बेनी प्रसाद दुबे प्रधानाचार्य मंजू सिंह बबीता सिंह, विनोद उपाध्याय, शैलेश मिश्रा, सरोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची