Posts

Showing posts from April 1, 2020

प्रशासन द्वारा निर्धारित मुल्य से अधिक लेने पर दुकानदार जायेगा जेल -डी एस ओ

Image
जौनपुर।  जिला मजिस्ट्रेट, जौनपुर के आदेश के अनुपालन में स्वास्थ संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस(कोविड-19) संक्रमण को घोषित करने के पश्चात इस सन्दर्भ में उत्पन्न स्थिति के परिप्रेक्ष्य में एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 की धारा (2)(3) एवं(4) उ0प्र0 महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने रोकने हेतु मुख्य मंत्री उ0प्र0 द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग में सम्पूर्ण प्रदेश को 25 मार्च से अग्रिम आदेश तक लाॅक डाउन किये जाने के सम्बन्ध में दिये अद्यतन निर्देशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर एतदद्वारा  दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 महामारी अधिनियम 1897 (अधिनियम संख्या-03 सन् 1897) की धारा 2 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनहित मे जनपद-जौनपुर में लाॅकडाउन कर दिया गया है। जिसके दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं का दर निर्धारित किया गया है। -     इस क्रम में उड़द दाल का थोक भाव रू100 फुटकर रू 110, काली उड़द दाल का थोक भाव रू 75 एवं फुटकर रू 85, अरहर दाल का थोक भाव  85-89 में तथा फुटकर रू 90-94, मसूर दाल का थो

पत्रकारों के लिए शाहगंज के सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने दिये 1 लाख रूपये

Image
  जौनपुर ।  शाहगंज के सपा विधायक शैलेंद्र यादव  ललई  ने एक बार फिर एक नयी पहल शुरू करते हुए जनपद के पत्रकार समाज की सुरक्षा के लिए कदम उठाते हुए एक लाख रूपया अपनी विधायक निधि से जारी करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा  है। सीडीओ को लिखे पत्र में  कहा है कि उक्त धनराशि से जिला मुख्यालय पर कार्यरत तथा शाहगंज विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद में कार्यरत समस्त मीडियाकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर, आदि का वितरण किया जाए। मीडियाकर्मियों के प्रति उनके सोच का सभी ने सराहना किया है। श्री ललई ने अपने पत्र में जिक्र किया कि मीडियाकर्मी इस महामारी के समय जब सभी  लोग जान बचा कर घर बैठे है, ऐसे में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सभी से अफवाहों से बचने हेतु सही सूचना और समाचार दे रहे है। निश्चित ही ऐसे कर्मयोगियों की सुरक्षा होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान  जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने  इस सराहनीय कार्य के लिए विधायक श्री यादव के प्रति आभार व्यक्त करते  हुए कहा है कि  जिस तरह से लल्ई यादव ने इस कोरोना जैसे  महामारी से लड़ने के लिए  पत्रकारों  के लिए सह