पत्रकारों के लिए शाहगंज के सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने दिये 1 लाख रूपये

 


जौनपुर ।  शाहगंज के सपा विधायक शैलेंद्र यादव  ललई  ने एक बार फिर एक नयी पहल शुरू करते हुए जनपद के पत्रकार समाज की सुरक्षा के लिए कदम उठाते हुए एक लाख रूपया अपनी विधायक निधि से जारी करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा  है। सीडीओ को लिखे पत्र में  कहा है कि उक्त धनराशि से जिला मुख्यालय पर कार्यरत तथा शाहगंज विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद में कार्यरत समस्त मीडियाकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर, आदि का वितरण किया जाए। मीडियाकर्मियों के प्रति उनके सोच का सभी ने सराहना किया है।

श्री ललई ने अपने पत्र में जिक्र किया कि मीडियाकर्मी इस महामारी के समय जब सभी  लोग जान बचा कर घर बैठे है, ऐसे में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सभी से अफवाहों से बचने हेतु सही सूचना और समाचार दे रहे है। निश्चित ही ऐसे कर्मयोगियों की सुरक्षा होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान  जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने  इस सराहनीय कार्य के लिए विधायक श्री यादव के प्रति आभार व्यक्त करते  हुए कहा है कि  जिस तरह से लल्ई यादव ने इस कोरोना जैसे  महामारी से लड़ने के लिए  पत्रकारों  के लिए सहृदयता दिखाया है सराहनीय कदम है  इसी तरह आपने जनपद में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन को विधायक निधि से 10 लाख रुपये देकर पहल की शुरुआत किया था। उसके बाद धीमे धीमे प्रदेश भर के जनप्रतिनिधियों भी सहयोग किया उसी तरह आज हमारे जिले के  जांबाज मीडिया कर्मी जिस तरह अपनी दरियादिली दिखा कर जिले की पल-पल की खबर दे रहे हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है ललई यादव ने जमीनी हकीकत समझा और बहुत ही शानदार पहल किया है उन्होंने मीडिया कर्मियों के प्रति इस तरह की सोच रखी वे बहुत ही बधाई के पात्र है  ।                    

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल