कार्तिक पूर्णिमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, सीओ शाहगंज ने संभाली कमान
जौनपुर। आज कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में थाना खुटहन सहित जनपद के समस्त घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं। साथ ही सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।