Posts

Showing posts from November 5, 2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने आज़म खान से की मुलाक़ात,2027 की रणनीति पर चर्चा।

Image
रामपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई की आज़म खान से उनके आवास पर हुई मुलाकात में देश और प्रदेश की मौजूदा राजनीति और 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव,पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान 23 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद 23 सितम्बर को सीतापुर जेल से रिहा हुए थे।सीतापुर जेल से रिहाई के बाद रामपुर तक आज़म खान का जगह जगह स्वागत हुआ था और उनके आवास पर भी हज़ारों समर्थकों का स्वागत के लिए जमावड़ा था।रिहाई के बाद से ही आज़म खान से मुलाकात के लिये विधायकों,सांसद,सपा नेताओं और अन्य नेताओं के साथ समर्थकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है।वहीं 08 अक्टूबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी रामपुर पंहुचकर अकेले ही आज़म खान से कई घन्टे की मुलाकात की थी और आज़म खान को समाजवादी पार्टी का दरख़्त बताया था और गहरी जड़े होने के साथ गहरा साया होना भी कहा था। वहीं मं...

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला मंदिर में किया दर्शन

Image
थरवई/ बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री  मध्य प्रदेश आदरणीय उमा भारती ने थरवई थाना क्षेत्र मे स्थित पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला मे माँ गंगा और श्रद्धा संकल्प अभियान को लेकर दर्शन पूजन किया और गंगा स्वच्छता अभियान को तेजी से बढ़ाने के लिए लोगो को प्रेरित किया और कहा कि गंगा भारतीय संस्कृति है हम सब को मिलकर गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़कर गंगा स्वच्छता श्रद्धा संकल्प अभियान को तेजी से बढ़ाने का काम करना है उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुरेश मौर्य एवं जैतवार डीह ग्राम प्रधान महेन्द्र गिरि ने स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने उमा भारती को फूल मालाओं से स्वागत किया   उसके उपरांत सुरेश मौर्य के नेतृत्व में उनके आवास सेवईत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह, इंस्पेक्टर थरवई संतोष कुमार पाण्डेय सहित समस्त पुलिस फोर्स मौजूद रही। वही ग्राम पंचायत जैतवार डीह से महेंद्र गिरि...

श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में लगायी आस्था की डुबकी

Image
खुटहन, जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोमती नदी के पिलकिछा तिलवारी घाट पर बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। घाट के बगल स्थित भगवान राम, भगवान लक्ष्मण और माता सीता व बजरंग बली के मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन किए। घाट पर बैठे याचकों को अन्नदान भी किया। आज से ही यहां का ऐतिहासिक साप्ताहिक मेला शुरू हो गया, जो कृषि उपकरणों और मिट्टी के बर्तनों के लिए विख्यात है।यहां की मान्यता है प्रभु श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद वानर सेना के साथ पुष्पक विमान से वापस अयोध्या लौट रहे थे तो उनका विमान कुछ क्षणों के लिए इस घाट पर उतरा था। यहां स्वयं भगवान और उनकी सेना ने स्नान कर गोमती का पवित्र जल ग्रहण किया था। मान्यता है कि तभी से यहां कार्तिक पूर्णिमा पर दूर-दूर से श्रद्धालु आकर स्नान दान करते हैं।

लग्जरी कार से कर रहे थे गोवंश की तस्करी, तीन अन्तर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

Image
जौनपुर। अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सरपतहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने तीन अन्तर्जनपदीय गोवंश तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लग्जरी स्कॉर्पियो कार (UP60BA6740), दो चाकू और दो गोवंश (एक बछड़ा व एक बछिया) बरामद किए हैं, जिन्हें क्रूरता पूर्वक बांधा गया था। जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व शैलेश कुमार सिंह मय हमराह टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान कम्मरपुर मोड़ पर समोधपुर की तरफ से आ रही संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक बांधे गए दो गोवंश मिले। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जावेद उर्फ सोनू पुत्र मो. जहीर निवासी फतेहपुर लोहनपुर थाना मेहनगर, शकील पुत्र मुख्तार निवासी बिन्द्रा बाजार गौरी थाना गंभीरपुर (दोनों जनपद आजमगढ़) तथा शत्रुघन उर्फ डब्लू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी पूरापतोही मगही थाना भीमपुरा जनपद बलिया के रूप में हुई। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 285/2025, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण...

प्रार्थना तो क्षणिक होता है, मगर असर सदियों तक रहता है: मनोज तिवारी

Image
जौनपुर। नम: पार्वती पतये हर हर महादेव से सम्बोधन से आरम्भ करते हुये सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पहली बार माई के दरबार में पत्नी व बच्चों के साथ आयल बानी। एगो शीतला मईया के मंत्र शीतले तवं जगत माता सुनाया। कहा कि प्रार्थना कुछ क्षण का होता है लेकिन असर सदियों तक रहता है। भक्ति गीत "माई शीतला के धाम पावन, स्थान बड़ी ऐतिहासिक बा..., अपने चरनिया में रखीहअ कपार हो, माई शीतला का सच्चा दरबार हो..., हमारे राम से कहियो जी राम राम, कहियो जी हनुमान कहियो जी हनुमान..., पांच सौ बरस बाद भवन में आये हैं भगवान..., मंगल भवन अमंगल हारी, इतना कहेगा मनोज तिवारी..., सत्य सनातन की धारा को और जगाना होगा, अपने अपने अंदर का हनुमान जगाना होगा... आदि गीत गाकर श्रोताओं को झूमने प

देव दीपावली महोत्सव की पूर्व संध्या पर चौकियां धाम में हुआ भव्य आयोजन

Image
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड कॉमेडियन राजपाल यादव पहुंचे। मां शीतला के चरणों में शीश नवाने के बाद सीधे मंच पर आये जहां उन्होंने मैं हूँ छोटा डॉन...। मैं कोई मंदिर का घंटा हूँ जो कोई भी आकर बजाकर चला जाय, आदि डॉयलॉग से समां बांध दिया। साथ ही कहा कि पूर्वांचल की धरती युवाओं की धरती है जो पूरी दुनिया में छा जाने का सामर्थ्य रखते हैं। मां शीतला के दरबार में आकर बहुत अच्छा लगा। धर्म के प्रांगण में बोलने का अवसर मिला, यह मेरा सौभाग्य है। इसके पहले आयोजक समिति ने श्री यादव का स्वागत किया। अपने प्रशंसकों के बीच राजपाल यादव ने खूब सेल्फी लिया। वहीं सर्पमित्र मुरलीधर हौसला ने देवी गीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। साथ ही प्रशंसक भी अपने चहेते सर्पमित्र को बीच में पाकर सेल्फी लेते नजर आये। कृष्णा पंडित की जागरण झाकी टीम ने कान्हा से राधा दूर रहे ना प्यार हमें मंजूर रहे.... गीत पर राधा कृष्णा झांकी प्रस्तुत करके मन मोह लिया। भोला भंग बनाके के पीले.... गीत पर शिव—पार्वती झांकी ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर...

राजस्व मामले निपटाने में लखनऊ अव्वल, जनपदीय न्यायालयों के मामले निपटाने में 13 माह से जौनपुर टॉप फाइव में

Image
कुल राजस्व मामले के निस्तारण में प्रयागराज दूसरे, गोरखपुर तीसरे और कानपुर नगर चौथे स्थान पर है. लखनऊ में सबसे अधिक 15,260 मामले निपटाए गए. लखनऊ :  यूपी में राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी देखी गयी है. राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली (RCCMS) द्वारा अक्टूबर माह की जारी रिपोर्ट में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक राजधानी में मामलों को निस्तारित किया गया है, जबकि जनपद स्तरीय न्यायालय में राजस्व के मामले निपटाने में एक बार फिर जौनपुर ने बाजी मारी है. बता दें कि जनपद स्तरीय न्यायालयों में राजस्व वादों के निस्तारण में पिछले 13 माह से जौनपुर टॉप फाइव जिलों में बना हुआ है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि राजस्व विवादों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए. इसी के तहत प्रदेश के जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी पूरी तत्परता से मामलों का निस्तारण कर रहे हैं. राजस्व परिषद की RCCMS की अक्टूबर माह की रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में कुल 3,24,897 राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया. लखनऊ ज...

भीषण सड़क हादसा: डीसीएम ने डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टक्कर मारी, चालक और खलासी की मौत

Image
जफराबाद। क्षेत्र के वाराणसी–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर महरुपुर गांव के पास मंगलवार की रात लगभग 12 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार डीसीएम डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा में जा रही ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि  डीसीएम चालक और ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि दोनों वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, डीसीएम चालक  रामअचल (36 वर्ष)  पुत्र  गोविंद निवासी मकूनपुर, थाना लंभुआ, जनपद सुल्तानपुर , वाराणसी से सामान लादकर लखनऊ की ओर जा रहा था। रास्ते में संभवतः नींद आने से वह नियंत्रण खो बैठा और डीसीएम डिवाइडर तोड़ते हुए सामने की लेन में जा पहुंचा, जहां से एक ट्रक आ रही थी। दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। हादसे में  डीसीएम चालक रामअचल की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि ट्रक का खलासी  जहूर अहमद मलिक निवासी जम्मू  चलती ट्रक से कूदने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही  थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल  मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस...

कार्तिक पूर्णिमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, सीओ शाहगंज ने संभाली कमान

Image
जौनपुर। आज कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में थाना खुटहन सहित जनपद के समस्त घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं। साथ ही सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

Image
सुजानगंज  जौनपुर (संवाददाता)  सुजानगंज थाना क्षेत्र के  नरहरपुर गांव  में मंगलवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक दलित किशोरी की  गला काटकर हत्या  कर दी गई। सुबह होते ही यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और गांव में  तनावपूर्ण स्थिति  बन गई, हालांकि पुलिस ने हालात को नियंत्रण में बताया है। मिली जानकारी के अनुसार,  नरहरपुर गांव निवासी बृजभूषण गौतम  की 22 वर्षीय पुत्री  रोशनी उर्फ रुचि गौतम  मंगलवार की रात करीब  8:30 बजे घर से निकली थी । जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद  घर से लगभग 200 मीटर दूर  एक सुनसान स्थान पर उसकी लाश पड़ी मिली। लाश देखने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर  स्थानीय थाने की पुलिस  पहुंची और शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल  भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही  पुलिस अधीक्ष...