किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर
सुजानगंज
जौनपुर (संवाददाता) सुजानगंज थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में मंगलवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक दलित किशोरी की गला काटकर हत्या कर दी गई। सुबह होते ही यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई, हालांकि पुलिस ने हालात को नियंत्रण में बताया है।मिली जानकारी के अनुसार, नरहरपुर गांव निवासी बृजभूषण गौतम की 22 वर्षीय पुत्री रोशनी उर्फ रुचि गौतम मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे घर से निकली थी। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद घर से लगभग 200 मीटर दूर एक सुनसान स्थान पर उसकी लाश पड़ी मिली।
लाश देखने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार, क्षेत्राधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश में टीम गठित कर दी है।
इस दर्दनाक घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश और भय व्याप्त है। लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं, थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडेय से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले को संवेदनशील मानते हुए चौकसी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।
Comments
Post a Comment