बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जौनपुर , उत्तर प्रदेश में अपनी 2043 वीं शाखा खोली
जौनपुर।बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने गिरीश चंद्र यादव खेल एवं युवा कल्याण मंत्री राज्य मंत्री, स्वंतंत्र प्रभार (मुख्य अतिथि) एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी सिंह (विशिष्ट अतिथि) के कर कमलों से जौनपुर में अपनी अत्याधुनिक सेवायुक्त शाखा का उद्घाटन किया। क्षेत्र में सुचारू और समय पर ग्राहक सेवा की सुपुर्दगी, ऋण सुपुर्दगी में सुधार और रिटेल, एग्री तथा एमएसएमई क्षेत्रों के लिए टर्नअराउंड समय में कमी से ग्राहक अनुभव में वृद्धि होगी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अब राज्य में कुल 107 शाखाएं और 97 एटीएम हैं।सार्वजनिक क्षेत्र का एक अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज उत्तर प्रदेश में जौनपुर में अत्याधुनिक सेवायुक्त नई शाखा का शुभारंभ किया। इस शाखा के शुभारंभ के साथ अब उत्तर प्रदेश राज्य में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल 107 शाखाएँ और 97 एटीएम हो गए हैं। शाखा सभी बुनियादी बैंकिंग संव्यवहार करने के साथ ही ग्राहकों की विशिष्ट बैंकिंग आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी, रिटेल, कृषि और एमएसएमई क्षेत्रों को कवर करने वाली वित्तीय सेवाएं तथा बैंकिंग उत्पादों का पूरा स्पेक्ट्रम भी प्रदान करेगी। बैंक अपने ग्राहकों को उनक