Posts

Showing posts from March 27, 2022

तेज रफ्तार का कहर कार ने रौंदा मौके पर तीन की हुई मौत, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

Image
  जनपद आजमगढ़ जिले में रविवार को बाद दोपहर तेज रफ्तार का कहर नजर आया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही बालवरगंज के पास बेकाबू कार ने राहगीरों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार कई बार पलटी है। उसमें छह लोग बैठे थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर अफरातफरी मची रही। कार सवार लोग बसखारी स्थित दरगाह में मत्था टेक लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक अतरौलिया थाना क्षेत्र के पंचरी भगतपुर गांव निवासी 60 वर्षीय संत राम अपने बेटे प्रदीप (25) और छह साल के बच्चे के साथ बाइक से घर जा रहे थे। वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही बालवरगंज के पास पहुंचे ही थे कि अतरौलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। वह राहगीरों को रौंदते हुए डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर एक चाय की दुकान में घुस गई। जिससे चाय की दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर चीखपुक

चीफ जस्टिस के वर्चुअल उपस्थित में कुटुम्ब न्यायालय भवन न्यायालय का शिलान्यास

Image
जौनपुर। जनपद  दीवानी न्यायालय परिसर में आज रविवार को 5 कक्षीय कुटुम्ब न्यायालय भवन का शिलान्यास न्यायमूर्ति राजेश बिन्दल, मुख्य न्यायाधीश माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वर्चुअल उपस्थिति में, न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी, प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र सम्भाग जौनपुर एवं न्यायमूर्ति चन्द्र कुमार राय की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कुटुम्ब न्यायालय भवन हेतु भूमि पूजन कर इसकी आधारशिला माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति सत्र सम्भाग जौनपुर के हाथ से रखी गयी।वादकारियों की सुगमता हेतु शीघ्र ही 5 कक्षीय कुटुम्ब न्यायालय भवन की इमारत पृथक रूप से तैयार होकर उपलब्ध होगी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश, जौनपुर एम0पी0 सिंह, न्यायाधीश, परिवार न्यायालय प्रधान सत्यप्रकाश, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जौनपुर मनोज कुमार सिंह गौतम, अध्यक्ष अवस्थापना उपसमिति/अपर जनपद न्यायाधीश रमेश दूबे, जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी एवं समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, जनपद न्यायालय एवं अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थिति रही।

शिक्षक द्वारा प्रधानाध्यापक की पिटाई का मामला पकड़ा तूल,आरोपी पर कार्यवाई न होने पर आन्दोलन की चेतावनी

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड बरसठी स्थित मानिकपुर प्राइमरी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की पिटाई करने वाले सहायक अध्यापक के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होते ही शिक्षकों में हलचल बढ़ गयी है। शिक्षक नेताओं ने मामले में समझौता कराने की कोशिश की लेकिन प्रधानाध्यापक की जिद के आगे असफल रहे। प्रधानाध्यापक ने मामले में अपने साथ न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की बात कह डाली थी। शनिवार को मानिकपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार जायसवाल को उसी विद्यालय के सहायक अध्यापक शिवशंकर यादव ने जमकर पीट दिया था। प्रधानाध्यापक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह सहायक अध्यापक शिवशंकर यादव से बिना अनुमति विद्यालय में आकर उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर करने के बारे में पूछते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करा दिया। बता दे कि सहायक अध्यापक शिव शंकर यादव की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में कटवार स्थित सुभाष इंटर कॉलेज में लगी है। वह परीक्षा ड्यूटी में न जाकर बिना किसी अनुमति के पौने दस बजे सीधे विद्यालय पहुँच कर उपस्थित पंजिका

अब मायावती एक्शन बसपा में बड़ा उलट फेर, पार्टी चली परिवार वाद की ओर भतीजे को बड़ी जिम्मेदारी

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी विधानसभा के अन्दर शून्य होने के बाद पार्टी की मुखिया मायावती ने आज रविवार को समीक्षा बैठक में कड़ा कदम उठाया और अपने परिवार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मायावती ने बसपा उत्तर प्रदेश की पूरी कार्यकारिणी को भंग करने के साथ ही तीन चीफ कोआर्डिनेटर को नियुक्त किया है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश बसपा की कार्यकारिणी भंग करने के साथ ही अपने भतीजे आकाश आनन्द को बसपा का राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आंनद बड़ी जिम्मेदारी दी है। मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष को छोड़कर उत्तर प्रदेश बसपा की सारी कार्यकारणी को भंग किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए तीन चीफ कोआर्डिनेटर बनाए हैं। मेरठ के मुनकाद अली, बुलंदशहर के राजकुमार गौतम तथा आजमगढ़ के विजय कुमार को प्रदेश के सभी कोआर्डिनेटर रिपोर्ट करेंगे। यह तीनों सभी कोआर्डिनेटर पर निगाह रखेंगे। इसी के साथ बसपा ने विधायक दल के नेता रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की घर वापसी भी करा ली ह

एसपी की ठोंको नीति के तहत पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशो के पैर में गोली मारकर चार को किया गिरफ्तार

Image
  पुलिसिया बयान बदमाश बसपा नेता सलीम खांन के संरक्षण में रहकर कर बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम  जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर की ठोंको नीति के तहत जनपद के थाना कोतवाली शहर की पुलिस ने दो मुठभेड़ में दो बदमाशो के पैर में घुटने के नीचे गोली मारते हुए चार अन्तर्राज्जीय बदमाशो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। साथ ही उनके पास से पिस्टल एवं देशी तमंचा कारतूस मोबाइल और 2950 रूपये नकद बरामद करने की बात बता रही है।  पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बतायी गयी कहांनी के अनुसार शहर स्थित रसूलाबाद तिराहा पर 26/27 मार्च की रात्रि में थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस गाड़ी बन्द कर अपराध नियंत्रण के लिए संदिग्ध व्यक्तियों और  वाहनो की चेकिंग कर रही थी तभी एस ओ जी प्रभारी आदेश त्यागी और सर्विलांस प्रभारी राम जनम यादव भी आ गये पुलिस अपराध और अपाधियों के बिषय में बात करते हुए पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी समय शकरमण्डी तिराहे की तरफ से दो मोटरसाइकिल तेजी से आती हुई दिखाई पड़ी, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अफसरों को दो टूक- अंत्योदय है हमारा लक्ष्य, तैयार कर ले कार्य योजना

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कैबिनेट की पहली बैठक के बाद प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। योजना भवन में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी अफसरों को सरकार की वरीयता से अवगत कराने के साथ ही सभी से अपनी-अपनी भूमिका भी तय करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सभी से स्पष्ट कह दिया कि कार्य में तेजी तथा पारदर्शिता लाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के अगले ही दिन अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह होने का निर्देश दिया है। शनिवार को शासन स्तर के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को अगले सौ दिन, छह माह और वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। यह कार्ययोजना मंत्रिपरिषद के सामने प्रस्तुत करनी होगी, इसकी विभागवार समय-सारणी जल्द ही घोषित होगी। योजना भवन में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक ने सभी अधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी के लोककल्याण संकल्प पत्र के

महिला किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में रोहतक हरियाणा नम्बर वन,पीयू रहा दूसरे स्थान पर

Image
जौनपुर। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय महिला किक बाक्सिग प्रतियोगिता में शनिवार को एमडीयू रोहतक हरियाणा चैंपियन और मेजबान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय उप विजेता रहा। रोहतक की टीम ने 15 गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक हासिल किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल, छह सिल्वर मेडल एवं चार कांस्य मेडल पाकर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एक गोल्ड मेडल, पांच सिल्वर मेडल एवं एक कांस्य मेडल पाकर तृतीय स्थान पर जबकि अविनाश लिगम विश्वविद्यालय कोयंबटूर तमिलनाडु ने दो सिल्वर मेडल एवं छह कांस्य मेडल पाकर चतुर्थ स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या, कुलसचिव महेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने सभी खिलाड़ियों को गोल्ड सिल्वर एवं कांस्य मेडल पहनाकर ट्राफी प्रदान की। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर