चीफ जस्टिस के वर्चुअल उपस्थित में कुटुम्ब न्यायालय भवन न्यायालय का शिलान्यास


जौनपुर। जनपद  दीवानी न्यायालय परिसर में आज रविवार को 5 कक्षीय कुटुम्ब न्यायालय भवन का शिलान्यास न्यायमूर्ति राजेश बिन्दल, मुख्य न्यायाधीश माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वर्चुअल उपस्थिति में, न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी, प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र सम्भाग जौनपुर एवं न्यायमूर्ति चन्द्र कुमार राय की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कुटुम्ब न्यायालय भवन हेतु भूमि पूजन कर इसकी आधारशिला माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति सत्र सम्भाग जौनपुर के हाथ से रखी गयी।वादकारियों की सुगमता हेतु शीघ्र ही 5 कक्षीय कुटुम्ब न्यायालय भवन की इमारत पृथक रूप से तैयार होकर उपलब्ध होगी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश, जौनपुर एम0पी0 सिंह, न्यायाधीश, परिवार न्यायालय प्रधान सत्यप्रकाश, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जौनपुर मनोज कुमार सिंह गौतम, अध्यक्ष अवस्थापना उपसमिति/अपर जनपद न्यायाधीश रमेश दूबे, जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी एवं समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, जनपद न्यायालय एवं अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह