Posts

Showing posts from September 11, 2025

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

Image
विश्वविद्यालय में तनाव प्रबंधन कार्यशाला का हुआ आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग एवं वेलनेस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में  विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के दूसरे दिन तनाव प्रबंधन कार्यशाला एवं काउंसलिंग कैंप “सुनना और समझना” का आयोजन हुआ । वक्ताओं ने जीवन  में तनाव मुक्त रहने के टिप्स भी दिए. विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह की थीम "आत्महत्या के विषय पर दृष्टिकोण और संवाद को बदलना" है। कार्यक्रम की  मुख्य वक्ता जिला महिला अस्पताल की काउंसलर सीमा सिंह ने कहा कि एचआईवी पीड़ितों में आत्महत्या की प्रवृत्ति आजकल बहुत अधिक देखने को मिल रही है । इसके बचाव के लिए उनकी निरंतर काउंसलिंग की जा रही है ताकि उनकी सोच में परिवर्तन लाया सके । पीड़ितों को काउंसलिंग के दौरान खुश रहने की भी टिप्स दिए जाते हैं और उसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं । उन्होंने एक शोध का हवाला देते हुए  कहा कि 40 प्रतिशत  लोगों के जीवन में कभी न कभी एक बार  आत्महत्या करने का विचार जरूर आ...

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विधि विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित

Image
नवप्रवेशी विद्यार्थियों को विधि शिक्षा की दिशा में पहला मार्गदर्शन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में बी.ए.एलएल.बी. प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलएम के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के मूट कोर्ट हॉल में आयोजित हुआ। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की असली पहचान होते हैं। यदि आप अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी को जीवन का हिस्सा बना लें, तो सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को कंडक्ट, पॉज़िटिविटी एवं पंक्चुअलिटी (आचरण, सकारात्मकता एवं समयनिष्ठा) को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि  इंडक्शन कार्यक्रम छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं व्यावहारिक यात्रा की पहली झलक देता है। यह अवसर है जब विद्यार्थी अपने सपनों को सही दिशा देने का संकल्प लें। विभागाध्यक्ष एवं निदेशक प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि  विधि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं,  बल्कि समाज ...

पोस्टमार्टम हाउस पर शर्मनाक वसूली! शव के पोस्टमार्टम के नाम पर परिजनों से मांगे दो हजार रुपये

Image
जौनपुर ।  जिले के सिद्दीकपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर मंगलवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाला वाकया सामने आया। यहां शव परीक्षण कराने पहुंचे परिजनों से खुलेआम ₹2000 की रिश्वत की मांग की गई। घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस की कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। धर्मापुर ब्लॉक के पौना गांव निवासी स्व. मेवालाल कनौजिया की पत्नी मालती कनौजिया (70 वर्ष) बीते 8 सितंबर की सुबह घर से निकली थीं। दिमागी रूप से कमजोर मालती उसी रात लगभग 9 बजे यादवेंद्र नगर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं और उनकी मौत हो गई। दु:ख की इस घड़ी में जब परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे तो वहां मौजूद स्टाफ ने उनसे परीक्षण के नाम पर मोटी रकम की मांग कर दी। सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेता  राहुल त्रिपाठी  मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात कर अस्पताल स्टाफ को आड़े हाथों लिया। उन्होंने डॉक्टरों की इस हरकत को घोर अनैतिक और अमानवीय बताते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। मामला तूल पकड...

जौनपुर में रिकवरी न करने पर तहसीलदार को कोर्ट ने किया तलब, मांगा स्पष्टीकरण,

Image
* *वादी के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में गाड़ी मालिक से 14 लाख रुपए की रिकवरी न करने पर कोर्ट सख्त,*         *जौनपुर।* जिले में लाइन बाजार के हुसैनाबाद निवासी राम प्रसाद के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में गाड़ी मालिक के खिलाफ क्षतिपूर्ति का आदेश दिया गया था‌।आदेश का अनुपालन न करने पर अधिकरण कोर्ट ने जरिये कलेक्टर आरसी जारी किया। 14 लाख रुपये क्षतिपूर्ति की धनराशि की वाहन स्वामी से रिकवरी न करने पर कोर्ट ने तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगते हुए आख्या के साथ 10 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है। हाजिर न होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।                बता दें की वादी का पुत्र 25 मई 2018 को कार नंबर यूपी 62 ए वाई 0749 पर बैठकर शाहगंज जा रहा था। कार पवन मोदनवाल चला रहा था। जैसे ही कार शाहगंज के सबरहद पेट्रोल पंप के पास पहुंची कि कार चालक की तेजी व लापरवाही के कारण कार ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में पेट्रोल पंप के पास खड़ी गाड़ी में टकरा गई जिससे याची रामप्रसाद के पुत्र को गंभीर चोटें ...

नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Image
जौनपुर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा गांव में एक युवक का शव नीम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। गांव निवासी ओमप्रकाश गौतम (46) घर से निकले थे। लगभग 6:30 बजे गांव का एक 15 वर्षीय किशोर खेत में पानी भरने गया तो उसने नीम के पेड़ पर ओमप्रकाश को लटकते देखा। वह घबराकर घर की ओर भागा और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और ओमप्रकाश को जिंदा समझकर पेड़ से उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। महिलाएं और बच्चे बिलखने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं।

धर्मपाल सिंह ने विवरण पुस्तिका का किया विमोचन ,विधायक रमेश मिश्र के कार्यों की हुई सराहना

Image
जौनपुर -बदलापुर विधानसभा के बूथवार समीक्षा हेतु बनायी गयी विवरण पुस्तिका का भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह द्वारा बुधवार को होटल रिवर व्यू में आयोजित संगठन की समीक्षा के दौरान विमोचन किया गया। भाजपा विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि उनके निर्देशन और प्रेरणा से ही इस पुस्तिका का निर्माण हुआ हैं। प्रदेश महामंत्री संगठन ने उक्त पुस्तिका के निर्माण हेतु प्रशंसा किया । उन्होंने इसे एक अनूठी पहल बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में मात्र दो विधायको ने इस तरह की पुस्तिका बनाई है। उक्त पुस्तिका के निर्माण से प्रत्येक बूथ की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि संगठन और कार्यकर्ताओं के लिए यह पुस्तिका काफी मददगार साबित होगी। इस मौके पर काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल , क्षेत्रीय महामंत्री/ जिला प्रभारी अशोक चौरसिया , ज़िलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह , विधायक शाहगंज रमेश सिंह , एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु , भाजपा जिला महामंत्री सुशील मिश्र , कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य समेत कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

जौनपुर,मानीकलाँ:राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी में मेरठ की टीम ने मारी बाज़ी,जीता गोल्ड मेडल

Image
अतिथि द्वै ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का किया शुभारंभ,खिलाड़ियों से लिया परिचय मानीकलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति) । विकास खण्ड सोधी शाहगंज क्षेत्र के ग्राम भुडकुड़हाँ में गुरुवार की रात्रि आल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । जिसमें देश के अनेक राज्यों से कुल चौबिस टीम ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करना रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह व विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने फीता काट कर किया तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ हुआ।इसके पूर्व अतिथि द्वै का माल्यार्पण कर अग्वस्त्रम और सरदार भगत सिंह का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण भारत की पहचान है जो खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा देंगे ।इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि प्रिंसू सिंह ने कहा की यह ऐसा खेल है जो बिना संसाधन के हो सकता है केवल उसमे अपनी ऊर्जा को लगाना होता है ।प्रतियोगिता में बड़ी संख्...

स्वामी विवेकानन्द के शिकागो में दिए विचार आज भी प्रासंगिकः डॉ रसिकेश

Image
शिकागो में दिए 132 वीं वर्षगांठ पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास ( एच आर डी) विभाग द्वारा विवेकानंद के 11 सितंबर 1893 में शिकागो में दिए 132 वीं वर्षगांठ पर विवेकानंद के दर्शन पर आधारित कार्यशाला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसाय प्रबंध विभाग के प्राध्यापक एवं निर्णायक उद्देश्य सिंह ने कहा कि आज युवाओं को स्वामी जी की ही तरह निर्भीक एवं आध्यात्मिक होने की आवश्यकता है । स्वामी जी का 11 सितंबर का भाषण अभूतपूर्व था, जिसे आज भी याद किया जाता है। आज युवाओं को फ़िल्म और सोशल मीडिया के अभिनेताओं से नही बल्कि युवा आइकॉन स्वामी जी को अपना रोल मॉडल बनाना होगा। विभागाध्यक्ष डॉ रसिकेश ने कहा की 132 वर्ष पूर्व दिए स्वामी जी के संछिप्त भाषण को आज की पीढ़ी न सिर्फ देशी बल्कि विदेशी भी अप्रतिम मानते है। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर विभागाध्यक्ष डॉ रसिकेश एवं उद्देश्य सिंह द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। विभाग की छात्रा अवंतिका एवं राज द्वार...

OLX पर फर्जी आईडी बनाकर करते थे साइबर फ्रॉड

Image
जौनपुर साइबर क्राइम पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 4 गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल-फर्जी आधार कार्ड बरामद जौनपुर। साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने OLX पर फर्जी आईडी बनाकर फ्लैट/कमरा बुकिंग व सामान की खरीद-फरोख्त के नाम पर हजारों लोगों को ठगने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और नगद समेत ठगी में प्रयुक्त कई उपकरण बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित OLX पर फोटोशॉप से तैयार किए गए कूटरचित आधार कार्ड और फर्जी सिम का इस्तेमाल कर लोगों को रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 1000 रुपये जमा कराने के बाद ब्लॉक कर देते थे। अब तक यह गैंग देशभर में करीब 10 लाख रुपये की साइबर ठगी कर चुका है गिरफ्तार आरोपितों में धर्मेन्द्र प्रजापति (वाराणसी), मनोज सरोज (जौनपुर), रामदास प्रजापति (भदोही) और अंकित यादव (जौनपुर) शामिल हैं। रामदास POS एजेंट के रूप में भोले-भाले लोगों के नाम पर डुप्लीकेट सिम जारी कर गिरोह को उपलब्ध कराता था। पुलिस ने बता...

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

Image
*थाने पर वादी को ले जाकर मारपीट, जातिसूचक गालियां व 30 हजार रुपये वसूलने का आरोप,* *जौनपुर।* केराकत थाना क्षेत्र के सोहनी गांव निवासी वादी छोटेलाल सरोज के प्रार्थना पत्र पर चल रहे मुकदमे में कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक केराकत त्रिवेणी सिंह की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है।     मामला एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं से जुड़ा है। मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) की अदालत में हो रही है। कोर्ट में पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोपी त्रिवेणी सिंह को सम्मन और वारंट भेजा गया, लेकिन इसके बावजूद वह अदालत में हाजिर नहीं हुए। अदालत ने अनुपस्थित रहने को गंभीर मानते हुए अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और अगली तारीख 17 अक्टूबर तय की है।                वादी छोटेलाल सरोज का आरोप है कि 7 अगस्त 2020 की सुबह 11 बजे तत्कालीन चौकी प्रभारी थानागद्दी त्रिवेणी सिंह ने पुलिसकर्मियों को भेजकर उसे चौकी बुलवाया। वहां जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बेरहमी से पीटा गया। आरोप यह भी है कि चौकी ...