OLX पर फर्जी आईडी बनाकर करते थे साइबर फ्रॉड


जौनपुर साइबर क्राइम पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 4 गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल-फर्जी आधार कार्ड बरामद

जौनपुर। साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने OLX पर फर्जी आईडी बनाकर फ्लैट/कमरा बुकिंग व सामान की खरीद-फरोख्त के नाम पर हजारों लोगों को ठगने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और नगद समेत ठगी में प्रयुक्त कई उपकरण बरामद किए।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित OLX पर फोटोशॉप से तैयार किए गए कूटरचित आधार कार्ड और फर्जी सिम का इस्तेमाल कर लोगों को रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 1000 रुपये जमा कराने के बाद ब्लॉक कर देते थे। अब तक यह गैंग देशभर में करीब 10 लाख रुपये की साइबर ठगी कर चुका है

गिरफ्तार आरोपितों में धर्मेन्द्र प्रजापति (वाराणसी), मनोज सरोज (जौनपुर), रामदास प्रजापति (भदोही) और अंकित यादव (जौनपुर) शामिल हैं। रामदास POS एजेंट के रूप में भोले-भाले लोगों के नाम पर डुप्लीकेट सिम जारी कर गिरोह को उपलब्ध कराता था।

पुलिस ने बताया कि इन पर अब तक 15 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इनके खिलाफ थाना साइबर क्राइम जौनपुर में विभिन्न धाराओं सहित आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह सहित साइबर क्राइम थाने की पूरी टीम शामिल रही।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|