जौनपुर,मानीकलाँ:राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी में मेरठ की टीम ने मारी बाज़ी,जीता गोल्ड मेडल


अतिथि द्वै ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का किया शुभारंभ,खिलाड़ियों से लिया परिचय

मानीकलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। विकास खण्ड सोधी शाहगंज क्षेत्र के ग्राम भुडकुड़हाँ में गुरुवार की रात्रि आल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । जिसमें देश के अनेक राज्यों से कुल चौबिस टीम ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करना रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह व विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने फीता काट कर किया तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ हुआ।इसके पूर्व अतिथि द्वै का माल्यार्पण कर अग्वस्त्रम और सरदार भगत सिंह का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण भारत की पहचान है जो खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा देंगे ।इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि प्रिंसू सिंह ने कहा की यह ऐसा खेल है जो बिना संसाधन के हो सकता है केवल उसमे अपनी ऊर्जा को लगाना होता है ।प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद रहे जिनकी तालियों की गड़गड़ाहट ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया ।यहाँ कुल आईटीबीपी दिल्ली,यस यस बी हरियाणा सामने चौबीस टीम ने प्रतिभाग किया ।खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती और ताकत का शानदार प्रदर्शन किया ।रणनीतिक खेल का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए रोमांचक मुकाबले खेले गए जिनमें बी के एकेडमी मेरठ ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर प्रथम पुरस्कार इक्यावन हज़ार रुपये नकद और गोल्ड मेडल जीता वहीं दूसरे स्थान पर वाराणसी कबड्डी टीम ने पैतिस हज़ार रुपये नकद और सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया वहीं तीसरे स्थान पर जे डी एकेडमी नोयडा ने पंद्रह हज़ार रुपये नकद और ब्रांज मेडल पर संतोष करना पड़ा ।चौथे स्थान पर जौनपुर कबड्डी टीम ने पंद्रह हज़ार रुपये का पुरस्कार जीता ।कार्यक्रम का आयोजन अफ़ान जावेद और जका ख़ान ने किया इस अवसर पर नवीन सिंह ,राणा सिंह ,पूर्व प्रधान शाहिद,पूर्व प्रधान मतलूब,इब्राहिम ख़ान ,साकिर ख़ान,दानिश आदि उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प