Posts

Showing posts from April 11, 2024

मछलीशहर (सु) संसदीय क्षेत्र से बीपी सरोज का नाम घोषित होते ही जानें क्यों क्षेत्र में उठने लगे है विरोधी स्वर

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के जिले के दोनो संसदीय क्षेत्र पर मुख्य विपक्षी दल ने अपने पत्ते भले ही नही खोले है लेकिन सत्ताधारी दल भाजपा ने दोनो संसदीय क्षेत्र 73 जौनपुर संसदीय क्षेत्र से कृपाशंकर सिंह और 74 मछलीशहर (सु) संसदीय क्षेत्र से 2019 के चुनाव में जिला प्रशासन की कृपा एवं सत्ता की हनक पर 182 वोट से सांसद बने बीपी सरोज पर फिर दांव लगा दिया है। बीपी सरोज की घोषणा होते ही क्षेत्र में विरोधी स्वर उठने लगे है। लोग इनके पांच साल के कार्यकाल के लेकर सवाल खड़े करते हुए नेतृत्व को सवालो के कटघरे में खड़ा कर रहे है। मछलीशहर (सु) संसदीय क्षेत्र इस बार 2024 में टिकट मांगने वालो की लम्बी फेहरिस्त रही कई ऐसे टिकट के दावेदार रहे जो अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत भाजपा से किया और आज तक भाजपा का ही झन्डा ऊंचा करते रहे है। बीपी सरोज बसपा से भाजपा ज्वाइन किये और 2019 भाजपा से टिकट हथिया लिए,भाग्य ने साथ दिया और जिला प्रशासन ने सत्ता के दबाव में जीतने वाले प्रत्याशी टी राम बसपा को 182 वोट से पराजित होने की घोषणा करते हुए बीपी सरोज को सांसद बनने का प्रमाण पत्र दे दिया। स

कार्यशाला में मिले ज्ञान का करें प्रयोग- प्रो वंदना सिंह

Image
पीयू में रिमोट सेंसिंग विषयक कार्यशाला का समापन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित रज्जू भैया संस्थान के अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंसेज विभाग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चल रही सात दिवसीय  कार्यशाला  का गुरुवार को समापन हुआ. कार्यशाला में देश के दस प्रदेशों के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों के 25 चयनित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया. कुलपति प्रो वंदना सिंह ने समापन सत्र के पूर्व कुलपति सभागार में प्रमाण पत्र प्रदान किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय निरंतर शोध और शैक्षिक उन्नयन की दिशा में कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में आपको अपने विषय से सम्बंधित शोध एवं नवाचार की जो जानकारी प्राप्त हुई है उसे आप अपने अध्ययन में सम्मिलित कर जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुचेंगे. उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिभागियों से परिचय और कार्यशाला के बारे में फीडबैक लिया. अंतिम दिन डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के भू विज्ञान विभाग के डा. सौरभ सिंह ने जिय

शरीर के सभी तंत्रो पर श्वसन योग क्रिया का होता है गहरा प्रभाव - डाॅ के पी यादव

Image
जौनपुर।भारत की प्राचीनतम विधा योग उच्चतम कोटि की श्वासों का विज्ञान है।शरीर के सभी तंत्रों पर श्वसन तंत्र का बहुत ही गहरा प्रभाव होता है। इसलिए हर व्यक्ति को नियमित और निरन्तर प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास करना चाहिए।यह बातें होटल रिवर व्यू क्लब के तत्वावधान में चल रहे साप्ताहिक ध्यान योग प्रशिक्षण में वरिष्ठ सर्जन डॉ केपी यादव नें कही। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति और भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण द्वारा योगाभ्यास कराते हुए बताया गया की प्राणायामों के नियमित अभ्यासों से रक्त में आक्सीजन का स्तर काफी अधिक हो जाता है जिसके कारण रक्त की शुद्धिकरण प्रक्रिया के साथ शरीर के सभी तंत्रों पर इसका बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की भस्त्रिका प्राणायाम के तहत पूरक,रेचक और कुम्भक प्रक्रियाओं के कारण फेफड़ों का अधिकतम भाग सक्रिय हो जाता है जिसके कारण श्वसन तंत्र से सम्बंधित सभी समस्याओं का निदान हो जाता है। शारीरिक और मानसिक समस्याओं के मूल में पाचनतंत्र होता है।जिसका समाधान लम्बे समय तक कपालभाति और वाह्य प्राणाय

जानिए अप्रैल माह के किस तारीख तक घोषित होगा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम

Image
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल से पहले जारी किया जा सकता है। अगर 25 से पहले परिणाम जारी हुआ तो यूपी बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा। इसके पहले 2023 में बोर्ड ने 25 अप्रैल को परिणाम जारी किया था। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थीं। परीक्षा में प्रदेश भर के करीब 55 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में साइबर सुरक्षा की पढ़ाई होगी। विद्यार्थियों को योग, विज्ञान आदिक के साथ ही इंटरनेट और साइबर सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किया है। बता दें नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षण संस्थानों में कौशल व आधुनिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। मोबाइल फोन व इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने साइबर अपराध का खतरा भी बढ़ गया है। विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इसके प्रति जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा की शिक्षा देना जरूरी है।  प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नया सत्र 2024-25 शुरू हो गया है। नए सत्र में विद्यालयों में एक दर्जन रज

दरोगा की पिटाई करने वालो में एक ने किया सरेंडर, तीन फरार, पुलिस अभी नहीं खोज सकी क्यों ?

Image
जनपद वाराणसी स्थित दशाश्वमेध थाने के एक दरोगा से गालीगलौज और मारपीट मामले में पुलिस आरोपियों को खोज रही है। इस बीच तीन आरोपी वारदात के 24 घंटे के बाद एक धार्मिक संगठन की शोभायात्रा में चितरंजन पार्क तक साथ देखे गए। खास बात थी कि एसीपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और 30 से अधिक पुलिसकर्मी शोभायात्रा की सुरक्षा में तैनात रहे, लेकिन आरोपियों से कोई पूछताछ नहीं की गई। वहीं, नामजद आरोपी नितेश नरसिंघानी ने बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय साकेत मिश्रा की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया। नितेश नरसिंघानिया ने अधिवक्ता के जरिये कोर्ट में समर्पण किया। आत्म समर्पण प्रार्थना पत्र पर पहले वांछित आख्या मंगवाने की गुहार लगाई, तब आत्म समर्पण स्वीकार करने की बात कहीं गई। इस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने आपत्ति की और अपने कथन के समर्थन में उच्च न्यायालय की नजीर दाखिल की। अदालत ने रिमांड बनाने को लेकर दोनों पक्षों की बहस के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा। उपनिरीक्षक आनंद प्रकाश ने दशाश्वमेध थाने में प्राथमि