Posts

Showing posts from July 21, 2021

कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए दीवानी न्यायालय में 22 जुलाई से शुरू होने सभी कार्य - जिला जज

Image
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश एमपी सिंह ने बजरिए विज्ञप्ति अवगत कराया कि महानिबंधक उच्च न्यायालय ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अधीनस्थ न्यायालयों के संचालन के संबंध में नवीन दिशा निर्देश निर्गत किया हैं। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में व पूर्व में पारित प्रशासकीय आदेश के क्रम में सभी न्यायालयों को लॉक डाउन के पश्चात खोलने एवं क्रियाशील किए जाने हेतु  निर्देश निर्गत किए गए हैं। आदेश 22 जुलाई 2021 से प्रभावी होगा। नवीन दिशा निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायालय जौनपुर तथा ग्राम न्यायालय शाहगंज, मछलीशहर व केराकत समेत सभी न्यायालयों में समस्त प्रकार के न्यायिक व प्रशासनिक कार्य विधि अनुसार नियमानुसार प्रचलित नियमों, उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश व समय-समय पर निर्गत परिपत्रों के अनुसार संपादित किए जाएंगे।  समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगण द्वारा प्रभावी कदम उठाते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक समयावधि में न्यायालय की कार्रवाई/सुनवाई के समय दूरी का पालन करते हुए न्यूनतम संख्या में वादकारीगण व विद्वान अधिवक्तागण मौजूद रहे।  पीठासीन अधिकारी न्यायालय कक्ष में वादकारियों क

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में सरकार के जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर मुहर, राज्यमंत्री गिरीश चन्द ने किया उद्घाटन

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन प्रदेश सरकार के शहरी एवं आवास राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बदलापुर के विधायक  रमेश चंद्र मिश्र रहे।  दूसरे सत्र में राजनैतिक प्रस्ताव को जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार  सिंघानिया ने पेश की उन्होंने पेश करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अथक संघर्ष, परिश्रम से और उत्तर प्रदेश की जनता के अपार समर्थन से 19 मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ।  सरकार अपने गठन के समय से ही जनता की भलाई और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने तथा जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति जनता के हित में हो इस पर निरंतर कार्य कर रही है। जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है यहां की राजनीति जनसंख्या लगभग 23 करोड़ और संसाधन सीमित हैं, उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है हम अपने नागरिकों के जीवन स्तर में ज्यादा से ज्यादा सुधार कर सके और बुनियादी सुविध

व्यापारियों को लेकर सीएम के इस निर्देश का पालन प्रदेश के सभी डीएम एसपी को करने का आदेश

Image
उत्तर प्रदेश में चुनावी वर्ष आते ही प्रदेश की सरकार अब सभी वर्गो को लुभाने वाले अभियान को चलाते हुए चुनाव मोड में अपरोक्ष रूप से आती नजर आने लगी है। तभी तो साढ़े चार साल बाद एक बार फिर सरकार को व्यापारी याद आ गये है। सीएम योगी ने व्यापारियों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। डीएम और एसएसपी को व्यापारियों की समस्या अब जिले में ही निपटानी होगी। महीने में एक दिन निर्धारित कर व्‍यापार मंडल उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की जाएगी। इसमें बड़े व छोटे सभी व्‍यापारियों की समस्‍याओं की सुनवाई करते हुए त्‍वरित निस्‍तारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों को बैठक में यह निर्देश दिया। मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि जल्‍द इस पर अमल किया जाए। प्रदेश के व्‍यापारियों के जमीन विवाद, नए उपक्रम को चालू करने के लिए जमीन की जरूरत, कानून-व्‍यवस्‍था, अराजक तत्‍वों के मामले, बिजली, पानी, साफ सफाई के साथ उनकी सभी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी, जिससे व्‍यापारियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। व्‍यापारियों ने योगी सरकार के इस फैसले का स्‍वागत किया है। उत्‍तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्‍यापार

पत्रकार को पितृशोक,मीडिया जनों सहित समाज सेवियों ने दी श्रद्धान्जलि

Image
जौनपुर। पत्रकार आनंद देव यादव के पिता समाजसेवी विभूति नारायण यादव का आज निधन हो गया। 75 वर्षीय यादव विगत कुछ समय से बीमार चल रहे थे ।आज दोपहर उन्होंने अपने पैतृक आवास करतिहा गांव पर अंतिम सांस ली। पत्रकार के पिता के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्रीय सपा विधायक लकी यादव समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों लोगों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। बक्शा विकास खंड के करतिहा गांव निवासी  पत्रकार आनंद देव यादव के पिता विभूति नारायण यादव का उपचार मुंबई के बड़े अस्पताल में कराया जा रहा था। वहां से काफी स्वस्थ हो जाने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर उन्हे घर लाया गया था।पत्रकार के पिता के निधन की खबर लगने पर पत्रकारों सहित समाज सेवी संगठन के लोंगो ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

दुःखद खबर त्रिलोचन की सड़क दुर्घटना में घायल छठवें युवक की भी आज हुई मौत

Image
जौनपुर।  लखनऊ वाराणसी एन एच 56 मार्ग पर जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र में त्रिलोचन बाजार के पास स्थित मकरा गांव में ट्रक और कार के भीषण दुर्घटना में घायल 06वें युवक की मौत प्रातः काल सूर्योदय के पहले ही वाराणसी में उपचार के दौरान हो गयी। इस दुर्घटना में हुई मौतो से बांकी गांव में मातमी सन्नाटा चल ही रहा था कि छठवां कार में सवार घायल युवक की मौत ने पूरे इलाके को एक बार फिर से झंकझोर दिया है। बता दे गत 12 जुलाई 21 को बांकी गांव थाना क्षेत्र सिकरारा से जनपद चन्दौली एक बरात गयी थी। दूसरे दिन 13 जुलाई को प्रातः काल बरात विदा हुई तो एक ब्रेजा कार पर 06 युवक सवार होकर अपने ग्राम बांकी आ रहे थे लगभग 06 बजे सुबह ही सामने से आ रही काल रूपी ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारा दुर्घटना इतना भीषण था कि पांच युवको की मौत तो घटना स्थल पर ही हो गयी थी। एक युवक राजवीर सिंह 19 साल बुरी तरह से घायल था उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान आज सुबह 5.30 राजवीर सिंह की भी मौत हो गयी। इस तरह इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 06 हो गई है।  राजवीर सिंह के मौत की खबर बांकी गांव में

सरकार किरायेदारी कानून को शख्त बनाने की तैयारी में,आईये जानते है इसका क्या असर होगा किरायेदार और मकान मालिक पर

Image
प्रदेश के शहरों में अब मन मर्जी तरीके से किराएदार नहीं रखें जा सकेंगे। किराएदार रखने के लिए अनुबंध कराना होगा। यह अनुबंध किराया प्राधिकारी के पास जमा करनाा होगा जिसके बाद किराया प्राधिकारी अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन करेगा।  प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार के अनुसार किरायेदारी विनियमन नियमावली-2021 का प्रारूप जारी किया है। इस प्रारूप पर 27 जुलाई तक सुझाव और आपत्तियां आवास शहरी नियोजन अनुभाग एनेक्सी में दिया जा सकता है। जिसके बाद दिए गए सुझाव और आपत्तियों को निस्तारण के बाद मंजूरी के लिए कैबिनेट भेजा जाएगा। अधिसूचना जारी होने के बाद ही यह व्यवस्था प्रदेश के शहरों में लागू हो जाएगी। विनियमन नियमावली-2021 के अनुसार मकान मालिक को निर्धारित प्रारूप पर किराएदार से अनुबंध करेते हुए ये बताना होगा कि कितनी राशि पर कितने महीनों के लिए रखा जा रहा है। किराएदार को दी जाने वाली सुविधाओं की भी प्रारूप में जानकारी देनी होगी।  आवास विभाग करेगा किराया प्राधिकारी का गठन आवास विभाग इसके लिए इसके लिए किराया प्राधिकारी का गठन करेगा। और किराएदार किसी मकान मालिक का किराया नहीं मार पाएगा। अगर किराएदार किराय

एक ऐसा ब्लाक जहां प्रमुख की कुर्सी पर कोई व्यक्ति नहीं बल्कि हनुमान जी होंगे विराजमान जानें क्या है पूरा मामला

Image
प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर में एक ऐसा ब्लॉक है जहां पर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर व्यक्ति नहीं बल्कि हनुमान जी विराजमान होंगे। जी हां, यह सच है। मामला कादीपुर तहसील के करौंदी कला ब्लॉक का है, जहां पर सर्वेश मिश्रा के प्रत्याशी विनोद गौतम ने निर्विरोध विजय हासिल किया है। आज शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने घोषणा की कि जो जीत हुई है वह हनुमान जी की दी हुई है और ब्लॉक में रखी उस कुर्सी पर भी उन्हीं का अधिकार है। उन्हीं के आशीर्वाद से ही वह जनसेवा का कार्य करेंगे और उन्हीं की कृपा से वह ब्लॉक प्रमुख बने हैं।  बता दें कि करौंदी कला के पास हनुमान जी का एक प्रसिद्ध विजेठुआ महावीरन तीर्थ स्थल है। जो की रामायण कालीन से है। इस स्थल का बहुत ही महत्व है और दूर-दूर से लोग वहां हनुमान जी की पूजा अर्चना करने आते हैं। विजयी प्रत्याशी की भी इस तीर्थ स्थल में अटूट श्रद्धा है। इसी बात को लेकर उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद घोषणा की कि करौंदी कला ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर वह स्वयं नहीं बल्कि हनुमान जी बैठेंगे। क्षेत्र में बना चर्चा का विषय ब्लॉक प्रमुख विनोद गौतम के इस एलान के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो

यूपी के डिप्टी सीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी जाने क्या है नया आरोप

Image
फर्जी डिग्री लगाकर चुनाव लड़ने व पेट्रोल पंप हासिल करने का आरोप लगाते हुए  उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ अदालत में अर्जी दाखिल कर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई है। प्रार्थनापत्र स्थानीय मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रस्तुत किया गया है, जिस पर कोर्ट ने संबंधित थाने से आख्या तलब की है । मामले की सुनवाई 27 जुलाई को होगी। प्रार्थनापत्र पर सुनवाई कर रहीं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह ने थाना कैंट के प्रभारी को आदेशित किया है कि इस संबंध में आख्या प्रस्तुत करें कि इस प्रकरण में कोई मुकदमा उनके थाने पर दर्ज है अथवा नहीं। अदालत ने कार्यालय को भी निर्देशित किया है कि यह प्रार्थना पत्र 27 जुलाई को सुनवाई के लिए नियत समय पर अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया है। करबला निवासी दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के अंतर्गत  प्रार्थनापत्र देकर अदालत से मांग की है कि इस प्रकरण में कैंट थाना के प्रभारी को आदेशित किया जाए कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधि अनुसार विवेचना करें। दिवाकर ने खुद को आरटीआई एक्टिविस्ट बताया है।  दाखिल अर्जी म