Posts

Showing posts from April 23, 2021

जाने आज कोरोना संक्रमण का सरकारी रिपोर्ट के अनुसार क्या रहा असर, मौतों की संख्या कहां तक पहुंची

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन अपने उफान पर ही नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सारी कवायतें फेल नजर आ रही है। सरकारी आंकड़े पर गौर करें तो आज तक जनपद में कोरोना संक्रमण के चलते 126 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 726 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 3212 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी थी जिसमें 2486 निगेटिव रहे। पाजिटिव पाये गये मरीजों में 294 की जांच एन्टीजेन से हुईं थी और 410 की जांच एन टी पीसीआर से करायी गयी है। 4844मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना संक्रमण के कहर से आम जन खासा भयभीत हो गया है। इसका कुप्रभाव रोजी रोजगार सहित अर्थव्यवस्था पर खासा पड़ रहा है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।   

कोरोना के डर अधिकारी कार्यालय में बैठने से कर रहे हैं परहेज ,लेकिन कर्मचारियों का रोस्टर लागू नहीं क्यों?

Image
जौनपुर। कोरोना काल में सरकारी विभागों के अधिकारी भले ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यालयों में बैठने से परहेज कर रहे हैं और जनता से न मिलते हुए दूरी बनाये हुए हैं। लेकिन विभागों में कर्मचारियों के उपर कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण लगभग सभी कर्मचारियों को कार्यालयों में आना पड़ रहा है परिणाम स्वरुप सोशल डिस्टेंस का पालन होने के बजाय  कार्यालयों में इसकी धज्जियां उड़ रही है। सभी कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जा रहा है। शासन का आदेश है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रोस्टर प्रणाली लागू किया जाये। लेकिन जनपद में अभी तक रोस्टर प्रणाली लागू होती नहीं नजर आ रही है। विभागों में तैनात सभी कर्मचारी कार्यालयों में आ रहे हैं, जिससे वे सोशल डिस्टेंस खुद नहीं रख पा रहे हैं। ऐसे में उनके अंदर भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है।  कोरोना संक्रमण के चलते कई अधिकारी व कर्मचारी अभी भी होम आइसोलेशन में हैं। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसको लेकर जिम्मेदार भी सचेत नहीं हैं। कई अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। चा

डीएम का आदेशः आज रात 08 बजे से सोमवार 07 बजे सुबह तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू ,जाने क्या है गाइड लाइन

Image
मास्क न लगाने वालों के खिलाफ पुलिस को दिया आदेश,होगी जुर्माने की वसूली,मीडिया के लिये भी परिचय पत्र होगा जरूरी   जौनपुर। कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी प्रावधान के अनुपालन में जनपद जौनपुर में कोविड-19 संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 8ः00 बजे से सोमवार को प्रातः 7ः00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाए जान के निर्देश दिए हैं । उन्होने निर्देशित किया है कि उक्त कफ्र्यू अवधि में आवश्यक सेवाओं/स्वास्थ्य सेवाओं/सफाई आदि से जुड़े कर्मियों के अतिरिक्त कोई अन्य आवागमन की अनुमति नहीं होगी। जिला स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत स्तर पर साफ सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फागिंग की जाएगी । शहर/ग्रामीण क्षेत्र के हर कोने में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराई जाए। इसका अनुपालन न होने पर पहली बार रू01000 तथा दूसरी बार अधिकतम रु010000 तक जुर्माना किया जाए। मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित थानों के थानाध्यक्ष का सीधा

योजना का लाभ पाने के लिए किसान करें आन लाइन आवेदन

Image
जौनपुर। भूमि संरक्षण अधिकारी (प्रथम) शशिकेश सिंह ने अवगत कराया है कि प्रधानमन्त्री कृषि सिचाई योजना अन्तर्गत वर्षा जल संरक्षण के लिये खेत तालाब योजना संचालित की जा रही है जिसमें लाभार्थियोें का चयन आनलाईन किया जायेगा। उन्हाने बताया कि  ऐसे लाभार्थी जो इस योजना के तहत तालाब खुदवाना चाहते है, वे पारदर्षी किसान पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत किसान का चयन प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा। आनलाईन आवेदन करने वाले किसान के चयन के बाद इसकी सूचना एस.एम.एस के माध्यम से किसान को दी जाएगी । तालाब खुदवाने के लिए इच्छुक किसान किसी भी प्रकार का असुविधा होने पर कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। तालाब की खुदाई के लिये किसान माह अप्रैल में आवेदन कर सकते है। आवेदन के बाद किसान का आन-लाईन टोकन कटेगा। जिसकी धनराषि रू0-1000.00 है। जिस स्थान पर तालाब की खुदाई की जानी है, भूमि संरक्षण अधिकारी के स्थलीय सत्यापन करने के बाद किसान तालाब की खुदाई कर सकता है। खेत तालाब योजना के तहत किसान के चयन के बाद तीन किस्तों में अनुदान की धनराषि दी जायेगी। तालाब की खुदाई के

आपदा में अवसर तलाशते हुए जीवन रक्षक इन्जेक्शन की कालाबाजारी,छःपहुंचे जेल

Image
देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। इस महामारी के बीच रेमडेसिवीर (Remdesivir) इंजेक्शन की मांग तेजी से बढ़ी है। बढ़ती मांग के बीच कोरोना मरीजों को लगने वाला रेमडेसिवीर (Remdesivir) इंजेक्शन की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। इस इंजेक्शन को अंकित मूल्य से काफी ज्यादा मूल्यों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। ऐसे ही इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गैंग का खुलासा लखनऊ पुलिस ने करते हुए चार को धर दबोचा है।  आपको बता दें कि लखनऊ के नाका इलाके में पुलिस ने रेमडेसिवीर (Remdesivir) इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 116 रेमेडेसिवर इंजेक्शन,1 लाख 94 हज़ार रुपए, 4 अदद मोबाइल फोन और तीन मोटर साइकिल भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि ये चारों अभियुक्त रेमडेसिवीर (Remdesivir) इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे। उन्हें अंकित मूल्यों से काफी ज्यादा मूल्यों में बेच रहे थे।  इतना ही नहीं दूसरी ओर लखनऊ के अमीनाबाद पुलिस ने नसीराबाद चौकी के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 11 अदद रेमडेसिवीर (Remdesivir) इंजेक्शन

रहमतों, बरकतों व इबादतों का महीना है रमजान - आरिफ हबीब

Image
जौनपुर। पवित्र माह रमजान के पावन अवसर पर माहे रमजान एवं रोजे की महत्ता व विशेषताओं का वर्णन करते हुए मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष ,मुस्लिम यूथ ऑर्गेनाइजेशन व राष्ट्रीय सद्भावना मंच के अध्यक्ष आरिफ हबीब ने कहा कि रोजा उन पांच बुनियादी अरकानों में से एक है जिसे व्यवहार में लाने वाला ही सच्चा मुसलमान है।  30 दिवसीय रोजा तीन अशरों में विभाजित होता है। पहला दस दिन का अशरा रहमतों का, दूसरा दस दिन बरकतों का व तीसरा दस दिन का अशरा जहन्नम की आग से निजात का होता है।  रमज़ान में इबादतो का सबाब ज़्यादा मिलता है, रोजे से संयम सदाचार की भावना जागृत होती है रोजे से चारित्रिक नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास व हृदय एवं आत्मा का शुद्धीकरण भी होता है। रोजे में एक नेकी 70 नेकियों के बराबर होती है। आरिफ हबीब ने आगे कहाकि इस पवित्र माह का महत्व इसलिए भी है कि इसी महीने में कुराने पाक नाजिल हुई जिससे हमें एक सर्वोत्तम मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि उनके द्वारा हमें कुरान ए पाक जैसी अज़ीम किताब मिली।  हमारे पास एक ऐसी किताब है।।  हर सवाल का जिसमे जवाब है।।  कुरान हमें सर्व

कोरोना ने आज एक विधायक की ले ली जान, शोक की लहर

Image
कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से आज भाजपा के विधायक की मौत हो गयी है। जी हां जनपद औरेया में सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रमेश दिवाकर की आज दिन में मौत हो गयी है। खबर है कि वह गत दो दिन से कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गये थे उनका उपचार मेरठ स्थित मेडिकल कालेज में हो रहा था। सूत्र की माने तो समय से उनके अच्छे उपचार की व्यवस्था नहीं हो सकी थी। कहा जाता है कि उनका आक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था। समय से मेडिकल कालेज प्रशासन आक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर सका परिणाम स्वरूप आज दोपहर के पहले ही विधायक की मौत हो गयी है। विधायक के मौत की खबर से पूरा क्षेत्र गमजदा है। 

भाजपा नेता नीरज गुप्ता की आज हो गयी मौत,शोक की लहर

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं  पूर्व जिला महामंत्री तथा दवा व्यवसायी नीरज गुप्ता का आज असामयिक निधन हो गया है। उनके निधन की खबर वायरल होते ही शुभ चिन्तकों सहित भाजपा नेताओं और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। खबर है कि गत एक सप्ताह से उनकी तबियत खराब होने बात बताई गई है।   

कोरोना संक्रमण के चलते पत्रकार बच्चूलाल की हो गयी मौत

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से  पत्रकार बच्चू लाल विश्वकर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष की मौत हो गयी है। थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के ग्राम काफरपुर निवासी बच्चूलाल विगत 20 वर्षों से अखबारी दुनियां से जुड़ कर पत्रकारिता के जरिए समाज सेवा में लगे हुए थे । वह लगातार करंजकला संवाददाता के रूप में समाचार सम्प्रेषण का काम कर रहे थे। विगत 6 दिन पहले उनकी तबीयत खराब होने के कारण जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान उनकी तबीयत में काफी सुधार हुई हुआ था गुरुवार दिन के लगभग दस बजे परिवार के लोगों से बात भी फोन पर हुई थी लेकिन रात्रि दस बजे सूचना मिली की उनका देहांत हो गया शोक की खबर जब उनके पैतृक आवास पर पहुंची तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बच्चू लाल के निधन से जौनपुर का मीडिया जगत भी शोकाकुल हैं।