Posts

Showing posts from August 11, 2024

पूर्वांचल युवा महोत्सव कमेटी की हुई आवश्यक बैठक

Image
जौनपुर। रविवार को नगर के एक रेस्टोरेंट पर पूर्वांचल युवा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष डॉ  दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई । पिछले साल से शुरू किया गया पूर्वांचल युवा महोत्सव के  दूसरे वर्ष महोत्सव के आयोजन की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर  काफी संख्या में आए हुए विशिष्ट जनों ने अपने-अपने विचार रखें जिसमें संरक्षक के रूप में प्रोफेसर समर बहादुर सिंह  पूर्व प्राचार्य तिलकधारी सिंह महाविद्यालय  ने अपने संबोधन में विशिष्ट जनों का सहयोग लेकर कार्यक्रम को बृहद और भव्य रूप देने के लिए विभिन्न स्तरों की कमेटी  बनाने कि सलाह दी  इसी कड़ी में प्रोफेसर मनोज मिश्रा पूर्वांचल विश्वविद्यालय, तिलकधारी महाविद्यालय के बीएड विभाग के डीन  डॉ अजय दुबे ने अपने विचार रखें तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय से डॉक्टर मनोज पांडे तथा मडियाहू पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुरेश पाठक।  संरक्षक अशोक दुबे समाजसेविका अंजू पाठक  गायक रविंद्र सिंह ज्योति समाजसेवी रंजना शुक्ला सनबीम की प्राचार्या वंदना उपाध्याय  उपेंद्र  पंकज सिन्हा  श्रवण पांडे दुर्गा राय  संजय दुबे   आदि लोगों ने

बदमाशो का दुस्साहस दरोगा का रिवाल्वर छीन कर पुलिस टीम पर हमला, पुलिस की गोली से दोनो बदमाश घायल

Image
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के दिलबगरा पहाड़ी के पास रविवार की दोपहर नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ले जा रही पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई। इसका फायदा उठाते हुए दोनों बदमाशों ने दरोगा की सर्विस रिवाल्वर छीनकर उन पर ही फायर झोंक दिया और भागने लगे। हालांकि जवाबी फायर में पुलिस ने दोनों को घायल कर दिया। बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। नौगढ़ के गहिला बाबा मंदिर के पास शुक्रवार को तीन आरोपियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों को रविवार को कोर्ट के समक्ष पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। इस बीच दिलबगरा पहाड़ी के पास पुलिस का वाहन पंचर हो गया।  मौके का फायदा उठाकर दोनों आरोपी भागने की फिराक में दरोगा का ही सर्विस रिवाल्वर छीनकर फायर झोंक दिया। जिस पर पुलिस टीम ने पलटवार करते हुए फायरिंग की। इस दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए। जिन्हें नौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों अभियुक्तों को लेकर पैर में गोली लगी है।

न्यायालय परिसर से फरार मुजरिम को 72 घन्टे बाद तक पुलिस भले गिरफ्तार नहीं कर सकी,लेकिन मास्टर माइंड को पकड़कर भेज दिया जेल

Image
जौनपुर। जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित दीवानी न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए हत्याकांड के मुजरिम को पुलिस 72  बाद तक गिरफ्तारी तो दूर की बात है लेकिन उसका पता तक नहीं लगा सकी है लेकिन उसे फरार करने में सहयोग करने के नाम पर उमेश गौंड पुत्र स्व0 करूणापति गौंड निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार जनपद को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध मुअसं 357/24 धारा 19(2),109,308(5),126(2),115(2),35,351(3) बी.एन.एस के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस का आरोप है कि गिरफ्तार अभियुक्त उमेश गौंड हत्यारोपी मुजरिम को भगाने का मास्टर माइण्ड था। यह भी फरार होने की योजना में था लेकिन मुखबिर खास की सूचना पर एसओ सहित पुलिस बल ने दबिश दे कर गिरफ्तार कर लिया है।यह भी अपराधिक प्रवृत्ति का है इसके उपर 068/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना लाइन बाजार में पहले से पंजीकृत है। इस गिरफ्तारी से पुलिस विभाग भले ही खुद को संतुष्ट मान रहा हो लेकिन आम जनमानस के बीच चर्चा है कि आखिर 72 घन्टे बाद तक फरार मुजरिम का सुराग जिले की तेज तर्रार पुलिस क्यों नहीं लगा सकी है।

पीयू के दो स्वयंसेवको का स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में चयन नई दिल्ली के लाल किले में जाएंगे दोनों स्वयं सेवक

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, अभिनव कीर्ति पांडेय विश्वविद्यालय परिसर एवं स्वयंसेविका महक बानो, डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया कालेज, जौनपुर का 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि स्वयंसेवक 2024 के रूप में चुना गया है। दोनों स्वयंसेवक नई दिल्ली के लाल किले की परेड में सहभागिता करेंगे। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने चयनित स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामना दी। कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि "यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है तथा अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।" इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, और यह दर्शाता है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय न केवल शैक्षणिक बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित कर रहा है। डॉ. राज बहादुर यादव ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय से दो स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। इस अवसर पर प्रो. देवराज सिंह, प

शब्बेदारी में जुटे इमाम हुसैन के चाहने वाले,पेश किया आंसुओ का नज़राना

Image
जौनपुर। शीराज-ए-हिंद की गंगा जमुनी तहजीब को अपने दामन में समेटे और हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतिक अंजुमन जाफरिया के तत्वावधान में स्थानीय कल्लू मरहूम के इमामबाड़े में कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में कदीम तरही शब्बेदारी रविवार को सम्पन्न हुई। शब्बेदारी में देश विदेश से आये हुए सोगवारों ने लगातार मातम कर आंसुओं का नजराना इमाम हुसैन को पेश कर फफक-फफक कर रोते रहे। शब्बेदारी में मशहूर अंजुमनों के साथ नगर की विख्यात अंजुमनों ने नौहों व मातम का नज़राना पेश किया ।  शब्बेदारी की मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना नदीम रजा जैदी फैजाबादी ने कहा कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन ने जो कर्बला में शहादत दी है, की आज तक कहीं कोई मिसाल नहीं है। शिया मुसलमानों के जन्म का मकसद ही इमाम हुसैन की शहादत पर आंसू बहाना है, क्योंकि शिया वर्ग के लोग इमाम हुसैन की मां फातिमा जोहरा की तमन्ना है। मजलिस की सोजख्वानी समर रजा वा आरिज़ रजा ने किया। शब्बेदारी की अंतिम तकरीर को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने खिताब करते हुए कहाकि इस्लाम धर्म में एखलाक इंसानिय

लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव आयोजित किया

Image
काकोरी ट्रेन एक्शन के दौरान वीर शहीदो ने अदम्य साहस का परिचय दिया-दिनेश टंडन जौनपुर।लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत शहर के एक  मैरेज लान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया। पदाधिकारियों ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों ने देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  इस मौके पर एरिया लीडर जीएटी डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों व शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है। क्योंकि हमें वीरों के बलिदान से ही आज़ादी मिली है। पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टंडन ने कहा कि कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटनाओं में काकोरी ट्रेन ऐक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। 9 अगस्त 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रांतिकारियों द्वारा की गई यह कार्रवाई ब्रिटिश शासन को झकझोरने वाली थी। वीर शहीदो ने जिस प्रकार अदम्य साहस का परिचय देते

बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश सम्बन्धी सूचना,जानिए काउंसिलिंग कब से शुरू होगी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीपीएड पाठ्यक्रम सत्र 2024-2026 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं प्रथम काउंसिलिग 20 एवं 21 अगस्त 2024 को प्रातः 7:00 बजे से एकलब्य स्टेडियम में सम्पन्न करायी जायेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार उक्त दोनों तिथियों में से किसी एक तिथि को शारीरिक दक्षता परीक्षा / काउंसिलिंग में सम्मिलित हो सकते है। उक्त अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा एवं प्रथम काउंसिलिंग में उपस्थिति होने के लिये दिशा-निर्देश भी विश्वविद्यालय वेबसाईट www.vbspu.ac.in पर उपलब्ध कराया जा रहा है। अतः निर्देशित किया जाता है कि अभ्यर्थी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये आयोजन स्थल पर निर्धारित तिथि व समय पर पर उपस्थित हो। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी, जिन्होंने अद्यतन आवेदन नहीं किया है, ऐसे अभ्यर्थियों हेतु  19 अगस्त 2024 तक विश्वविद्यालय पोर्टल पर ऑनलाईन आवदेन का विकल्प खुला है। जो अभ्यर्थी पात्रता अर्हता परीक्षा वर्ष 2024 के अन्तिम वर्ष या सेमेस्टर में

केशव प्रसाद मौर्य के बयान के खिलाफ दायर जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज

Image
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान को लेकर दायर जनहित याचिका खारिज कर दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘संगठन सरकार से बड़ा है।’ मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने कहा, ‘याचिका में कोई तत्व ही नहीं है। व्यक्तिगत तौर पर पार्टी फोरम में दिए गए बयान के कोई मायने नहीं है।’ कोर्ट ने कहा कि यह बयान पार्टी फोरम पर है, संवैधानिक पद पर रहते हुए सरकार के फोरम पर नहीं है। केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री होने के साथ साथ पार्टी के सदस्य भी हैं। उप मुख्यमंत्री होने से पार्टी से संबंध खत्म नहीं हो जाता। इस कारण पार्टी स्तर पर दिए गए बयान को लेकर अखबार में छपी खबरों के आधार पर याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कोई बल नहीं है। इस कारण खारिज की जाती है। हाईकोर्ट में अधिवक्ता मंजेश कुमार यादव ने यह जनहित याचिका दायर की थी। इसमें उप मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज अन्य मुकदमों का भी उल्लेख किया गया था।

जौनपुर में फिर एक दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षको के हुए तबादले, देखे सूची कौन कहां गया

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा ने बीती रात जिले के एक दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षको का तबादला कर दिया है। इस स्थानांतरण में कुछ के कद घटे तो कुछ थानेदारो का रुतबा भी बढ़ा है। स्थानांतरित दारोगाओ को तत्काल प्रभाव से नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। इस स्थानांतरण के पीछे का तर्क कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखना बताया गया है। इस स्थानांतरण में तीन कोतवाली का प्रभार उप निरीक्षक को दिया गया है। देखे सूची 

यूपी के इन सात पीपीएस अधिकारियों के बदले गये कार्यक्षेत्र, जानें इसे कहां पर मिली नयी जिम्मेदारी

Image
डीजीपी मुख्यालय ने शनिवार को सात पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह को गोरखपुर भेजा गया है। जबकि डीजीपी मुख्यालय के चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद में तैनात किया गया है। दरवेश कुमार को सिद्धार्थनगर से गोरखपुर भेजा गया है। गोरखपुर में तैनात नितिन तनेजा को वाराणसी कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) बनाया गया है। मुरादाबाद रेलवे में तैनात देवी दयाल को गोरखपुर में डिप्टी एसपी एलआईयू बनाया गया है। पीटीसी सीतापुर में तैनात अनिल कुमार वर्मा को रेलवे, मुरादाबाद भेजा गया है। पीएसी, गोरखपुर में तैनात संजय सिंह को बस्ती भेजा गया है।

अब जौनपुर में जमीन खरीदना होगा मंहगा 15 फीसदी तक बढ़ सकता है सर्किल रेट, जानिए क्या है रेट बढ़ाने की रिपोर्ट

Image
जौनपुर। अब जिले में जमीन, भवन के खरीदारों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। जिले में 10 से 15 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव दे दिया गया है। हलांकि इसके तहत निर्माण क्षेत्र की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। साथ ही 170 अवार्ड वाले गांव का सर्किल रेट भी नहीं बढ़ाया गया। शहरी क्षेत्र में 66 सेगमेंट व ग्रामीण क्षेत्रों में 51 सेगमेंट में बांट कर सर्किल रेट की बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है। नई दरों की आपत्ति के लिए निस्तारण 12 अगस्त तक का समय रखा गया है। जिले में आवासीय व कृषि दरों में 10 से 12 फीसदी की दरें प्रस्तावित हैं। इसके अलावा शहर की मुख्य सड़कों व ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य चौराहों को चिह्नित करके औसत वृद्धि 15 फीसदी तक की गई है। शहर की मुख्य सड़कों में अंदर से बाहर तक अलग-अलग दरें निर्धारित की गई हैं। इसमें मुख्य रूप से ओलंदगंज, पॉलिटेक्निक, नईगंज, सिविल लाइन, मियांपुर, कालीकुत्ती, लाइन बाजार, कोतवाली, जौनपुर जंक्शन, ईशापुर आदि मार्ग हैं। 170 अवार्ड वाले ऐसे गांव हैं जहां से फोरलेन व अन्य मार्ग निकलते हैं, इसको देखते हुए यहां की सर्किल दरों को