Posts

Showing posts from October 14, 2025

12 वीं की छात्रा मोहिनी बनी एक के लिए थाना थरवई की प्रभारी : सुनी फरियादियों की समस्याएँ

Image
बालिकाओं में हो शिक्षा के प्रति स्किल डेवलपमेंट : इंस्पेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय थरवई / मंगलवार को सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश थीम के तहत मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज स्थित गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कॉलेज भिदिउरा थरवई प्रयागराज की 12 वीं की छात्रा मोहनी पुत्री सुभाष निवासिनी भिदिउरा थरवई प्रयागराज को एक दिन के लिए सांकेतिक थाना प्रभारी व कक्षा 12 की छात्रा राधिका यादव पुत्री रामसूरत बरातर भिदिउरा  प्रयागराज को भी सांकेतिक वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाकर उन्हें थाना थरवई का कार्यभार संभालने का अवसर दिया गया। यह पहल बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है । मोहिनी ने अपने इस विशेष कार्यभार के दौरान थाने की कमान संभाली और जनसुनवाई मे फरियादियों की समस्याएं सुनी और आये हुए मामले का त्वरित एवं न्याय संगत कार्यवाही करने के निर्देश दिये उन्होंने महिला सुरक्षा, शिक्षा और समाज से जुड़े विभिन्...

कुंभकर्णीय नींद से जागा स्वास्थ्य महकमा — अवैध रूप से संचालित मां प्रेमा हॉस्पिटल सील, डॉक्टर फरार

Image
जौनपुर। लापरवाही की गहरी नींद में सोया स्वास्थ्य विभाग आखिरकार उस वक्त जागा जब समाजसेवी जंगबहादुर राठौर ने सोमवार को डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास करते हुए विभाग पर गंभीर आरोप लगाए।   उन्होंने कहा था कि नगर कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद मोहल्ले में मां प्रेमा हॉस्पिटल नाम से एक अवैध अस्पताल चल रहा है, जहां सुनील नामक युवक बिना किसी चिकित्सकीय डिग्री के “डॉक्टर” बनकर इलाज कर रहा है। इतना ही नहीं, राठौर ने यह सनसनीखेज आरोप भी लगाया कि दो वर्ष पूर्व इसी अस्पताल में नाबालिग लड़की से डिलीवरी कराई गई थी और नवजात को वाराणसी में बेच दिया गया था।   मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने एडिशनल सीएमओ डॉ. राजीव यादव के नेतृत्व में जांच टीम गठित की। टीम मंगलवार को जब मां प्रेमा हॉस्पिटल पहुंची तो “कथित डॉक्टर” सुनील कुमार मौके से फरार हो गया। छापेमारी के दौरान टीम ने देखा कि अस्पताल के बंद किए गए वार्ड के मरीजों को पास के एक मकान में छिपाकर रखा गया था, जहां ऑपरेशन के बाद उनका उपचार जारी था। स्वास्थ...

आठ लोगों की हुऐ वारंटी गिरफ्तार |

Image
खुटहन, जौनपुर। क्षेत्र के अलग अलग गांवों से पुलिस ने सोमवार की रात दबिश देकर एनबीडब्ल्यू के आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद उन्हें चलान न्यायालय भेज दिया गया। क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी राम स्वारथ व इनकी पत्नी मुद्रिका। उसरौली गांव के जितेंद्र मिश्रा। खुटहन गांव के दुधई और इनका पुत्र रिंकू‌। ख्वाजापुर रियाज अहमद। भिखारीपुर गांव के दिनेश सिंह व मरहट गांव के विजय गौतम हाजिर न्यायालय नहीं हो रहे थे। इनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू की नोटिस जारी की गई थी। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

चाकू मारकर लाखों का आभूषण लूटने का आरोप

Image
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के धन्नेपुर फायर ब्रिगेड के पास शाहगंज हाइवे किनारे एक घर में घुसकर एक अज्ञात युवक महिला को चाकू मारकर लाखों के गहने लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे अनील पाल के घर में केवल उनकी पत्नी अपने दुधमुहे बच्चे के साथ मौजूद थी। पति अनिल जी एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक हैं। सुबह ही घर से स्कूल चले गये थे। घर में सास राजपति, ससुर राम अकबाल पाल थे। वह भी सुबह अपनी पत्नी को दवा दिलाने अस्पताल चले गये थें घर पर बहू पिंकी के दुधमुहे बच्चे के अलावा कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। राजपति देवी एवं उदयराज ने बताया कि मौका पाकर दिनदहाड़े अज्ञात हमलावर घर में घुस गया। घर में मौजूद महिला पर चाकू से हमला कर दिया जिससे महिला का दाहिना हाथ के पंजे कट गये। महिला डर गई थी। इसके बाद अज्ञात हमलावर महिला के साथ सास—ससुर के गहनों के साथ घर में छोटे बेटे के होने वाली शादी के लिए बनवाए गए गहनों को लूटकर भाग गया। महिला घर बाहर निकलकर शोर मचाया तब स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई तब तक अज्ञात हमलावर फरार हो चुका था। घर में रखे आलमार...

एंटी रोमियो टीम ने नौ बच्चों का स्कूल में कराया नामांकन

Image
जफराबाद।स्थानीय कस्बे के अभिनव प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को महिला थाना प्रभारी मिशन शक्ति फेज 5 के अंर्तगत स्कूल के बच्चो को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। वहीं टीम ने नौ बच्चों का विद्यालय में नया नामांकन  करवाया।  महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न वार्डो से चार लड़कियों और पांच लड़को के माताओं को समझाबुझाकर  नामांकन विद्यालय में कराया गया।उन्हें कॉपी,पेंसिल आदि उपलब्ध कराया। वहीं महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने स्कूल की छात्राओं को भी सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस दौरान प्रधानाध्यापिका छाया सिंह, सुमन,  प्रियंका यादव,भरत लाल, निवेदिता सिंह आदि मौजूद रहे।

पूर्वांचल युवा महोत्सव 2025: संस्कृति, संगीत और सृजन का भव्य संगम 23 से 25 अक्टूबर तक बी.आर.पी. इंटर कॉलेज मैदान में

Image
जौनपुर। पूर्वांचल की मिट्टी की खुशबू, लोक संस्कृति की झंकार और नवयुवाओं की उमंग से सराबोर “पूर्वांचल युवा महोत्सव 2025” इस वर्ष 23 से 25 अक्टूबर तक बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर के विशाल मैदान में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रतिदिन अपरान्ह 1:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक चलेगा, जिसमें कला, संस्कृति, संगीत, नृत्य और प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। पूर्व में यह आयोजन नवदुर्गा मंदिर, विसर्जन घाट पर प्रस्तावित था, परंतु कलाकारों के आग्रह और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए अब इसे बी.आर.पी. इंटर कॉलेज मैदान में भव्य रूप से संपन्न किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में न केवल पूर्वांचल के नवोदित कलाकार, बल्कि प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 7, 8 एवं 9 अक्टूबर को मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय में सम्पन्न ऑडिशन में चयनित कलाकार अब मंच पर अपनी प्रतिभा बिखेरने को उत्साहित हैं। पूर्वांचल युवा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि महोत्सव में सहभागिता के लिए दूर-दराज़ जिलों से कलाकारों के आवेदन निरंतर प्राप्त...

जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में किया आकस्मिक निरीक्षण

Image
 जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को विकासखंड बदलापुर में आयोजित  ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी)  की द्वितीय तिमाही बैठक में आकस्मिक रूप से प्रतिभाग किया। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी बैंक अधिकारियों को  लक्ष्य प्राप्ति के लिए ठोस कदम उठाने  के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, एवं सीसी लिंकेज खातों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों के  शीघ्र निस्तारण  का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आगामी बदलापुर महोत्सव में सभी बैंक अपनी-अपनी सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाएं ताकि आमजन तक योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंच सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से  अच्छादित करने  के निर्देश दिए। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति...

मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

Image
जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को विकासखंड सिरकोनी के ग्राम सुल्तानपुर में  दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान  की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव, सहायक मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, बीसीपीएम सचेंद्र चौहान, संगिनी मीना यादव, एएनएम विनीता देवी और आशा गुंजन देवी मौजूद रहीं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद कर संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने आशा, संगिनी व बीसीपीएम को निर्देश दिया कि कोई भी घर अभियान से वंचित न रहे। सभी घरों में फीवर सर्वे, संभावित मरीजों की जांच तथा लोगों को हाथ धोने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, जल जमाव न होने देने और साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए ताकि संचारी रोग नियंत्रण में अपेक्षित परिणाम मिल सकें। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत जनपद में  1483 रैलियां  शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गईं,  691 स्थानों पर नालियों की सफाई  और  690 स्थानो...

पुलिस ने तमंचे व कारतूस के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

Image
जफराबाद।स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को पुलिस ने एक बदमाश को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।बदमाश को काफी दिनों से पुलिस पकड़ने के लिए लगी हुई थी। मुखबिर से मिली सूचना पर प्रशिक्षु सीओ शुभम वर्मा थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल व चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।वहां पर  पुलिस की टीम ने घेरेबंदी किया।पुलिस की टीम को देखकर एक युवक भागने लगा।पुलिस ने उसे दौड़ा लिया और थोड़ी दूर जाते जाते उसे दबोच लिया।तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शाहरुख पुत्र अब्दुल जब्बार सरायख्वाजा क्षेत्र के जपटापुर गांव का रहने वाला है।इसके ऊपर आधा दर्जन  लूट,छिनैती,आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज है।यह काफी शातिर अपराधी है।इनमें तीन मुकदमे आजमगढ़ जिले में पंजीकृत है।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पहुंची डीएम दरबार

Image
  जौनपुर। ग्रामसभा की भीटा, तालाब खाते की भूमि से अवैध निर्माण/अतिक्रमण हटवाये जाने को लेकर जिलाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत की गयी। शिकायत के अनुसार ग्राम कमालपुर देहाती, परगना मुंगरा, तहसील मछलीशहर की ग्रामसभा की तालाब की जमीन पर हकीम पुत्र हामीम, नूर मुहम्मद पुत्र पीर मुहम्मद सहित उदयराज पासी पुत्र रामनाथ निवासी कमालपुर  द्वारा दबंगई के बल पर अवैध निर्माण/अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्रामवासियों द्वारा मना किये जाने पर अतिक्रमणकर्ता मारपीट करने पर आमादा रहते हैं जिससे व्यापक रोष है। ग्रामसभा की बेशकीमती आराजी प्रयागराज से मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है। उक्त अतिक्रमण के चलते ग्रामसभा की सरकारी सम्पत्ति की क्षति हो रही है जबकि शासन—प्रशासन व न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि ग्रामसभा की भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण न हो। ऐसी दशा में उपरोक्त भूमि से अतिक्रमणकर्ताओं को हटाना अति आवश्यक है। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त परिप्रेक्ष्य में पूर्व में कई पटल पर प्रार्थना पत्र दिया गया था परन्तु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। उक्त...

डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

Image
अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर 14 अक्टूबर, – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने संपूर्ण प्रपत्र के साथ जिलाधिकारी को बताया कि उन्हें अभिलेखों में वर्ष 2021 में मृतक दर्शाते हुए उनकी भूमि वरासत के आधार पर अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज हो गई है। रघुनंदन ने यह भी बताया कि आज पहली बार वह जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या लेकर उपस्थित हुए हैं। जिलाधिकारी ने प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार और लेखपाल को गांव में जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए तथा रघुनंदन जी को आश्वस्त कराया कि आज ही उनकी शिकायत का निस्तारण कर दिया जाएगा। जिसके क्रम में मात्र एक घंटे के अंदर नायब तहसीलदार और लेखपाल के द्वारा गांव में जाकर तस्कीद करते हुए अभिलेख में पुनर्जीवित किया गया। इनको अभी खतौनी प्राप्त नहीं हुई थी। संपूर्ण घटनाक्रम की जांच करने पर अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए इन्हें आज जिलाधिकारी द्वारा खतौनी उपलब्ध करा दी गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संबंध...

नई पीढ़ी को भारतीय ज्ञान, परंपरा के लिए करें प्रेरितः स्वांत रंजन

Image
गुरु में अग्नि का भाव होना चाहिएः प्रो. ओम प्रकाश पांडे पीयू में भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में विश्वविद्यालय एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में  “ भारतीय ज्ञान परंपरा ”  विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध आयामों — शिक्षा ,  विज्ञान ,  संस्कृति और नैतिकता   पर विस्तारपूर्वक विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,  अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख ,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री स्वांत रंजन ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय जी ने अपने विद्यार्थियों को सदैव सत्य ,    ब्रह्मचर्य ,     व्यायाम ,  विद्या ,     आत्मत्याग और देशभक्ति जैसे गुणों की शिक्षा देने की बात की थी। यह गुण भारतीय ज्ञान परंपरा की आत्मा हैं और चरित्र निर्माण के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद  ‘ बि...