सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पहुंची डीएम दरबार


 जौनपुर। ग्रामसभा की भीटा, तालाब खाते की भूमि से अवैध निर्माण/अतिक्रमण हटवाये जाने को लेकर जिलाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत की गयी। शिकायत के अनुसार ग्राम कमालपुर देहाती, परगना मुंगरा, तहसील मछलीशहर की ग्रामसभा की तालाब की जमीन पर हकीम पुत्र हामीम, नूर मुहम्मद पुत्र पीर मुहम्मद सहित उदयराज पासी पुत्र रामनाथ निवासी कमालपुर  द्वारा दबंगई के बल पर अवैध निर्माण/अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्रामवासियों द्वारा मना किये जाने पर अतिक्रमणकर्ता मारपीट करने पर आमादा रहते हैं जिससे व्यापक रोष है। ग्रामसभा की बेशकीमती आराजी प्रयागराज से मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है। उक्त अतिक्रमण के चलते ग्रामसभा की सरकारी सम्पत्ति की क्षति हो रही है जबकि शासन—प्रशासन व न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि ग्रामसभा की भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण न हो। ऐसी दशा में उपरोक्त भूमि से अतिक्रमणकर्ताओं को हटाना अति आवश्यक है। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त परिप्रेक्ष्य में पूर्व में कई पटल पर प्रार्थना पत्र दिया गया था परन्तु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। उक्त प्रकरण की शिकायत उपजिलाधिकारी मछलीशहर को 4 जुलाई 2015 एवं 24 नवम्बर 2015 को दिया गया था जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश का भी उल्लंघन किया गया। इसके बाद समाधान दिवस मछलीशहर एवं थाना मुंगराबादशाहपुर को सूचना देने के पश्चात भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई। उक्त प्रकरण के परिप्रेक्ष्य में उक्त अतिक्रमणकर्ताओं के अवैध निर्माण/अतिक्रमण को ध्वस्त कराते हुये ग्रामसभा की भूमि को सुरक्षित किये जाने के अलावा ग्राम समाज और तालाब की भूमि को खाली कराने का आदेश होना चाहिये। शिकायत करने वाले बनवारी लाल पुत्र राम हरख निवासी कमालपुर देहाती थाना मुंगराबादशाहपुर हैं।

Comments

Popular posts from this blog

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार