मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को विकासखंड सिरकोनी के ग्राम सुल्तानपुर में दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव, सहायक मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, बीसीपीएम सचेंद्र चौहान, संगिनी मीना यादव, एएनएम विनीता देवी और आशा गुंजन देवी मौजूद रहीं।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद कर संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने आशा, संगिनी व बीसीपीएम को निर्देश दिया कि कोई भी घर अभियान से वंचित न रहे। सभी घरों में फीवर सर्वे, संभावित मरीजों की जांच तथा लोगों को हाथ धोने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, जल जमाव न होने देने और साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए ताकि संचारी रोग नियंत्रण में अपेक्षित परिणाम मिल सकें।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत जनपद में 1483 रैलियां शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गईं, 691 स्थानों पर नालियों की सफाई और 690 स्थानों पर झाड़ियों की कटाई की गई। 388 हैंडपंपों की मरम्मत तथा 363 शौचालयों का निर्माण भी हुआ। नगर निकायों द्वारा 5383 नालियों की सफाई व 252 स्थानों पर फॉगिंग कराई गई।

आशा कार्यकर्ताओं ने अब तक 78,879 घरों का सर्वेक्षण किया, जिसमें 146 बुखार के मरीज106 खांसी-जुकाम वाले3 टीबी लक्षण वाले और 8 अति कुपोषित बच्चे मिले, जिनका उपचार कराया जा रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अब तक डेंगू के 65 और मलेरिया के 8 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों व आसपास सफाई रखें, जल जमाव न होने दें और बुखार की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं।

Comments

Popular posts from this blog

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार