12 वीं की छात्रा मोहिनी बनी एक के लिए थाना थरवई की प्रभारी : सुनी फरियादियों की समस्याएँ
बालिकाओं में हो शिक्षा के प्रति स्किल डेवलपमेंट : इंस्पेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय
थरवई / मंगलवार को सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश थीम के तहत मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज स्थित गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कॉलेज भिदिउरा थरवई प्रयागराज की 12 वीं की छात्रा मोहनी पुत्री सुभाष निवासिनी भिदिउरा थरवई प्रयागराज को एक दिन के लिए सांकेतिक थाना प्रभारी व कक्षा 12 की छात्रा राधिका यादव पुत्री रामसूरत बरातर भिदिउरा प्रयागराज को भी सांकेतिक वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाकर उन्हें थाना थरवई का कार्यभार संभालने का अवसर दिया गया। यह पहल बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है । मोहिनी ने अपने इस विशेष कार्यभार के दौरान थाने की कमान संभाली और जनसुनवाई मे फरियादियों की समस्याएं सुनी और आये हुए मामले का त्वरित एवं न्याय संगत कार्यवाही करने के निर्देश दिये उन्होंने महिला सुरक्षा, शिक्षा और समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की जो उनके नेतृत्व, कौशल और जागरूकता को दर्शाता है। इस दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय ने एक दिन के लिए बनाई गई थाना प्रभारी मोहिनी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और उनके साहस की सराहना की। बताया कि बालिकाओं में शिक्षा के प्रति स्किल डेवलपमेंट के उद्देश्य से एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया है। और यह भी बताया कि बालिकाओं में बौद्धिक क्षमता बढ़े और मिशन शक्ति अभियान से बालिकाओं में आत्मनिर्भर और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के लिए एक सराहनीय पहल है। वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक कुमार ने थाने के कार्य प्रणाली को लेकर एक दिन के लिए बनाई गई थाना प्रभारी मोहिनी को थाने से संबंधित सभी प्रकार के रजिस्टर जिसमें अपराध रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, निरोधात्मक रजिस्टर, एफआईआर रजिस्टर, संज्ञेय रजिस्टर, जनरल डायरी आदि प्रकार के रजिस्टरों के बारे में जानकारी दी। वहीं थानें की कार्य प्रणाली को लेकर भी बताया गया। वही मौके पर उपस्थित रहीं मिशन शक्ति टीम से एस आई रिचा वर्मा द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत साइबर अपराध व अनेक हेल्पलाइन नंबर के बारे मे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। एस आई दिव्या यादव द्वारा थाना स्तर पर आये फरियादियों की समस्याओं को कैसे सुना व पूछ-ताछ की जाती है एवं प्रार्थना पत्र के मामले को समझते हुए निर्देशित करने के तरीके को लेकर भी जानकारी दी। इस मौके पर एस एस आई दीपक कुमार, एस आई अर्जुन सिंह, अमित कुमार चौबे, सोनू कुमार, अरविन्द कुमार व अमित कुमार, मीना कुमारी, सुमित्रा आदि मौजूद रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment